लगभग हर लड़की और महिला को हिना खान की बेदाग त्वचा देखकर ईर्ष्या होती है और वह उनकी तरह जवां और निखरी त्वचा पाना चाहती है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि जब भी हिना खान ऑफ ड्यूटी होती हैं तो वह अपने चेहरे को मेकअप फ्री रखना पसंद करती हैं। हिना खान अपने सोशल मीडिया पर अपनी मेकअप-फ्री फोटोज शेयर करने से कतराती नहीं हैं और हो भी क्यों नहीं! हिना के पास इतनी खूबसूरत और बेदाग त्वचा जो है, जिसकी हम सभी कामना करते हैं। अगर आप भी ऐसी ही महिलाओं में से एक हैंं जो अपनी फेवरेट एक्ट्रेस हिना खान की तरह त्वचा पाना चाहती हैं और उनकी ग्लोइंग स्किन का सीक्रेट जानने की तलाश में हैं तो हमारे पास आपके लिए एक जवाब है। आज हम आपके साथ उनका ब्यूटी सीक्रेट शेयर करने जा रहे हैं जो उन्होंने खुद इंस्टाग्राम के माध्यम से अपने फैन्स के साथ शेयर किया था।
जी हां हिना खान की त्वचा पर ग्लो है। अगर आप सोशल मीडिया पर उनको फॉलो करती हैं तो आप इस बात को अच्छी तरह से जानती होगींं कि वह अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर मेकअप फ्री फोटोज पोस्ट करती हैंं। फिर भी उनके चेहरे पर एक नेचुरल ग्लो होता है। मुझे यकीन है कि मेरी तरह आप सभी जानना चाहती हैं कि उनकी नेचुरल ब्यूटी का क्या सीक्रेट है? कोरोना वायरस में लंबे समय तक घर पर रहने के दौरान हिना खान ने खुद की देखभाल बहुत अच्छे से की है और अपने ब्यूटी सीक्रेट्स को अपने फैन्स के साथ शेयर किया। मैं समय-समय पर आपके लिए उन सभी घरेलू नुस्खों को लाती रहती हूं जो वह अपने फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं और मैं कुछ दिनों पहले उनके द्वारा शेयर किया गया एक अन्य ब्यूटी हैक के साथ वापस आ गई हूं।
हिना खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से खुद का एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्हें एलोवेरा आइस क्यूब्स का इस्तेमाल करते हुए देखा जा सकता है। इन क्यूब्स को अपने चेहरे पर लगाते हुए, उन्होंने कहा कि ''वह इनका इस्तेमाल करती हैंं क्योंकि उनके पोर्स खुले हैं। हममें से बहुत सी महिलाएं ओपन पोर्स की इस समस्या से पीड़ित हैं। जब इन पोर्स के अंदर धूल और गंदगी जमा होने लगती है तो हमारा चेहरा डल लगने लगता है। हमारी त्वचा को टाइट और खूबसूरत बनाने के लिए इन पोर्स को टाइट करना बेहद जरूरी होता है।''
इसे जरूर पढ़ें: जानें टीवी एक्ट्रेस हिना खान के अच्छे घने बालों का राज
इसे जरूर पढ़ें:हिना खान का स्टाइल ही नहीं मेकअप भी होता है खास, देखें उनके यह आई मेकअप
हिना खान अपनी त्वचा की देखभाल के लिए नेचुरल चीजों को अपनाना पसंद करती हैं। ये एलोवेरा क्यूब्स आपकी विभिन्न त्वचा की समस्याओं का इलाज करने का एक आसान तरीका है। इसका इस्तेमाल करके आप भी जरूर देखें। एलोवेरा पूरी तरह से प्राकृतिक है और इसका आपकी त्वचा पर इसके कोई साइड इफेक्ट्स नहीं है। हमारे साथ फेसबुक के माध्यम से अपने रिजल्ट शेयर करना न भूलें। सेलिब्रिटी ब्यूटी सीक्रेट्स से जुड़े और आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
Image Credit: Freepik.com & Instagram.com
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।