
सुनो सहेलियों! आजकल कम उम्र में ही सफेद बालों की समस्या देखने को मिल रही है। ऐसे में हम लोग तुरंत केमिकल युक्त हेयर डाई का सहारा लेने लगते हैं, लेकिन क्या आप जानती हैं कि यह केमिकल आपकी स्कैल्प को कितना नुकसान पहुंचा सकता है?
अब आपको परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपके लिए घर पर बना ऐसा देसी पाउडर नुस्खा लाए हैं, जिससे आप अपने सफेद बालों को सिर्फ 1 घंटे में नेचुरली काला कर सकती हैं। 3 चीजों से बना यह नुस्खा बालों को कलर देता है और जड़ों को पोषण भी देता है। इस पाउडर को बनाने के तरीके और फायदों के बारे में हमें नेचुरोपैथी फिजिशियन डॉक्टर नवनीत कौर भाटिया (डॉ. क्युर्स होलिस्टिक हेल्थकेयर, फरीदाबाद) बता रही हैं।
कलौंजी, आंवला और भृंगराज तीनों ही जड़ी-बूटियां आयुर्वेद में बालों के लिए अमृत मानी गई हैं। ये सफेद बालों को काला करने और जड़ों को मजबूत करने के लिए विशेष रूप से फायदेमंद होती हैं। अगर इन तीनों चीजों को मिलाकर इस्तेमाल किया जाता है, तो ये मेलेनिन उत्पादन को बढ़ाने और जड़ों को पोषण देने में मदद करती हैं।
यह भी पढ़ें- DIY Hair Dye At Home: सफेद बालों को कहें बाय, घर पर नेचुरल चीजों से बनाएं एक खास हेयर कलर
जब इन तीनों को एक साथ मिलाकर लगाया जाता है, तब ये पावरफुल डाई और टॉनिक की तरह काम करते हैं। भृंगराज और कलौंजी जड़ों को मजबूत करते हैं। आंवला और भृंगराज दोनों मिलकर पिगमेंट के उत्पादन को बढ़ाते हैं। आंवला एंटीऑक्सीडेंट के रूप में काम करता है, जिससे बालों की प्राकृतिक रंगत लंबे समय तक बनी रहती है।
यह भी पढ़ें- Winter Black Hair: 1 महीने में सफेद बालों को काला करने का आसान तरीका, सरसों के तेल में मिलाएं बस ये 2 चीजें
अगर आप भी चाहती हैं कि आपके बाल लंबे समय तक सफेद न हो, तो आज ही इस नुस्खे को आजमाएं और केमिकल वाले डाई से हमेशा के लिए छुटकारा पाएं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock.com
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।
यह विडियो भी देखें