herzindagi
benefits of fruit facial

फ्रूट फेशियल से स्किन को मिलते हैं ये गजब के फायदे

अगर आप फेशियल करवाने का मन बना रही हैं तो फ्रूट फेशियल ट्राई करें। इससे आपको कई लाभ मिल सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2022-08-08, 07:00 IST

स्किन की केयर करने के लिए सिर्फ फेस वॉश करना ही काफी नहीं होता। कभी-कभी स्किन को एक्स्ट्रा बूस्ट देने की जरूरत होती है। ऐसे में महिलाएं फेशियल करवाना पसंद करती हैं। इससे उनके चेहरे पर एक गजब का निखार आता है।

हालांकि, जब बात फेशियल करवाने की होती है तो महिलाओं को यह समझ नहीं आता कि वह किस फेशियल का चयन करें। दरअसल, इन दिनों मार्केट में चॉकलेट से लेकर डायमंड तक कई तरह के फेशियल अवेलेबल हैं। जिसके कारण सही फेशियल किट का चयन करना बेहद मुश्किल हो जाता है।

यूं तो आप अपनी स्किन के लिए फेशियल का चयन कर सकती हैं, लेकिन फ्रूट फेशियल एक ऐसा फेशियल है, जो हर स्किन टाइप की महिलाओं के लिए अच्छा माना जाता है। यहां तक कि सेंसेटिव स्किन की महिलाओं के लिए भी यह एकदम उपयुक्त है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको फ्रूट फेशियल से मिलने वाले कुछ बेनिफिट्स के बारे में बता रहे हैं-

स्किन को करे रिजुविनेट

फ्रूट फेशियल का लाभ यह है कि यह आपकी स्किन को रिजुविनेट करते हैं। दरसअल, फलों में कई तरह के एंटी-ऑक्सीडेंट, विटामिन और मिनरल्स होते हैं, जो त्वचा को फिर से जीवंत और चमकदार बनाने में मदद करते हैं।

रूखी स्किन के लिए लाभदायक

good for dry skin

बेजान और रूखी त्वचा के लिए फ्रूट फेशियल करना अच्छा होता है, क्योंकि फल रूखेपन और बेजानपन से छुटकारा दिलाते हैं। ये त्वचा के रंग को भी गोरा बनाते हैं। फल एक अच्छे मॉइश्चराइजर के रूप में भी काम करते हैं इसलिए अगर आपकी त्वचा रूखी है, तो फलों का अर्क त्वचा को कोमल बना देगा।

इसे जरूर पढ़ें-मिनी फ्रूट फेशियल करें और पाएं 30 मिनट में गोरी त्वचा

स्किन दिखती है यूथफुल

skin facial

फ्रूट फेशियल में जब फ्रूट क्रीम से त्वचा की मालिश की जाती है, तो इससे ना न केवल स्किन पुनर्जीवित होती है बल्कि जवां भी दिखती है। यह ब्लड सर्कुलेशन में मददगार है, जिससे भी स्किन अधिक यंगर नजर आती है।

ऑयली स्किन को भी पहुंचाए लाभ

फ्रूट फेशियल हर स्किन टाइप के लिए अच्छा माना गया है। ऑयली स्किन पर पपीता जैसे फल दाग-धब्बों को नियंत्रित करने, दाग-धब्बों को हटाने में मदद करता है। पपीते के फल का फेशियल ऑयली से लेकर कॉम्बिनेशन स्किन के लिए आदर्श माना गया है।

स्किन को मिलता है पोषण

skin nutrition

फ्रूट फेशियल आपकी स्किन को अतिरिक्त पोषण देने में मददगार है। यह अशुद्धियों और त्वचा में गहराई से मौजूद गंदगी को हटा देता है, जिससे स्किन अधिक चमकदार दिखती है। फ्रूट्स स्क्रब, त्वचा की डेड स्किन सेल्स को हटाकर त्वचा को स्मूद बनाते हैं।

वहीं फ्रूट फेशियल त्वचा को महत्वपूर्ण पोषक तत्व देता है जो त्वचा द्वारा अवशोषित होते हैं। जिससे स्किन अधिक हेल्दी व ग्लोइंग बनती है। फलों में मौजूद अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड त्वचा की रंगत को हल्का कर देगा। दरअसल, इससे त्वचा की टैनिंग भी दूर होती है।

ब्लैकहेड्स को कहें बाय-बाय

फलों का अर्क त्वचा पर क्लॉग पोर्स को साफ करता है। यह क्लॉग पोर्स त्वचा की समस्याओं जैसे ब्लैकहेड्स, व्हाइटहेड्स, पिंपल आदि के लिए जिम्मेदार होते हैं। फ्रूट स्क्रब की मदद से नाक, ठुड्डी, गाल आदि के ब्लैकहेड्स को हटानेमें मदद मिलती है।

स्किन को बनाएं ग्लोइंग व टाइटन

glowing and tighten skin

फ्रूट फेशियल भी एक स्किन पॉलिशिंग फेशियल है जो डेड स्किन सेल्स को साफ़ करने के साथ-साथ त्वचा के रंग को हल्का करता है। फ्रूट मास्क स्किन को और भी अधिक टाइटन करता है। साथ ही, त्वचा की बनावट और स्मूथनेस में सुधार करता है। ऐसे में आपके लिए फ्रूट फेशियल का इस्तेमाल करना एक अच्छा विचार हो सकता है।

इसे जरूर पढ़ें-अपनी स्किन टोन के हिसाब से ट्राई करें यह डिफरेंट फेशियल


तो अब आप भी इन बेनिफिट्स को जानने के बाद एक बार फ्रूट फेशियल जरूर करवाएं और अपनी स्किन को पैम्पर करें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।