स्वास्थ्य के लिए मुलेठी के लाभ के बारे में आपने कई बार सुना होगा। जी हां, हम उसी मुलेठी की बात कर रहे हैं , जिसका प्रयोग पान में भी किया जाता है। मुलेठी स्वाद और सेहत दोनों के लिए अच्छी होती है, साथ ही यह त्वचा और बालों के लिए भी लाभदायक होती है।
खाासतौर पर बालों के लिए मुलेठी किसी वरदान से कम नहीं है। आप कई तरह से बालों में मुलेठी का प्रयोग कर सकती हैं। यह आपके बालों की ग्रोथ बढ़ाने के साथ-साथ स्कैल्प से जुड़ी समस्याओं को भी दूर करती है।
चलिए आज हम आपको बालों के लिए मुलेठी के लाभ और इस्तेमाल करने के तरीके बताते हैं।
अगर आप बालों की ग्रोथ को लेकर परेशान हैं तो अपको मुलेठी का इस्तेमाल करना चाहिए। दरअसल मुलेठी हेयर फॉल को रोकती है और स्कैल्प को क्लीन करती है। इससे हेयर फॉलिकल्स में अधिक ऑक्सीजन पहुंचती है, जिससे बालों की ग्रोथ पर अच्छा प्रभाव पड़ता है। बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए मुलेठी को इस तरह से बालों में लगाया जा सकता है।
सामग्री
विधि
इसे जरूर पढ़ें: केवल 7 स्टेप्स में ‘मिल्क हेयर मास्क’ से करें बालों की स्ट्रेटनिंग
मुलेठी एंटीबैक्टीरियल होती है। अगर आपके बालों में डैंड्रफ है तो मुलेठी का इस्तेमाल करने से आपको बहुत फायदा मिलेगा। यह एंटीइंफ्लेमेटरी भी होती है, इससे यदि आपके स्कैल्प पर चोट या सूजन है तो वह भी ठीक हो जाती है। डैंड्रफ की समस्या को दूर करने के लिए आप इस तरह से बालों में मुलेठी लगा सकती हैं-
इसे जरूर पढ़ें: DIY: लंबे-घने बालों के लिए घर पर तैयार खास तेल से करें चम्पी
सामग्री
विधि
मुलेठी में विटामिनी-ई की भरपूर मात्रा पाई जाती है। विटामिनी-ई से बालों को नरिशमेंट और हाइड्रेशन मिलता है। वही अगर आप मुलेठी के साथ बालों में दही लगाएंगी तो इस मिश्रण से बालों को अच्छा प्रोटीन ट्रीटमेंट मिल जाएगा। चलिए हम आपको बताते हैं कैसे-
सामग्री
विधि
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें और इसी तरह आसान ब्यूटी हैक्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।