क्या आपके भी बाल टूटने और झड़ने लगे हैं, जिनकी वजह से बालों की ग्रोथ रुक गई है? लंबे बालों की ख्वाहिश रखना आसान है, लेकिन पाना मुश्किल? अगर आप बालों में सही चीजों का इस्तेमाल करें, तो आपके बाल बढ़ सकते हैं। लंबे बालों के लिए हमेशा से ही तेल को फायदेमंद माना गया है। दादी-नानी भी यही सलाह देती हैं कि बालों में हमेशा तेल लगाना चाहिए। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि बालों की ग्रोथ के लिए कौन-से तेल हो सकते हैं लाभकारी।
बालों के लिए एसेंशियल ऑयल भी फायदेमंद होते हैं। अगर आप लंबे बालों की ख्वाहिश रखती हैं, तो बालों में रोजमेरी ऑयल का उपयोग करें।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: बालों की ग्रोथ के लिए इन टिप्स को करें फॉलो
बालों में शुद्ध नारियल का तेल लगाने से यह काले होते हैं। साथ ही, बालों की ग्रोथ भी होती है। लंबे बालों के लिए आपको हॉट ऑयल थेरेपी लेनी चाहिए। हल्की मसाज के साथ बालों में तेल लगाने से हेयर फॉसिल्स तक ब्लड सर्कुलेट होता है। फिंगरटिप की मदद से बाल और स्कैल्प में अच्छे से तेल लगा लें। अब एक तौलिया को गर्म पानी में भिगो लें। तौलिया को बालों में लपेटकर करीब 5 मिनट तक रखें। इस प्रक्रिया को 3-4 बार दोहराएं। ऐसा करने से बाल और स्कैल्प में तेल अच्छे से अब्जॉर्ब हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें: इस चमत्कारी नुस्खे के प्रयोग से लंबे हो सकते हैं आपके बाल
ऑलिव ऑयल स्किन और बाल दोनों के लिए फायदेमंद है। इस तेल में भरपूर मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट और विटामिन पाए जाते हैं, जो बालों की ग्रोथ में मदद करते हैं। साथ ही, हेयर डैमेज होने से भी बचाता है। बालों में जैतून के तेल के उपयोग से शाइन भी आती है। यह बालों को नरिश करने का भी काम करता है, जिससे बाल टूटते और झड़ते नहीं हैं। हफ्ते में दो बार, नहाने से पहले बालों में ऑलिव ऑयल का उपयोग करने से कुछ ही महीनों में असर देखने को मिलेगा।
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit:Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।