herzindagi
bollywood actresses dark lips article image

अगर मेकअप रखना है न्यूड तो डार्क लिप्स से दिखें बोल्ड

अगर ऑफिस करने के बाद पार्टी में जाने के लिए मेकअप करने का मन नहीं कर रहा है तो लिप्स को रखें डार्क और दिखें बोल्ड।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2017-11-21, 16:10 IST

मैं दे महीने तक बिल्कुल भी मेकअप नहीं करती थी। मतलब बिल्कुल टॉमबॉय टाइप की थी। टॉमबॉय नहीं... टॉमबॉय टाइप की। एक दिन एख इवेंट में जाना था। लेकिन पहनी थी ढीली-ढाली टीशर्ट और चप्पल। बाल बिखरे हुए थे। अब ऐसे में इवेंट कैसे अटेंड करने जाऊं?
तो मेरी एक कलीग अनु ने मुझे पहले शांति से बैठने के लिए कहा। फिर खूब डांटा और उसके बाद बोला कि सबसे पहले चेहरा साफ कर। चेहरा धोने के बाद उसने मुरी बिल्कुल डार्क लिपस्टिक लगा दी। पहले तो मैं थोड़ा हिचकिचाई। लेकिन फिर उसने मुझसे कहा। जब कोई मेकअप ना किया हो तो बिना सोचे-समझे डार्क लिपस्टिक लगा लेना। इससे चेहरा डल भी नहीं लगता और बोल्ड लुक भी देता है। उस दिन से जब भी किसी इवेंट में जाना होता है तो मैं हमेशा लिपस्टिक लगा लेती हूं। वैसे भी डार्क लिपस्टिक एवरग्रीन फैशन है जो बॉलीवुड में काफी पुराना है और अभी भी चलता है। श्रीदेवी से लेकर दीपिका पादुकोण तक, हर एक एक्ट्रेस डार्क लिपस्टिक लगाना पसंद करती हैं।

दिखते हैं आकर्षक

रेड और डार्क लिप्स काफी आकर्षक दिखते हैं। इन शेड्स की सबसे अच्छी खासियत ये है कि ये हर सीज़न में चल जाते हैं। फिर भी अगर डार्क लिप्स को कैरी करने से पहले आपको डर लगता है तो इन बॉलिवुड एक्ट्रेस से आप सीख सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपके लिए इन बॉलीवुड एक्ट्रेस की एक पूरी लिस्ट लेकर आएं हैं जो अधिकतर समय डार्क लिप्स कैरी करती हैं। इन इमेजेस की मदद से आप परफ़ेक्ट डार्क लिप्स पा सकती हैं।

 

जैकलिन फर्नांडिज़ के डार्क लिप्स

bollywood actresses dark lips inside image

Image Courtesy : Pinterest

जैकलिन फर्नांडिज़ को एक्सपेरिमेंट करने से डर नहीं लगता। जिस तरहसे इन्होंने अपने मेकअप को न्यूड रखा हुआ है और पूरे कॉन्फीडेंट तरीके से डार्क लिप्स कैरी किए हैं वो हर किसी का दिल चुरा लेंगे। इस तरह के लिप्स पाने के लिए लिपस्टिक के दो-तीन कोट लगाएं। लेकिन डार्क लिपस्टिक लगाने से पहले हमेशा अच्छी कंपनी के लिपस्टिक ही यूज़ करें। क्योंकि डार्क लिपस्टिक जब आप लगाती हैं तो इसका कुछ हिस्सा खाने-पीने के दौरान मुंह के अंदर भी जाता है। तो ऐसे में इन हिस्सों से आपको नुकसान ना हो इसलिए हमेशा अच्छी कंपनिज़ के ही लिपस्टिक लगाएं।

यह विडियो भी देखें

दिशा पटानी के रेड लिप्स

bollywood actresses dark lips article image

Image Courtesy : Pinterest

बॉलीवुड के लिए दिशा गर्ल नेक्स्ट डोर की तरह है लेकिन इनका मेकअप करने का तरीका बिल्कुल और एक्ट्रेसेस की तरह ही है। इनका मेकअप पूरी तरह से परफेक्ट होता है। खासकर दिशा कई बार डार्क बेरी लिप्स में ही दिखती हैं जो उनकी ज्यादातर ड्रेसेस के साथ जंच जाती है। साथ में इनकी प्यारी स्माइल हर किसी का दिल चुरा लेती है।

पत्रलेखा के बोल्ड लिप्स

bollywood actresses dark lips inside image

Image Courtesy : Pinterest

फ़िल्म सिटी लाइट्स की एक्ट्रेस पत्रलेखा की शायद उनकी चर्चा फिल्मों के लिए ना हो लेकिन इनका मेकअप हर किसी का ध्यान खींच लेता है। पत्रलेखा ज्यादा गहरा मेकअप नहीं करतीं। लेकिन हां वो अपने लिप्स को अच्छे से डार्क करती हैं। ये ज्यादातर अपने होंठों को वाइन के गहरे शेड से सजाती हैं जो उन्हें बोल्ड लुक दे देती हैं।

आलिया भट्ट के रेड लिप्स

bollywood actresses dark lips inside image

Image Courtesy : Pinterest

अक्सर आलिया भट्ट गुलाबी या न्यूड लिप्स में ही नज़र आथी हैं। लेकिन इन्होंने क्रिम्सन शेड को भी काफी लाजवाब ढंग से कैरी किया है। एक तो ये ऐसे ही इतनी प्यारी लगती हैं। ऊपर से इनके रेड लिप्स... इसमें वो काफी सुंदर दिख रही हैं।

दीपिका पादुकोण के हॉट लिप्स

bollywood actresses dark lips inside image

Image Courtesy : Pinterest

अंत में हम बात करते हैं बॉलीवुड की सबसे हॉट एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की जिनकी हर एक अदा दूसरों से अलग है। ये ज्यादातर रेड और चैरी कलर की ही लिपस्टिक लगाती हैं। इन रेड लिप्स वे काफी हॉट लगती हैं। 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।