आजकल चेहरे पर बालों की समस्या बहुत आम हो गई है। जी हां आजकल हार्मोन प्रॉब्लम्स जैसी पीसीओएस, थायरॉयड आदि के कारण लड़कियों के चेहरे पर अनचाहे बाल बहुत ज्यादा बढ़ गए है। लेकिन यह महिलाओं और लड़कियों की खूबसूरती को कम कर देते है। जबकि हर लड़की खूबसूरत दिखना चाहती हैं, इसलिए वह इन बालों को निकालने के लिए वैक्स करवाती हैं, क्योंकि फेस पर बाल ज्यादा होने पर ब्लीचिंग कराने से वह बेहद बुरे लगते हैं, और लेजर ट्रीटमेंट बहुत महंगा होने के कारण हर कोई इसे नहीं करना सकता है। ऐसे में वैक्स से चेहरे से बाल निकालने सबसे बेस्ट उपाय लगता है। इससे न केवल चेहरे के बाल पूरी तरह से निकल जाते हैं बल्कि चेहरा खूबसूरत भी दिखता है। लेकिन चेहरे की स्किन बहुत सॉफ्ट होती है, इसलिए फेस पर वैक्स कराने से पहले कुछ सावधानियां लेना बेहद जरूरी होता है। ऐसा नहीं करने पर आपके चेहरे की खूबसूरती बिगड़ भी सकती हैं।
फेस वैक्सिंग कराते समय किस तरह की सावधानी लेनी चाहिए, इस बारे में हर जिंदगी ने विश्व प्रसिद्ध डर्मेटोलॉजिस्ट और एस्थेटिक फिजिशियन, संस्थापक और निदेशक, आईएलएएमईडी (ILAMED) डॉक्टर अजय राणा से बात की। आईएलएएमईडी (ILAMED) (www.ilamed.org) दुनिया के कुछ पेशेवर शैक्षणिक संस्थानों में से एक है, जो कॉस्मेटोलॉजी और सौंदर्यशास्त्र चिकित्सा में प्रशिक्षण और हैं ड्स-ऑनपाठ्यक्रम प्रदान करता है। तब हमें अजय राणा ने कुछ टिप्स के बारे में बताया। आइए जानें कौन से हैं ये टिप्स।
इसे जरूर पढ़ें: चेहरे पर वैक्सिंग करें लेकिन इन 6 बातों का रखें ध्यान
पानी का ध्यान रखें
अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो वैक्सिंग करने से पहले पानी का परीक्षण करना जरूरी हो जाता है। ताकि गर्म पानी से आपकी स्किन में रेडनेस या किसी तरह की इरिटेशन न हो। इसलिए फेस वैक्स कराते समय इस बात को जरूर ध्यान में रखें।
स्किन को मॉइस्चराइज करें
वैक्स करने के बाद अपनी स्किन को मॉइस्चराइज जरूर करें। ऐसा इसलिए क्योंकि फेस वैक्स कराने से स्किन ड्राई हो जाती है। लेकिन रेगुलर त्वचा को मॉइस्चराइज करने से यह हाइड्रेटेड और सॉफ्ट बनी रहती है।
एंटीसेप्टिक लोशन जरूर लगाएं
फॉलिकुलाइटिस जैसे इंफेक्शन के कारण अनुचित वैक्सिंग से स्किन का रंग खराब हो सकता है। जी हां इस समस्या में आपके पोर्स में सूजन आ जाती है, जो बैक्टीरिया या कवक के कारण हो सकता है। फॉलिकुलाइटिस के परिणामस्वरूप शेविंग से इनग्रोन बाल निकल आते हैं। इसीलिए वैक्सिंग से पहले और बाद में एंटीसेप्टिक लोशन जरूर लगाएं।
आइस पैक का इस्तेमाल
कई महिलाओं के चेहरे पर वैक्स कराने से रैशेज होने लगते है। लेकिन वैक्सिंग के तुरंत बाद अपनी स्किन पर आइस पैक का इस्तेमाल करें, जिससे स्किन पर रैशेज नहीं होते है।
इसे जरूर पढ़ें: चीनी के पेस्ट से घर पर करें वैक्सिंग, सस्ते में पाएं कोमल और दमकती त्वचा
कंसीलर लगाएं
कई बार वैक्सिंग कराने के बाद उस हिस्से पर पैच जैसा दिखाई देता है। लेकिन वैक्सिंग के बाद मिनरल मेकअप जैसे फाउंडेशन और कंसीलर लगाने से स्किन पर कठोर वैक्स किए गए हिस्से को कवर करने में हेल्प मिलती हैं।
ठंडे पानी का इस्तेमाल
फेस वैक्स कराने के बाद चेहरे को ठंडे पानी और कोमल क्लीन्जर से साफ करना अच्छा रहता है।
हाइजीन का ख्याल
वैक्सिंग कराते समय हाइजीन का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। ताकि किसी भी तरह का इन्फेक्शन न हो। ऐसा इसलिए क्योंकि चेहरे की स्किन बॉडी के अन्य स्किन की तुलना में बहुत सेंसिटिव होती है।
अगर आप भी फेस वैक्सिंग कराते समय इन टिप्स को अपनाएंगी तो आपको स्किन इंफेक्शन, रैशेज और रेडनेस जैसी समस्या नहीं होगी।
