Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    ये टिप्स आपके आई मेकअप में डालेंगी नई जान

    मेकअप करने के लिए सबसे पहले आपको सही तकनीक समझने की जरूरत होती है ताकि आप अपनी स्किन के हिसाब से प्रोडक्ट्स का चुनाव कर पाए।
    author-profile
    Updated at - 2023-03-11,08:00 IST
    Next
    Article
    eye makeup tip to add volume in hindi

    अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए हम सभी मेकअप करना पसंद करते हैं और इसके लिए आपको मार्केट में कई ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स की भी काफी वैरायटी आसानी से मिल जाएगी। वहीं रोजाना मेकअप ट्रेंड तेजी से बदल रहा है और आए दिन काफी तरह की नई चीजें लेकर आ रहा है। 

    वहीं आंखें हमारे चेहरे का अहम हिस्सा होती हैं और उसे और आकर्षक बनाने के लिए आई शेप के हिसाब से मेकअप करना भी जरूरी होता है ताकि आप खूबसूरत नजर आ सकें। कई बार हम और आप कंफ्यूज हो जाते हैं कि किस तरह से अपनी आंखों पर मेकअप करें कि वे और भी ज्यादा खूबसूरत नजर आने लगे। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी टिप्स जिसे फॉलो कर आप अपने आई मेकअप में चार चांद लगा सकती हैं और अपने मेकअप लुक में नई जान दाल सकती हैं।

    आउटर कार्नर के लिए 

    outer corner of eyes

    आई मेकअप में वॉल्यूम डालने के लिए आप आई लिड एरिया के आउटर कार्नर की तरफ थोड़े डार्क कलर्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। ऐसा करने से आपके आई मेकअप को एक डेप्थ मिल जाएगी और आंखें बेहद खूबसूरती के साथ हाइलाइट होकर नजर आएगी। इसके लिए आप पतले ब्लेंडिंग ब्रश की सहायता ले सकती हैं। साथ ही बेहद हल्के हाथों के प्रेशर से इसे बाहर की ओर ब्लेंड करें। (ओपन पोर्स के लिए क्या करें?)

     इसे भी पढ़ें : डबल चिन से हैं परेशान तो ये मेकअप टिप्स आएंगे आपके काम

    शार्प आई लुक 

     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

     

    अपने आई मेकअप को शार्प लुक देने के लिए आप विंग आईलाइनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। ध्यान रहे कि विंग बनाते समय आप आईब्रो की आर्च के हिसाब से ही उसे शेप दें। ऐसा करने से आप आसानी से आंखों की शेप के अनुसार विंग आईलाइनर लगा पाएंगी और परफेक्ट तरीके से अपने लुक को शार्पनेस दे पाएंगी।

      इसे भी पढ़ें : ये आसान टिप्स आपके मेकअप लुक को बनाएंगी एक्ट्रेसेस जैसा मिनिमल और ग्लैमरस

    ऐसे दें कम्प्लीट लुक 

    lower eye makeup

    आई मेकअप को कम्प्लीट लुक देने के लिए आपको केवल लिड एरिया पर ही नहीं बल्कि आंखों के नीचे की ओर भी डेप्थ देने और बैलेंस करने के लिए आईशैडो का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके लिए आप अपनी आंखों और ड्रेस को ध्यान में रखकर ही सही कलर का चुनाव कर सकती हैं।

     

    अगर आपको आई मेकअप में जान डालने के लिए टिप्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें। 

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi