अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए हम सभी मेकअप करना पसंद करते हैं और इसके लिए आपको मार्केट में कई ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स की भी काफी वैरायटी आसानी से मिल जाएगी। वहीं रोजाना मेकअप ट्रेंड तेजी से बदल रहा है और आए दिन काफी तरह की नई चीजें लेकर आ रहा है।
वहीं आंखें हमारे चेहरे का अहम हिस्सा होती हैं और उसे और आकर्षक बनाने के लिए आई शेप के हिसाब से मेकअप करना भी जरूरी होता है ताकि आप खूबसूरत नजर आ सकें। कई बार हम और आप कंफ्यूज हो जाते हैं कि किस तरह से अपनी आंखों पर मेकअप करें कि वे और भी ज्यादा खूबसूरत नजर आने लगे। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी टिप्स जिसे फॉलो कर आप अपने आई मेकअप में चार चांद लगा सकती हैं और अपने मेकअप लुक में नई जान दाल सकती हैं।
आउटर कार्नर के लिए
आई मेकअप में वॉल्यूम डालने के लिए आप आई लिड एरिया के आउटर कार्नर की तरफ थोड़े डार्क कलर्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। ऐसा करने से आपके आई मेकअप को एक डेप्थ मिल जाएगी और आंखें बेहद खूबसूरती के साथ हाइलाइट होकर नजर आएगी। इसके लिए आप पतले ब्लेंडिंग ब्रश की सहायता ले सकती हैं। साथ ही बेहद हल्के हाथों के प्रेशर से इसे बाहर की ओर ब्लेंड करें। (ओपन पोर्स के लिए क्या करें?)
इसे भी पढ़ें : डबल चिन से हैं परेशान तो ये मेकअप टिप्स आएंगे आपके काम
शार्प आई लुक
View this post on Instagram
अपने आई मेकअप को शार्प लुक देने के लिए आप विंग आईलाइनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। ध्यान रहे कि विंग बनाते समय आप आईब्रो की आर्च के हिसाब से ही उसे शेप दें। ऐसा करने से आप आसानी से आंखों की शेप के अनुसार विंग आईलाइनर लगा पाएंगी और परफेक्ट तरीके से अपने लुक को शार्पनेस दे पाएंगी।
इसे भी पढ़ें : ये आसान टिप्स आपके मेकअप लुक को बनाएंगी एक्ट्रेसेस जैसा मिनिमल और ग्लैमरस
ऐसे दें कम्प्लीट लुक
आई मेकअप को कम्प्लीट लुक देने के लिए आपको केवल लिड एरिया पर ही नहीं बल्कि आंखों के नीचे की ओर भी डेप्थ देने और बैलेंस करने के लिए आईशैडो का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके लिए आप अपनी आंखों और ड्रेस को ध्यान में रखकर ही सही कलर का चुनाव कर सकती हैं।
अगर आपको आई मेकअप में जान डालने के लिए टिप्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।