herzindagi
rice water facial for skin glow

चावल के बचे हुए पानी से घर पर करें फेशियल, त्‍वचा पर ग्‍लो के साथ आएगा कसाव

चावल बनाते समय पानी बच गया है तो उसे फेंके नहीं, बल्कि इन 3 स्‍टेप्‍स में आसानी से फेशियल करके ग्‍लोइंग त्‍वचा पाएं। 
Editorial
Updated:- 2022-02-18, 14:25 IST

चावल का आटा त्वचा को एक्सफोलिएट, ब्लीच, शाइनी और मॉइश्चराइज करने के लिए जाना जाता है। वास्तव में, कई ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स में चावल मौजूद होता है क्योंकि यह आपकी त्वचा को स्‍मूथ और हेल्‍दी बनाता है।

लेकिन, हम आपको चावल के आटे के त्‍वचा से जुड़े फायदों के बारे में नहीं, बल्कि चावल के बचे हुए पानी से फेशियल करने के तरीके के बारे में बता रहे हैं। इस फेशियल को आप आसानी से घर पर कर सकती हैं। यह आपकी त्‍वचा को ग्‍लोइंग बनाने के साथ-साथ थोड़ा कसाव लाने में भी मदद करता है।

जी हां, आज इस आर्टिकल के माध्‍यम से हम शेयर करेंगे कि आप चावल के पानी से घर पर 3 स्‍टेप्‍स में फेशियल कैसे कर सकती हैं। एक नॉर्मल सामग्री, जो हम हर स्‍टेप में इस्‍तेमाल करने जा रहे हैं वह चावल का पानी है।

चावल के पानी के त्‍वचा से जुड़े फायदे

  • चावल का पानी अमीनो एसिड, एंटीऑक्सीडेंट और मिनरल्‍स से भरपूर होता है जो त्वचा की उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को कम या धीमा कर सकता है। यह इलास्टेज की एक्टिविटी को भी रोक सकता है, जो त्वचा की उम्र बढ़ने के लिए जिम्मेदार एंजाइम है। इस प्रकार, चावल का पानी त्वचा की लोच बनाए रखने में मदद कर सकता है और त्वचा पर एजिंग के साइन्‍स को कम कर सकता है।
  • चावल के पानी के प्रमुख कार्यों में से एक त्वचा ब्राइट करना भी शामिल है। यह आपकी त्वचा को हेल्‍दी, शाइनी और साफ रखता है।
  • स्टार्चयुक्त चावल के पानी को लगाने से सनबर्न, सूजन, लालिमा और खुजली जैसे सन डैमेज के लक्षणों से राहत मिल सकती है। इसमें मौजूद कूलिंग गुण धूप से झुलसी त्वचा को शांत और टैनिंग को कम कर सकते हैं।
  • एस्ट्रिजेंट गुणों के कारण चावल का पानी त्‍वचा के ऑयल को कम करने और पिंपल्स और मुंहासों से बचाने में मदद करता है।

अगर आप ताजे चावल के पानी का इस्‍तेमाल करना चाहती हैं तो 3 चम्मच चावल को 1/4 कप पानी में 2 घंटे के लिए भिगो दें। इसे छान लें और आपका चावल का पानी तैयार है।

स्‍टेप- 1: क्‍लींजिंग

rice water for face cleaning

चावल के पानी के फेशियल में पहला स्‍टेप क्‍लींजिंग का है।

सामग्री

  • चावल का पानी- 1 बड़ा चम्‍मच
  • शहद- 1 बड़ा चम्‍मच

विधि

  • एक साफ बाउल में चावल का पानी और शहद मिलाएं।
  • मिक्स करें और आपका क्लींजर तैयार है।
  • इसे साफ कॉटन बॉल की मदद से अपने पूरे चेहरे पर लगाएं।
  • 5 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर सादे पानी से धो लें।

इसे जरूर पढ़ें: बेदाग त्‍वचा पाने के लिए सिर्फ 10 मिनट में गोल्ड फेशियल घर पर ही करें

स्‍टेप -2: एक्सफोलिएशन

face massage for facial

फेशियल के दूसरे स्‍टेप में एक्सफोलिएशन शामिल है। इसे करने के लिए स्क्रब बनाने के लिए आपको आवश्यकता होगी-

सामग्री

  • आर्गेनिक गुड़ पाउडर- 2 चम्‍मच
  • चावल का पानी- 1 चम्‍मच

विधि

  • एक साफ बाउल में 2 चम्मच गुड़ का पाउडर लें।
  • इसमें थोड़ा सा चावल का पानी तब तक मिलाएं जब तक आपको स्मूद पेस्ट न मिल जाए।
  • इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे पर लगाएं।
  • 2 मिनट के लिए हल्के हाथों से मलें।
  • इसे 5 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर सादे पानी से साफ कर दें।

गुड़ का पाउडर, ग्लाइकोल एसिड से भरपूर होता है, जो आपके चेहरे की सभी डेड स्किन सेल्‍स को हटाता है।

स्‍टेप-3: फेस मास्क

face mask for glowing skin facial

अब हम इस फेशियल के लास्ट स्टेप पर आते हैं और वह फेस पैक है। इस फेस पैक को तैयार करने के लिए आपको आवश्यकता होगी-

सामग्री

  • चावल का पानी- आवश्‍यकतानुसार
  • बेसन- 2 चम्मच
  • हल्‍दी- 1/2 छोटा चम्‍मच
  • शहद- 1 चम्‍मच

विधि

  • एक साफ प्याले में 2 चम्मच बेसन लें।
  • इसमें शहद और हल्दी पाउडर मिलाएं।
  • अब इसमें पर्याप्त मात्रा में चावल का पानी डालें जब तक कि आपको पेस्ट जैसा गाढ़ापन न मिल जाए और आपका पैक तैयार हो जाए।
  • इस पैक की एक परत पूरे चेहरे पर समान रूप से लगाएं।
  • इसे 15 मिनट तक सूखने दें और फिर सादे पानी से धो लें।

इसे जरूर पढ़ें:पार्लर जैसा ग्‍लो पाने के लिए घर पर ही सिर्फ 20 मिनट में फेशियल करें

आपका चावल के पानी का फेशियल हो गया है, अपनी नए स्किन सेल्‍स को सुरक्षित रखने के लिए अपने चेहरे पर मॉइश्चराइजर की एक परत लगाएं। अच्‍छे रिजल्‍ट पाने के लिए, इस फेशियल को रात के समय करें, क्योंकि आपकी त्वचा कुछ घंटों तक धूप के संपर्क में नहीं रहेगी।


आप भी इस फेशियल को घर पर आसानी से करके अपनी त्‍वचा को ग्‍लोइंग बना सकती हैं। हालांकि, यह पूरी तरह से नेचुरल चीजों से किया जाता है और इसके कोई साइड इफेक्‍ट्स नहीं हैं। लेकिन फिर भी इसे करने से पहले एक बार पैच टेस्‍ट जरूर कर लें। ब्‍यूटी से जुड़ी ऐसी ही और जानकारी के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

Image Credit: Shutterstock & Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।