
हर महिला चाहती है कि उनकी त्वचा चमकदार, मुलायम और बेदाग दिखे, लेकिन हर बार पार्लर जाकर हजारों रुपए खर्च करना हर किसी के लिए संभव नहीं होता। ऐसे में अगर मैं कहूं कि आपके किचन में रखा साधारण दही आपकी स्किन को पार्लर जैसा ग्लो दे सकता है, तो यकीन मानिए, ये सच है!
जी हां, दही इतनी कमाल की चीज है कि अगर इसका सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए, तो यह आपकी त्वचा को पूरी तरह ट्रांसफॉर्म कर सकती है। यह न सिर्फ स्किन टोन को लाइट और ब्राइट बनाती है, बल्कि चेहरे पर नेचुरल ग्लो भी लाती है। इसलिए, आज मैं आपके साथ एक ऐसा 4-स्टेप दही फेशियल शेयर कर रही हूं, जिसे मैंने खुद ट्राई किया है और इससे सिर्फ एक बार में ही चेहरे पर जबरदस्त फर्क नजर आया। आप भी इसे घर पर करके देखिए, आपकी स्किन खुद बोलेगी, 'अब तो पार्लर जाने की जरूरत ही नहीं!'
दही में मौजूद लैक्टिक एसिड, विटामिन-B और प्रोबायोटिक्स आपकी त्वचा को गहराई से साफ करके, डेड सेल्स हटाकर और स्किन टोन को नेचुरली ब्राइट बनाते हैं, तो चलिए सिर्फ 10 मिनट में घर पर किए जाने वाले 4-स्टेप दही फेशियल के बारे में जानते हैं, जो आपकी स्किन को ग्लो और बेदाग निखार देगा।
इसे जरूर पढ़ें: ग्लो फेशियल घर पर सिर्फ 20 मिनट में करें
इसे जरूर पढ़ें: चुकंदर से घर पर करें फेशियल, सिर्फ 20 रुपये में मिलेगी Glass Skin
इस दही फेशियल से न सिर्फ चेहरे पर बेदाग निखार आता है, बल्कि टैन हटाकर, स्किन को सॉफ्ट और हाइड्रेटेड भी रखता है। हफ्ते में सिर्फ 2 बार इसे अपनाएं और आप खुद देखेंगे कि आपकी स्किन पहले से कहीं ज्यादा नेचुरली ब्राइट और ग्लोइंग हो गई है। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।