क्या आपकी भी ख्वाहिश है कि आपके बाल कमर तक लंबे हो जाएं? लंबे बाल देखने में बेहद सुंदर लगते हैं। इनमें हेयरस्टाइल भी अच्छे से बन जाता है, लेकिन आजकल की इस खराब लाइफस्टाइल के कारण बाल जरूरत से ज्यादा झड़ने लगते हैं। बालों की ग्रोथ नहीं होती है। बाजार में लंबे बालों के लिए तेल से लेकर शैंपू तक मौजूद हैं, लेकिन ये सभी चीजें कम असरदार होती हैं। साथ ही, बालों को फायदा कम नुकसान ज्यादा पहुंचाती है।
लंबे बालों के लिए आप कुछ घरेलू नुस्खे भी आजमा सकती हैं। किचन में कई ऐसी चीजें होती हैं, जिनका उपयोग बालों पर किया जा सकता है। इस विषय पर हमने शहनाज हुसैन से जानें बालों की ग्रोथ के क्या करना चाहिए। साथ ही, बालों की देखभाल कैसे करें।
बालों की ग्रोथ के लिए करी पत्ते का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यह घरेलू उपाय दक्षिण भारत में ज्यादा प्रसिद्ध है। मुट्ठी भर करी पत्ते को अच्छे से धो लें। अब मिक्सी में थोड़े से पानी के साथ मुट्ठी भर करी पत्ता डालकर अच्छे से ब्लेंड करें। अब इसमें 2-3 चम्मच एलोवेरा जेल मिला लें। इस पेस्ट को बालों की जड़ और लंबाई में लगाएं। बालों में करी पत्ते के पेस्ट के उपयोग से टेक्सचर में भी सुधार होगा।
नारियल के तेल में कुछ करी पत्ते डालकर अच्छे से उबाल लें। तेल को तब तक उबालें, जब तक कि यह काला न हो जाए। अब तेल को ठंडा होने के लिए रख दें। इस तेल को स्कैल्प पर लगा लें। करीब 1 घंटे के बाद बाल धो लें।
लंबे बालों के लिए तेल बेहद फायदेमंद होता है। जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल त्वचा और बाल, दोनों पर किया जाता है। जोजोबा ऑयल में रोजमेरी ऑयल की कुछ बूंदें मिला लें। इस तेल से बालों और स्कैप्ल को अच्छे से मसाज करें। करीब 10-15 मिनट बाद हेयर वॉश कर लें। इसके अलावा, आप रोजमेरी ऑयल को शैंपू या कंडीशनर में मिलाकर भी बालों में लगा सकती हैं। हफ्ते में 2-3 बार इस तरह से जोजोबा ऑयल का उपयोग करमे से बालों की ग्रोथ होने लगेगी। (लंबे बालों के लिए नुस्खा)
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: इस चमत्कारी नुस्खे के प्रयोग से लंबे हो सकते हैं आपके बाल
नारियल से तेल से लेकर दूध तक बनाया जाता है। तेल और दूध दोनों का उपयोग खाने से लेकर बालों को हेल्दी बनाने के लिए किया जाता है। अगर आप लंबे बाल पाना चाहती हैं, तो नारियल का दूध फायदेमंद हो सकता है। बालों में दूध लगाने के लिए स्प्रे बोतल का इस्तेमाल करें। इसके लिए रात में बालों पर नारियल का दूध लगा लें। अगली सुबह शैंपू से बाल धो लें। इस दूध के उपयोग से बाल लंबे होने लगेंगे। साथ ही, यह रूखे बालों को मुलायम भी बनाता है।
इसे भी पढ़ें: बिना किसी झंझट के बाल हो जाएंगे लंबे, करें ये काम
अंडा सेहत के साथ-साथ बालों के लिए फायदेमंद होता है। अंडे में बायोटिन पाया जाता है। यह तत्व बालों की ग्रोथ में मदद करता है। इसके अलावा, अंडे में प्रोटीन भी पाया जाता है, जो बालों के विकास के साथ-साथ इन्हें मजबूत बनाने का काम भी करता है।
एक अंडा को फोड़ लें। अब इसमें 2 बड़े चम्मच तिल का तेल मिक्स कर लें। अब अंडे और तेल को अच्छे से फेंट लें। अब अंडे को बालों में लगाएं और 10 मिनट के लिए गर्म तौलिये से बालों को लपेट लें।
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।