herzindagi
besan curd face pack for skin whitening

महंगे पार्लर से नहीं, दही से आएगा बेदाग निखार, बस 10 मिनट में घर पर करें फेशियल

पार्लर जाने की जरूरत नहीं! घर बैठे सिर्फ 10 मिनट में 4 आसान स्‍टेप्‍स में दही से फेशियल करें। आपको बिना किसी केमिकल, बिना खर्च और सिर्फ कुछ मिनटों में बेदाग और निखरी त्वचा मिलेगी। दही में मौजूद लैक्टिक एसिड, विटामिन और प्रोटीन आपकी स्किन को अंदर से साफ करके उसे नेचुरली ब्राइट बनाते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-11-06, 19:14 IST

हर महिला चाहती है कि उनकी त्वचा चमकदार, मुलायम और बेदाग दिखे, लेकिन हर बार पार्लर जाकर हजारों रुपए खर्च करना हर किसी के लिए संभव नहीं होता। ऐसे में अगर मैं कहूं कि आपके किचन में रखा साधारण दही आपकी स्किन को पार्लर जैसा ग्लो दे सकता है, तो यकीन मानिए, ये सच है!

जी हां, दही इतनी कमाल की चीज है कि अगर इसका सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए, तो यह आपकी त्वचा को पूरी तरह ट्रांसफॉर्म कर सकती है। यह न सिर्फ स्किन टोन को लाइट और ब्राइट बनाती है, बल्कि चेहरे पर नेचुरल ग्लो भी लाती है। इसलिए, आज मैं आपके साथ एक ऐसा 4-स्टेप दही फेशियल शेयर कर रही हूं, जिसे मैंने खुद ट्राई किया है और इससे सिर्फ एक बार में ही चेहरे पर जबरदस्त फर्क नजर आया। आप भी इसे घर पर करके देखिए, आपकी स्किन खुद बोलेगी, 'अब तो पार्लर जाने की जरूरत ही नहीं!'

दही में मौजूद लैक्टिक एसिड, विटामिन-B और प्रोबायोटिक्स आपकी त्वचा को गहराई से साफ करके, डेड सेल्स हटाकर और स्किन टोन को नेचुरली ब्राइट बनाते हैं, तो चलिए सिर्फ 10 मिनट में घर पर किए जाने वाले 4-स्टेप दही फेशियल के बारे में जानते हैं, जो आपकी स्किन को ग्लो और बेदाग निखार देगा।

पहला स्‍टेप- फेस क्लींजिंग

सामग्री

  • बेसन- 1 चम्‍मच
  • दही- 1 चम्‍मच

face cleansing

विधि

  • सबसे पहले दही और बेसन को अच्‍छी तरह से मिलाकर पेस्‍ट बनाएं।
  • फिर, चेहरे पर सर्कुलर मोशन में 2 से 3 मिनट मसाज करें।
  • यह पोर्स में जमा गंदगी और एक्‍स्‍ट्रा ऑयल को बाहर निकाल देता है।
  • इसे करने से स्किन साफ, फ्रेश और स्मूद महसूस होगी।

दूसरा स्‍टेप- एक्‍सफोलिएशन

सामग्री

  • दही- 1 चम्‍मच
  • चावल का आटा- 1 चम्‍मच

face exfoliation steps

विधि

  • दही में चावल का आटा मिलाएं।
  • अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो इसमें ओट्स पाउडर भी मिला सकती हैं।
  • डैम्प फेस पर 3 से 4 मिनट मसाज करें।
  • ऐसा करने से ब्लैकहेड्स, व्हाइटहेड्स और डेड स्किन हट जाएगी और चेहरा तुरंत स्मूद हो जाएगा।

इसे जरूर पढ़ें: ग्‍लो फेशियल घर पर सिर्फ 20 मिनट में करें

तीसरा स्‍टेप- स्किन लाइटनिंग जेल

सामग्री

  • एलोवेरा जेल- 1 चम्‍मच
  • दही का पानी- 1 चम्‍मच

face-gel

विधि

  • दोनों चीजों को अच्‍छी तरह से मिलाकर जेल बनाएं।
  • फिर, डैम्प फेस पर 5 मिनट के लिए मसाज करें।
  • चेहरे पर ऐसा ग्लो आएगा, जैसे आपने 'रिंग लाइट' ऑन कर ली हो।

इसे जरूर पढ़ें: चुकंदर से घर पर करें फेशियल, सिर्फ 20 रुपये में मिलेगी Glass Skin

चौथा स्‍टेप- ग्लो मास्क

सामग्री

  • दही- 1 चम्‍मच
  • पपीता- 1 चम्‍मच (मैश किया हुआ)
  • बेसन- 1/2 चम्‍मच
  • हल्‍दी- चुटकी-भर

curd face pack

विधि

  • सारी चीजों को अच्छी तरह मिलाएं।
  • चेहरे पर 20 मिनट लगाकर रखें।
  • फिर सादे पानी से धो लें।
  • चेहरा इतना फ्रेश और ग्लोइंग लगेगा,जैसे आपने हाइड्रा फेशियल करवाया हो।

इस दही फेशियल से न सिर्फ चेहरे पर बेदाग निखार आता है, बल्कि टैन हटाकर, स्किन को सॉफ्ट और हाइड्रेटेड भी रखता है। हफ्ते में सिर्फ 2 बार इसे अपनाएं और आप खुद देखेंगे कि आपकी स्किन पहले से कहीं ज्यादा नेचुरली ब्राइट और ग्लोइंग हो गई है। अगर आपको ये स्‍टोरी अच्‍छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
क्या दही खाने से चेहरे पर निखार आता है?
इसमें कई तरह के पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जिससे नेचुरल निखार आता है।
दही से फेशियल कैसे करें?
दही से फेशियल करने के लिए फेशियल को क्लींजिंग, स्क्रबिंग, मसाज और फेस पैक जैसे स्‍टेप्‍स को फॉलो करें। 
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।