मेकअप करना हम सभी को बेहद पसंद होता है और इसके लिए हमें चेहरे के आकार से लेकर स्किन टोन तक का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है। वहीं मेकअप ट्रेंड्स रोजाना बदलते हैं, लेकिन कुछ तकनीक आज भी वही रहती हैं जिससे चेहरे के फीचर्स को आसानी से हाइलाइट किया आसानी से जा सकता है।
वेडिंग सीजन शुरू हो चुका है और हर शादी के लिए बाहर से मेकअप करवाना हर बार मुमकिन नहीं हो पाता है। तो चलिए आज हम बताने वाले हैं कुछ आसान टिप्स जिनकी मदद लेकर आप आसानी से मेकअप के जरिये अपने फेस फीचर्स को हाइलाइट कर वेडिंग लुक को खास बना सकती हैं।
चेहरे पर ब्लश लगाने का सही तरीका क्या होता है?
View this post on Instagram
चेहरे पर ब्लश लगाने के कई तरीके होते हैं, लेकिन अगर आपको चेहरे को लिफ्ट करना है तो गालों के आगे की ओर से ब्लश लगाकर ऊपर की तरफ लेकर जाएं। इसके लिए आप क्रीम और पाउडर ब्लश का इस्तेमाल कर सकती हैं। ब्लश के शेड के लिए आप सटल कलर का चुनाव करें अन्यथा आपके चेहरे पर लगा ब्लश ओवर नजर आने लगेगा। वहीं इसकी ब्लेंडिंग आप फ्लफी ब्रश और ब्यूटी ब्लेंडर की मदद से करें ताकि ब्लश की लाइन्स न बनें।
कंसीलर और फाउंडेशन को कैसे करें ब्लेंड?
मेकअप लुक में बेस को सही तरीके से ब्लेंड करना बेहद अहम होता है ताकि आपके चेहरे पर मेकअप प्रोडक्ट्स एक जगह पर इकठ्ठा न होने पाए और बेस मेकअप फ्लॉलेस नजर आए। इसके लिए आप चेहरे पर लाइट बेस कंसीलर और फाउंडेशन का इस्तेमाल करें। इसके अलावा बेस मेकअप के लिए प्रोडक्ट्स चुनते समय आप स्किन के टेक्सचर और टाइप का खास ख्याल रखें।इसे भी पढ़ें: ये टिप्स आपके आई मेकअप में डालेंगी नई जान
आई मेकअप करने का सही तरीका
View this post on Instagram
बदलते ब्यूटी ट्रेंड्स में आजकल कई तरह के आई मेकअप आपको आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन आंखों के लुक को आकर्षक बनाने के लिए आप कलर पैलेट और इनके कॉम्बिनेशन का खास ख्याल रखें। वहीं इसके लिए आप आई शेप को ध्यान में रखें। आई लुक को लिफ्ट करने के लिए आप विंग आई लाइनर लुक को चुन सकती हैं।
अगर आपको फेस फीचर्स को लिफ्ट करने के लिए ये आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों