मुल्तानी मिट्टी के साथ मिला लें ये चीजें, झुर्रियों से मिलेगा छुटकारा

अगर आप भी चेहरे पर होने वाले पिंपल्स, रैसेज और झुर्रियों से छुटकारा पाना चाहती हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, आप एक्सपर्ट के बताएं इस नुस्खे को आजमाकर अपने चेहरे को चमका सकती हैं और इन परेशानियों से निजात पा सकती हैं।
image

चेहरे को खूबसूरत बनाना हर लड़की की इच्छा होती है. कुछ लड़कियां तो चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए ना जाने कितने में के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती है लेकिन फिर भी उन्हें कुछ आसान नहीं देख पता है ऐसे में अगर आप भी लाख कोशिश करने के बाद भी परेशान हैं, तो ये ही खबर आपके लिए है आज हम आपको एक्सपर्ट के बताएं ऐसे नुस्खे को बताएंगे जिसे फॉलो कर आप अपने चेहरे को चमका सकती हैं साथ ही पिंपल्स और रैशेज जैसी परेशानियों से बच सकती हैं.

मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल

multani mitti for skin

चेहरे को बेदाग बनाने के लिए कुछ लड़कियां मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करती है, लेकिन इस्तेमाल करते वक्त उन्हें कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए. ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी ने बताया कि अगर आप मुल्तानी मिट्टी में कुछ इंग्रीडिएंट और शामिल कर लेती हैं, तो इससे आपके चेहरे पर होने वाली दिक्कत आसानी से कम होगी और चेहरा भी ग्लो करने लगेगा. यही नहीं हर कोई आपके चेहरे की खूबसूरती की तारीफ तारीफ करने लगेगा।

मुल्तानी मिट्टी से मिलेगी चेहरे को ठंडक

यही नहीं अगर आप मुल्तानी मिट्टी में बताई गई कुछ घरेलू सामग्री को मिलती हैं, तो इससे आपका चेहरा चमक उठेगा। साथ ही आपकी दोस्त भी आपके इस चमकदार चेहरे का राज पूछने आपके पास जरूर आएंगी. ऐसे में आपमुल्तानी मिट्टी के साथ हल्दी को मिलाकर अपने चेहरे पर लगा सकती हैं। इससे न सिर्फ आपके चेहरे पर होने वाली परेशानिया दूर होगी बल्कि आपके चेहरे को ठंडक भी मिलेगी और इससे आप बहुत अच्छा और फ्रेश महसूस करेंगी। आइए जानते है और चीजों के बारें में जिनको मुल्तानी मिट्टी में मिलाकर आप अपने चेहरे पर लगा सकती हैं।

मुल्तानी मिट्टी के साथ मिलाएं ये चीज

mitti

चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए आप साधारणमुल्तानी मिट्टी के बदले इसमें कुछ ख़ास चीजे शामिल कर सकती हैं, इसके लिए एक बाउल में मुल्तानी मिट्टी लें, फिर इसमें थोड़ा दूध और थोड़ा गुलाब जल मिलाकर इसका अच्छी तरह पेस्ट बना लें, ध्यान रहे गुलाब जल और दूध की मात्रा बराबर और थोड़ी थोड़ी होना चाहिए।

अब आप इस पेस्ट को कम से कम 15 से 20 मिनट तक अपने चेहरे पर लगाकर रखें। जब समय पूरा हो जाए और यह पेस्ट अच्छी तरह से सुख जाए, तब साफ पानी से अपने चेहरे को धो लें और साफ कर चेहरे पर मॉइस्चराइजर या फेस जेल लगा लें. ऐसा आप एक हफ्ते में 2 बार कर सकती हैं. यही नहीं इसके इस्तेमाल से आपको कुछ ही हफ्तों में चेहरे पर आराम देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें:Multani Mitti: सर्दियों में ऑयली स्किन के लिए इन 2 तरीकों से इस्तेमाल करें मुल्तानी मिट्टी, चेहरा नजर आएगा साफ-सुथरा

नोट: किसी भी घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें, क्योंकि हर किसी की स्किन का टाइप अलग अलग होता है, ऐसे में कुछ की स्किन पर रिएक्शन हो सकता है.

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP