
Hair Treatment: बालों संबंधी समस्याओं को कम करने के लिए तरह तरह के हेयर ट्रीटमेंट करवाए जाते हैं। खासतौर पर बालों को स्ट्रेट करने के लिए केराटिन,स्मूथनिंग, रिबॉन्डिंग जैसे ट्रीमेंट होते हैं। केराटिन ट्रीटमेंट काफी पॉपुलर हो रहा है।
यह ट्रीटमेंट काफी महंगा होता है। इसलिए अक्सर महिलाएं इसके लिए बजट तैयार करती हैं, लेकिन कई बार लाख कोशिशों के बावजूद भी यह ट्रीटमेंट भी नहीं करवा पाती हैं। ऐसे में आपको निराश होने की जरूरत नहीं है।
आप इस ट्रीटमेंट को घर पर ही आसानी से कर सकती हैं। इसके लिए आपको किचन में मौजूद चीजों का इस्तेमाल करना होगा। शायद आपको हमारी इस बात पर यकीन न हो, लेकिन यह सच है। आप चावल से लेकर भिंडी तक से केराटिन ट्रीटमेंट कर सकती हैं।

केराटिन बालों में पाए जाने वाला प्रोटीन है। केराटिन ट्रीटमेंट के जरिए घुंघराले बालों को स्ट्रेट किया जाता है, जिससे बाल फ्रिजी भी नहीं होते हैं। यह केमिकल ट्रीटमेंट होता है, जो 6-2 साल तक चलता है। समय के अनुसार इस ट्रीटमेंट की कीमत भी अलग-अलग होती है।

कोरियन महिलाएं स्किन और हेयर केयर के लिए चावल का कई तरीकों से इस्तेमाल करती हैं। चावल में अमीनो एसिड, विटामिन बी और ई, मिनरल और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं। इसलिए चावल और चावल का पानी त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद होता है।
यही, कारण है कि उनके बाल और त्वचा बेहद सुंदर दिखते हैं। अगर आपके पास पार्लर जाकर केराटिन ट्रीटमेंट करवाने का बजट नहीं है, तो आप इसके लिए चावल का इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: केराटिन ट्रीटमेंट के फायदे ही नहीं, होते हैं कुछ नुकसान भी
बालों को सॉफ्ट बनाने से लेकर लंबे बालों के लिए अंडे का इस्तेमाल किया जाता है। अंडा में प्रोटीन पाया जाता है, जो बालों के लिए फायदेमंद होता है। आप अंडे से केराटिन ट्रीटमेंट कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: घर बैठे भिंडी से इस तरह करें केराटिन, बाल हो जाएंगे स्ट्रेट और शाइनी

एलोवेरा जेल बालों के लिए बेहद लाभकारी होता है। इसलिए झड़ने से लेकर बालों की ग्रोथ तक के लिए इस जेल का इस्तेमाल किया जाता है। एलोवेरा जेल से बाल भी सीधे होते हैं। आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर घर पर ही केराटिन ट्रीटमेंट के लिए कर सकती हैं।
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।