आजकल चेहरे पर बालों की समस्या बहुत आम हो गई है। जी हां आजकल हार्मोन प्रॉब्लम्स जैसी पीसीओएस, थायरॉयड आदि के कारण लड़कियों के चेहरे पर अनचाहे बाल बहुत ज्यादा बढ़ गए है। लेकिन यह महिलाओं और लड़कियों की खूबसूरती को कम कर देते है। जबकि हर लड़की खूबसूरत दिखना चाहती हैं, इसलिए वह इन बालों को निकालने के लिए वैक्स करवाती हैं, क्योंकि फेस पर बाल ज्यादा होने पर ब्लीचिंग कराने से वह बेहद बुरे लगते हैं, और लेजर ट्रीटमेंट बहुत महंगा होने के कारण हर कोई इसे नहीं करना सकता है। ऐसे में वैक्स से चेहरे से बाल निकालने सबसे बेस्ट उपाय लगता है। इससे न केवल चेहरे के बाल पूरी तरह से निकल जाते हैं बल्कि चेहरा खूबसूरत भी दिखता है। लेकिन चेहरे की स्किन बहुत सॉफ्ट होती है, इसलिए फेस पर वैक्स कराने से पहले कुछ सावधानियां लेना बेहद जरूरी होता है। ऐसा नहीं करने पर आपके चेहरे की खूबसूरती बिगड़ भी सकती हैं।
फेस वैक्सिंग कराते समय किस तरह की सावधानी लेनी चाहिए, इस बारे में हर जिंदगी ने विश्व प्रसिद्ध डर्मेटोलॉजिस्ट और एस्थेटिक फिजिशियन, संस्थापक और निदेशक, आईएलएएमईडी (ILAMED) डॉक्टर अजय राणा से बात की। आईएलएएमईडी (ILAMED) (www.ilamed.org) दुनिया के कुछ पेशेवर शैक्षणिक संस्थानों में से एक है, जो कॉस्मेटोलॉजी और सौंदर्यशास्त्र चिकित्सा में प्रशिक्षण और हैं ड्स-ऑनपाठ्यक्रम प्रदान करता है। तब हमें अजय राणा ने कुछ टिप्स के बारे में बताया। आइए जानें कौन से हैं ये टिप्स।
इसे जरूर पढ़ें: चेहरे पर वैक्सिंग करें लेकिन इन 6 बातों का रखें ध्यान
पानी का ध्यान रखें
अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो वैक्सिंग करने से पहले पानी का परीक्षण करना जरूरी हो जाता है। ताकि गर्म पानी से आपकी स्किन में रेडनेस या किसी तरह की इरिटेशन न हो। इसलिए फेस वैक्स कराते समय इस बात को जरूर ध्यान में रखें।
स्किन को मॉइस्चराइज करें
वैक्स करने के बाद अपनी स्किन को मॉइस्चराइज जरूर करें। ऐसा इसलिए क्योंकि फेस वैक्स कराने से स्किन ड्राई हो जाती है। लेकिन रेगुलर त्वचा को मॉइस्चराइज करने से यह हाइड्रेटेड और सॉफ्ट बनी रहती है।
एंटीसेप्टिक लोशन जरूर लगाएं
फॉलिकुलाइटिस जैसे इंफेक्शन के कारण अनुचित वैक्सिंग से स्किन का रंग खराब हो सकता है। जी हां इस समस्या में आपके पोर्स में सूजन आ जाती है, जो बैक्टीरिया या कवक के कारण हो सकता है। फॉलिकुलाइटिस के परिणामस्वरूप शेविंग से इनग्रोन बाल निकल आते हैं। इसीलिए वैक्सिंग से पहले और बाद में एंटीसेप्टिक लोशन जरूर लगाएं।
आइस पैक का इस्तेमाल
कई महिलाओं के चेहरे पर वैक्स कराने से रैशेज होने लगते है। लेकिन वैक्सिंग के तुरंत बाद अपनी स्किन पर आइस पैक का इस्तेमाल करें, जिससे स्किन पर रैशेज नहीं होते है।
इसे जरूर पढ़ें: चीनी के पेस्ट से घर पर करें वैक्सिंग, सस्ते में पाएं कोमल और दमकती त्वचा
कंसीलर लगाएं
कई बार वैक्सिंग कराने के बाद उस हिस्से पर पैच जैसा दिखाई देता है। लेकिन वैक्सिंग के बाद मिनरल मेकअप जैसे फाउंडेशन और कंसीलर लगाने से स्किन पर कठोर वैक्स किए गए हिस्से को कवर करने में हेल्प मिलती हैं।
ठंडे पानी का इस्तेमाल
फेस वैक्स कराने के बाद चेहरे को ठंडे पानी और कोमल क्लीन्जर से साफ करना अच्छा रहता है।
हाइजीन का ख्याल
वैक्सिंग कराते समय हाइजीन का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। ताकि किसी भी तरह का इन्फेक्शन न हो। ऐसा इसलिए क्योंकि चेहरे की स्किन बॉडी के अन्य स्किन की तुलना में बहुत सेंसिटिव होती है।
अगर आप भी फेस वैक्सिंग कराते समय इन टिप्स को अपनाएंगी तो आपको स्किन इंफेक्शन, रैशेज और रेडनेस जैसी समस्या नहीं होगी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों