शरीर में कुछ अंग ऐसे होते हैं। जहां आप चाहे जितनी सफाई रखो, लेकिन वहां डेड स्किन सेल्स जमा हो ही जाते हैं। जिसकी वजह से वहां की स्किन डार्क होने लगती है। यानि उस जगह की स्किन पर कालापन दिखने लगता है। ऐसी त्वचा देखने में बेहद खराब लगती है। हर लड़की अपनी स्किन के हर हिस्से को साफ रखना चाहती हैं और इसके लिए वो बाजार से महंगे प्रोडक्ट्स लाकर उनका सहारा लेती हैं, परंतु इनसे कुछ समय के लिए स्किन सही तो हो जाती है, लेकिन कुछ समय बाद फिर खराब होने लगती है। ऐसे में हमें घरेलू उपाय का सहारा लेना पड़ता है। ताकि स्किन पर किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट भी न हो और पैसा भी ज्यादा बर्बाद होने से बच जाए।
अक्सर आपने देखा होगा लोगों के फेस, हाथ पैर तो सब एकदम साफ रहते हैं, लेकिन उनकी कोहनी की त्वचा काली होती है। जिसके चलते पूरा लुक ही खराब हो जाता है। किसी भी ऑउटफिट को कैरी करने के बाद अगर हाथों का रंग गोरा और कोहनी ( Elbows) पर कालापन नजर आता है, तो देखने में बड़ा ही अजीब लगता है। हम लोग वेसे तो जितनी फेस और हाथ-पैरों केयर करते हैं उतनी कोहनी की स्किन की नही कर पाते हैं। जिसकी वजह से वहां की स्किन डार्क होने लगती है। यदि आपकी भी कोहनी की त्वचा पर डार्कनेस है और आपको उसको लेकर शर्मिंदगी महसूस होती है, तो आज हम आपके लिए इस आर्टिकल में 3 ऐसे प्रभावशाली घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं। जिनको फॉलो करके आप कोहनी की डार्क स्किन को साफ कर सकती हैं। ये घरेलू नुस्खे ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी ने हमारे साथ शेयर किए हैं।
इन 3 घरेलू नुस्खों से साफ करें काली कोहनी (How to remove elbows dark skin)
पहला नुस्खा
आवश्यक सामग्री
- 1 चम्मच चीनी
- 1 चम्मच सफेद तिल
- 2 विटामिन-ई कैप्सूल
बनाने का तरीका
- एक कटोरी में आपको चीनी लेनी है।
- अब आप सफेद तिल को थोड़ी देर पानी में भिगोकर पीस लें।
- इस पेस्ट को चीनी में डालकर मिक्स करें।
- अब आपको इस मिश्रण में विटामिन-ई के कैप्सूल मिक्स करने हैं।
- सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स करके कोहनी की स्किन पर लगाएं।
- अच्छी तरह सूख जाने के बाद कॉटन से पोंछ लें या फिर वॉश कर लें।
दूसरा नुस्खा
आवश्यक सामग्री
- 1 चम्मच नीम का तेल
- 2 चम्मच नारियल का तेल
- 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी का पाउडर
ये भी पढ़ें: Multani Mitti Hair Mask: इन 3 चीजों के साथ मिलाकर लगाएं मुल्तानी मिट्टी, बाल हो सकते हैं लंबे और चमकदार
बनाने का तरीका
- इसके लिए आपको सबसे पहले एक कटोरी में मुल्तानी मिट्टी का पाउडर लेना है।
- अब इसमें आपको नीम का तेल डालकर मिक्स करना है।
- इसके बाद नारियल का तेल डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
- अब इस पेस्ट को अपनी कोहनी पर अप्लाई करें।
- कुछ देर बार इसे हटा दें और किसी क्रीम से मालिश करें।
तीसरा नुस्खा
आवश्यक सामग्री
- 2 चम्मच कॉफी पाउडर
- 1 आलू का रस
- 2 चम्मच एलोवेरा जेल
ये भी पढ़ें: कोहनी का कालापन होगा साफ अगर ट्राई करेंगी ये होम रेमेडीज, इस तरह करें इस्तेमाल
बनाने का तरीका
- सबसे पहले आपको एक आलू को छीलकर धोकर उसको मिक्सर जार में डालकर पीस लेना है।
- अब के पतले कपड़े में इसका गूदा डालकर निचोड़ लें।
- एक बाउल में कॉफी पाउडर लें और उसमें यह रस मिला दें।
- इसके बाद एलोवेरा जेल डालकर मिक्स करें।
- सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स करके एक पेस्ट बना लें।
- अब इसे कोहनी की डार्क स्किन पर लगाएं।
- सूख जाने के बाद इसे हटाकर पानी से वॉश कर लें और फिर एलोवेरा जेल लगा लें।
- इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik/Shutterstock/herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों