herzindagi
anushka sharma hair tips for winter main

बालों में है रुसी तो लगाएं ये तेल, कुछ ही दिनों में हो जाएंगे बाल झड़ना बंद

अगर ठंड में बालों में रुसी की समस्या होती है और बाल झड़ने लगते हैं तो मार्केट प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने के बजाय ये घरेलू तेल का इस्तेमाल करें। इससे कुछ ही दिनों में रुसी खत्म हो जाएगी।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-06-14, 17:39 IST

कुछ सालों पहले तक मेरे बालों में खूब रुसी होते थे। हालत ये थी कि ठंड बाद में शुरू होती थी, बालों में रुसी पहले हो जाती थी। इन रुसी के कारण बाल इतने ज्यादा उलझे हुए और खराब हो जाते हैं कि बाल झड़ने लगते हैँ। मेरे तो बाल झाड़ू जैसे रुखे हो जाते थे और झड़ते भी खूब थे। ऐसे में ना जाने मैंने उस समय क्या-क्या उपाय नहीं अपनाए। लेकिन परिणाम तो वही, जस के तस। विंटर तक बाल झाड़ू बने रहते थे। कहां पूरी दुनिया विंटर में बालों को खोलकर खूब स्टाइल में रहती हैं। और मुझे हमेशा बालों में तेल लगाकर रहना पड़ता था। कॉलेज में भी यही हाल था। फिर मैं दिल्ली आई। यहां हमेशा बालों का जूड़ा बनाकर रहती थी। तब मेरी बहन मुझे पार्लर ले गई और वहां एक हेयरकट दिलाया। वहीं मौजूद ब्यूटी एक्सपर्ट आमना वहाब ने मुझे एक तेल इस्तेमाल करने को कहा। उन्होंने कहा कि एक बार किसी डर्मेटोलॉजिस्ट से मिल लेना। लेकिन साथ में उस ने उस तेल को भी इस्तेमाल करने को कहा। 

आज मेरे बाल अच्छे हैं और इनमें रुसी की समस्या भी नहीं होती है। तो अगर आपके बालों में भी रुसी की समस्या होती है और ठंड में ये खूब झड़ते हैं तो इस घरेलू तेल का इस्तेमाल करें। इससे बालों में रुसी की समस्या कुछ ही दिनों में ठीक हो जाएगी और बाल झड़ेंगे भी नहीं। साथ ही स्किन स्पेशलिस्ट डॉ. ए. के. कंवर से इस आर्टिकल में जान लें कि बालों में रुसी होती क्यों है?

Read: अगर करना है फैशन में कुछ नया ट्राय तो ईशा गुप्ता से लें ब्यूटी टिप्स और दिखें sexy

बालों में रुसी होने के कारण 

सर्दियों में रुसी होने को लोग काफी आम समस्या मानते हैं। अमूमन रुसी सूखेपन और रूखेपन की वजह से होती है जो कि ठंड में होती ही है। जबकि हमेशा रुसी इसी कारण से हो, ऐसा जरूरी नहीं। रूसी बहुत से कारणों से होते हैं। डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. ए. के. कंवर कहते हैं कि "रुसी कई बार बेक्टीरियल इंफेक्शन के कारण भी होते हैं। सिर की त्वचा में डेड सेल्स होते हैं जिनके कारण ही ये इंफेक्शन होता है। कई बार ये समस्या कान, नाक, चेहरे, पेट, पीठ पर भी होती है।

यह विडियो भी देखें

 dandruff treatment in winter inside

डॉ. कंवर कहते हैं कि "कई बार रुसी आपके शरीर में इम्युनिटी सिस्टम के कमजोर होने की भी निशानी होती है। दरअसल यदि आपके सिर में खुश्की, रूखापन और खुजली हो तो इसका मतलब है कि आपके शरीर में मौजूद इम्यूनिटी सिस्टम ठीक तरह से काम नहीं कर रही है। कई बार रुसी एग्जिमा रोग की भी निशानी होते हैं। क्योंकि इस बीमारी में त्वचा सूख जाती है। इसी से कई बार बालों में रूखापन और रूसी होती है।"

बेहतर है घर के नुस्खे

डॉ. कंवर कहते हैं कि "रुसी ठीक करने के लिए कई बार लोग महंगे से महंगे शेम्पू का इस्तेमाल करते हैं। जिससे कुछ फायदा नहीं होता। कई बार तो उल्टे परिणाम देखने को मिल जाते हैं। इसलिए बेहतर होगा कि रुसी से बचने के लिए घरेलू नुस्खों का ही इस्तेमाल करें। नारियल तेल और करी पत्ता बेस्ट उपाय है।"

तेल तैयार करने की जरूरी सामग्री 

 dandruff hair problem winter inside

इस तरह से तैयार करें ये तेल 

  • एक कटोरी लें। कटोरी अगर लोहे की होगी तो ज्यादा अच्छा रहेगा। 
  • अब इसमें करी पत्ता और पीसा हुआ कपूर डालेँ।
  • फिर इसे आंच पर चढ़ा दें। दो से तीन मिनट के लिए तेल को गर्म होने दें। 
  • फिर इसे आंच पर से उतार कर ठंडा होने दें। 
  • अब इसमें नींबू का रस डालें। अब इसे तेल को आप अपने बालों में लगाएं। 
  • इससे रुसी की समस्या नहीं होगी और बाल झड़ेंगे भी नहीं।

Read more: अगर मेकअप रखना है न्यूड तो डार्क लिप्स से दिखें बोल्ड

 

ये टिप्स आजमाएं

  • ठंड में लोग पानी पीना कम कर देते हैं। जिसके कारण शरीर में पानी की कमी हो जाती है। इस कारण भी बालों में रुसी पड़ जाती है क्योंकि स्किन में नमी की कमी हो जाती है। 
  • ठंड में लोग बाहर का चटपटा खाना खाना शुरू कर देते हैं। इससे शरीर को उचित पोषण नहीं मिलता। ऐसे में ठंड में तीखे और चटपटे आहार का सेवन ना करें। 
  • कई बार रुसी महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से भी होते हैं। ठंड में हल्के-फुल्के बाल रुखे हर किसी के होते हैं। इसलिए ज्यादा चिंता ना करें। खासकर तो कॉस्मेटिक क्रीम का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें। इस के साइड इफेक्ट होने से बाल खराब हो जाते हैं और बाल झड़ने लगते हैं। 

 

 

तो ठंड में इन चीजों का ख्याल रखें और अपने बालों को ठंड में झड़ने ना दें। 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।