herzindagi
image

बेजान बालों में जान डालने के लिए Karwa Chauth से एक दिन पहले करें 3 स्टेप्‍स में Hair Spa

करवा चौथ के मौके पर हर मह‍िला सबसे खूबसूरत द‍िखना चाहती है। इसके ल‍िए फेश‍ियल, ब्‍लीच से लेकर पेड‍िक्‍योर-मेन‍िक्‍योर तक, न जानें क्‍या-क्‍या करवाती हैं, लेक‍िन कई मह‍िलाएं बालों को इग्‍नोर कर देती हैं। अगर आपके पास समय की कमी है तो आप करवा चौथ से एक द‍िन पहले घर पर ही तीन स्‍टेप्‍स में हेयर स्‍पा कर सकती हैं। इससे आपके बाल भी मजबूत और शाइनी बनेंगे।
Editorial
Updated:- 2025-10-09, 16:12 IST

करवा चौथ का त्योहार हर मह‍िला के ल‍िए बेहद खास होता है। इस द‍िन मह‍िलाएं अपने पत‍ि की लंबी उम्र के ल‍िए निर्जला व्रत रखती हैं। खूबसूरत द‍िखने के ल‍िए वे न जाने क्‍या-क्‍या करती हैं। खूबसूरती स‍िर्फ चेहरे से ही नहीं, बल्‍क‍ि बालों से भी आती है। आप ज‍ितना समय अपने स्‍क‍िन को देती हैं, उतना ही बालों को भी देना जरूरी है।

अगर आप चाहती हैं क‍ि करवा चौथ पर आपके बाल भी परफेक्‍ट लगें तो आप एक दिन पहले घर पर ही ये आसान 3 स्टेप वाला होम हेयर स्पा ट्राई कर सकती ह‍ैं। इससे आपके बाल मुलायम, चमकदार और हेल्दी दिखेंगे। सबसे अच्छी बात तो ये है क‍ि इसमें न किसी महंगे प्रोडक्ट की जरूरत है और न ही पार्लर जाने की। ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट अमरीश कौर ने आसान स्‍टेप्‍स के बारे में जानकारी दी है।

karwa chauth hair spa (1)

स्टेप 1- बालों में ऑयल मसाज करें

सबसे पहले बालों में अच्छी तरह से गुनगुने तेल से मसाज करें। इसके लिए आप नारियल तेल, बादाम तेल या ऑलिव ऑयल में से कोई भी इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर चाहें तो दो तेल मिलाकर भी लगा सकती हैं। सबसे पहले तेल को गुनगुना कर लें। अब अपनी उंगलियों से पूरे सिर पर हल्के हाथों से कम से कम 15 से 20 म‍िनट तक मसाज करें। इससे तेल बालों की जड़ों तक पहुंच जाएंगे। इससे स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और बालों को अंदर से पोषण मिलता है। अगर आपके बाल बहुत ड्राई हैं, तो तेल में एक चम्मच एलोवेरा जेल या थोड़ा दही मिला लें।

इसे भी पढ़ें: केवल 5 स्टेप्स और आप हाे जाएंगी तैयार, घर बैठे बॉडी स्‍पा ट्रीटमेंट लेने के ल‍िए करें ये काम; न‍िखर जाएगी खूबसूरती

स्‍टेप 2- बालों में लगाएं नेचुरल हेयर मास्क

जब आप ऑयल‍िंग कर लें तो इसके बाद हेयर मास्क लगाएं। ये बालों को गहराई से नमी देता है और टूटने से भी बचाता है। अब आप सोच रही होंगी क‍ि हेयर मास्क कैसे बनाएं? इसके ल‍िए आपको दो चम्‍मच दही की जरूरत पड़ेगी। आप 20 म‍िनट के ल‍िए दही को अपने बालों पर लगाएं। दही में मौजूद लैक्टिक एसिड बालों को सॉफ्ट और मजबूत बनाता है। ये मास्क बालों को डैंड्रफ से भी छुटकारा द‍िलाता है।

karwa chauth hair spa (2)

स्‍टेप 3- ठंडे पानी से धोकर ग्रीन टी रिंस करें

हेयर मास्क धोने के बाद आखिरी स्टेप है हेयर रिंस का। एक मग पानी में ग्रीन टी डालें और इससे बाल धो लें। ये स्टेप बालों में नेचुरल शाइन लाता है और स्कैल्प को क्लीन रखता है।

इसे भी पढ़ें: बालों को दें घर पर ही स्पा ट्रीटमेंट! डैंड्रफ के साथ-साथ रूखेपन से भी मिलेगा छुटकारा, बस फॉलो करें ये टिप्स

आप भी इन आसान स्‍टेप्‍स से अपने बालों में नेचुरली शाइन ला सकती हैं। इससे आपका लुक करवा चौथ पर बेस्‍ट रहेगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।