safed baal ko kala kaise karen

1 घंटे में सफेद बाल हो सकते हैं काले, आजमाएं दादी-नानी की Natural Dye

अब केमिकल डाई को कहो 'ना'! डॉक्‍टर नवनीत कौर भाटिया सफेद बालों को सिर्फ 1 घंटे में काला करने का नेचुरल और पावरफुल देसी नुस्खा बता रही हैं। इसका इस्‍तेमाल पहले समय में हमारी दादी-नानी भी किया करती थीं। इसे लगाने से बालों की जड़ों को पोषण भी मिलेगा।  
Editorial
Updated:- 2025-12-11, 20:15 IST

सुनो सहेलियों! आजकल कम उम्र में ही सफेद बालों की समस्या देखने को मिल रही है। ऐसे में हम लोग तुरंत केमिकल युक्त हेयर डाई का सहारा लेने लगते हैं, लेकिन क्या आप जानती हैं कि यह केमिकल आपकी स्कैल्प को कितना नुकसान पहुंचा सकता है?

अब आपको परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपके लिए घर पर बना ऐसा देसी पाउडर नुस्खा लाए हैं, जिससे आप अपने सफेद बालों को सिर्फ 1 घंटे में नेचुरली काला कर सकती हैं। 3 चीजों से बना यह नुस्‍खा बालों को कलर देता है और जड़ों को पोषण भी देता है। इस पाउडर को बनाने के तरीके और फायदों के बारे में हमें नेचुरोपैथी फिजिशियन डॉक्‍टर नवनीत कौर भाटिया (डॉ. क्युर्स होलिस्टिक हेल्थकेयर, फरीदाबाद) बता रही हैं।

नेचुरल हेयर डाई की सामग्री

  • कलौंजी (Nigella Seeds)- 1 चम्मच
  • आंवला पाउडर (Amla Powder)- 1 चम्मच
  • भृंगराज पाउडर (Bhringraj Powder)- 1 चम्मच

premature grey hair treatment at home

नेचुरल हेयर डाई बनाने और लगाने का तरीका

  • सबसे पहले 1 चम्मच कलौंजी को धीमी आंच पर हल्का भूनें।
  • जब यह ठंडा हो जाए, तब इसे बारीक पीसकर पाउडर बनाएं।
  • इस कलौंजी पाउडर में 1 चम्मच आंवला पाउडर और 1 चम्मच भृंगराज पाउडर अच्छी तरह मिलाएं।
  • इस सूखे पाउडर को पानी या चायपत्ती के पानी के साथ मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें।
  • इस पेस्ट को बालों को धोने से 1 घंटा पहले अपने सफेद बालों और जड़ों पर अच्छी तरह लगाएं।
  • 1 घंटे बाद सादे पानी से बालों को धो लें। ध्यान दें कि आपको शैंपू का इस्‍तेमाल नहीं करना है।
  • इस पेस्‍ट का इस्‍तेमाल हफ्ते में दो बार करें।

how to make hair black naturally without dye

कलौंजी, आंवला और भृंगराज बालों को काला कैसे करते हैं?

कलौंजी, आंवला और भृंगराज तीनों ही जड़ी-बूटियां आयुर्वेद में बालों के लिए अमृत मानी गई हैं। ये सफेद बालों को काला करने और जड़ों को मजबूत करने के लिए विशेष रूप से फायदेमंद होती हैं। अगर इन तीनों चीजों को मिलाकर इस्‍तेमाल किया जाता है, तो ये मेलेनिन उत्पादन को बढ़ाने और जड़ों को पोषण देने में मदद करती हैं।

यह भी पढ़ें- DIY Hair Dye At Home: सफेद बालों को कहें बाय, घर पर नेचुरल चीजों से बनाएं एक खास हेयर कलर

आंवला- मेलेनिन बूस्टर

  • आंवला विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट का भंडार है। यह बालों की कोशिकाओं में मेलेनिन (वह पिगमेंट जो बालों को नेचुरल रंग देता है) के उत्पादन को बढ़ाता है।
  • यह स्कैल्प पर होने वाले ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करता है, जो बालों के समय से पहले सफेद होने का मुख्य कारण है।

भृंगराज- केशराज का अद्भुत असर

  • भृंगराज को केशराज (बालों का राजा) कहा जाता है। इसका तेल और पाउडर बालों को नेचुरली गहरा और काला रंग देता है।
  • यह स्कैल्प में ब्‍लड सर्कुलेशन को अच्‍छा करता है, जिससे बालों के रोम को भरपूर पोषण मिलता है। इससे बाल हेल्‍दी होते हैं और नेचुरल रंगत बनी रहती हैं।

Nigella Seeds for black hair

कलौंजी- जड़ों की शक्ति

  • कलौंजी में लिनोलिक एसिड, ओमेगा 3 और ओमेगा 6 फैटी एसिड होते हैं, जो जड़ों को पोषण देते हैं।
  • कलौंजी में मौजूद पोषक तत्व बालों को काला करने वाले पिगमेंट को बनाए रखते हैं, जिससे धीरे-धीरे सफेद बाल काले होने लगते हैं।

जब इन तीनों को एक साथ मिलाकर लगाया जाता है, तब ये पावरफुल डाई और टॉनिक की तरह काम करते हैं। भृंगराज और कलौंजी जड़ों को मजबूत करते हैं। आंवला और भृंगराज दोनों मिलकर पिगमेंट के उत्पादन को बढ़ाते हैं। आंवला एंटीऑक्सीडेंट के रूप में काम करता है, जिससे बालों की प्राकृतिक रंगत लंबे समय तक बनी रहती है।

यह भी पढ़ें- Winter Black Hair: 1 महीने में सफेद बालों को काला करने का आसान तरीका, सरसों के तेल में मिलाएं बस ये 2 चीजें

अगर आप भी चाहती हैं कि आपके बाल लंबे समय तक सफेद न हो, तो आज ही इस नुस्खे को आजमाएं और केमिकल वाले डाई से हमेशा के लिए छुटकारा पाएं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock.com 

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।