herzindagi
dandruff remedy garlic main

Hair Care Tips: सर्दियों में महंगे कॉस्मेटिक की बजाय लहसुन से डैंड्रफ से छुटकारा पाएं

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्‍या से परेशान हैं तो इसका इलाज महंगे कॉस्‍मेटिक की बजाय घर में मौजूद लहसुन से करें। 
Editorial
Updated:- 2019-12-26, 22:02 IST

डैंड्रफ आज एक आम समस्‍या है, जिससे ज्‍यादातर महिलाएं परेशान रहती हैं। सर्दियों में तो यह समस्‍या और भी ज्‍यादा परेशान करती हैं और मुझे यकीन है कि ज्‍यादातर महिलाएं अपने बालों पर केमिकल युक्‍त प्रोडक्‍ट और शैंपू का इस्‍तेमाल करते-करते थक चुके हैं, क्‍योंकि यह सभी प्रोडक्‍ट सिर्फ अस्थायी राहत देते हैं यानि इन चीजों को इस्‍तेमाल करते रहने से तो डैंड्रफ दूर हो जाता है, लेकिन बंद करने के बाद फिर से समस्‍या होने लगती हैं। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं क्‍योंकि आज हम आपके लिए एक ऐसा उपाय लेकर आए है जो न केवल आपकी डैंड्रफ की समस्‍या को दूर कर देगा बल्कि समस्‍या से हमेशा के लिए छुटकारा भी दिला देगा। और सबसे अच्‍छी बात यह उपाय पूरी तरह से नेचुरल है और इससे आपके बालों पर किसी तरह के कोई साइड इफेक्‍ट भी नहीं होते हैं। आइए जानें कौन सा है ये उपाय और कैसे काम करता है। 

इसे जरूर पढ़ें: बालों की रुसी से छुटकारा पाना का ये आसान घरेलू नुस्खा जानिए

dandruff remedy garlic inside

जी हां हम किचन में मौजूद लहसुन की बात कर रहे हैं। यूं तो लहसुन का इस्‍तेमाल खाने को एक अलग स्वाद देने के लिए इस्‍तेमाल किया जाता है। लेकिन यह आपके खाने के बादीपन को भी दूर करता है। इसके अलावा लहसुन को विभिन्न बीमारियों को ठीक करने के लिए औषधीय गुणों के लिए भी जाना जाता है। पेट की किसी भी समस्‍या को दूर करने के लिए किचन में मौजूद लहसुन को चमत्‍कारी माना जाता है। लेकिन क्‍या आप जानती हैं कि ये बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। खासतौर पर ऐसे महिलाओं के लिए जो डैंड्रफ की समस्‍या से परेशान रहती हैं। आइए जानते हैं कि यह डैंड्रफ दूर करने के लिए लहसुन कैसे हेल्‍प करता है।

डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए सामग्री

  • लहसुन- 6-7
  • शहद- 1 चम्मच

 

डैंड्रफ के लिए लहसुन का इस्‍तेमाल करने का तरीका

  • एक बाउल में लहसुन पीसकर उसका रस निकाल लें। 
  • फिर इसमें शहद मिला लें। 
  • आपका पेस्‍ट तैयार है।
  • इसे स्कैल्प पर लगाएं।  
  • कम से कम 20 मिनट लगाने के बाद इसे शैंपू से धो लें। 
  • ऐसा हफ्ते में 2 बार जरूर करें। 
  • कुछ ही दिनों में आपको फर्क महसूस होने लगेगा।

dandruff remedy garlic inside

डैंड्रफ के लिए लहसुन ही क्‍यों?

यह विडियो भी देखें

लहसुन में एलिसिन नामक एक तत्‍व मौजूद होता है। यह एंटी-फंगल गुण है, जो कवक को दूर करने में हेल्‍प करता है। यह ओलिक एसिड से भी संबंधित है, जो डैंड्रफ का कारण बनता है। इसके अलावा इसमें विटामिन सी भी मौजूद होता है। लहसुन में मौजूद सेलेनियम ब्‍लड सर्कुलेशन बढ़ाता है। अगर आप डैंड्रफ की समस्‍या से परेशान हैं तो लहसुन आपकी इस समस्‍या से छुटकारा पा सकते हैं।  

इसे जरूर पढ़ें: इन 5 टिप्स को follow कर अपने बालों को बनाए डैंड्रफ फ्री

 

अगर आप भी इस नुस्‍खे को अपनाकर डैंड्रफ की समस्‍या से छुटकारा पा सकती हैं। लेकिन हर बार की तरह इस बार भी हम आपको यहीं कहेंगे कि हालांकि यह उपाय पूरी तरह से नेचुरल हैं, लेकिन इसे इस्‍तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्‍ट जरूर कर लें क्‍योंकि हर किसी की स्किन अलग तरह की होती है।  

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।