वैलेंटाइन डे आने ही वाला है और अक्सर हम सभी इस दिन अपने पार्टनर के साथ डेट पर या किसी पार्टी में जाना पसंद करते हैं। इसके लिए हम ज्यादातर वेस्टर्न या फिर साड़ी पहनना पसंद करते हैं, लेकिन लुक को कंप्लीट करने के लिए सही मेकअप लुक का चुनाव करना बेहद जरूरी होता है ताकि आप खूबसूरत नजर आए।
वहीं कई बार हम अपने लुक के हिसाब से सही मेकअप नहीं चुन पाते हैं और कंफ्यूज होकर जल्दबाजी में बिना सोचे कोई भी कदम उठा लेते हैं। अगर आप भी हमारी तरह यहीं गलतियां कर देती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने कुछ ऐसे स्टाइलिश और बेहद आसान मेकअप लुक्स जिसे आप इस वैलेंटाइन डेट के लिए कर सकती हैं ट्राई। साथ ही बताएंगे उससे जुड़ी कुछ टिप्स ताकि आपका लुक कंप्लीट नजर आए।
इनर कार्नर के लिए
आजकल पेस्टल कलर को काफी पसंद किया जा रहा है। इस तरह के मेकअप लुक में आप किसी एक कलर के आईशैडो से मेकअप करें और स्टाइलिश टच देने के लिए आप इनर कार्नर पर नार्मल हाइलाइटर के साथ अपने आउटफिट के कलर कॉम्बिनेशन के हिसाब से किसी पेस्टल मैट कलर को मिक्स कर लें। ऐसा करने से आपकी आंखों के इनर कार्नर काफी खूबसूरती के साथ हाइलाइट होकर नजर आएंगे। (सटल मेकअप करने के टिप्स)
इसे भी पढ़ें :आई मेकअप से जुड़ी ये 4 गलतियां दिखा सकती हैं आपको बूढ़ा
अरेबिक आई लुक
आजकल अरेबिक स्टाइल आई लुक काफी चलन में है। बता दें कि इसमें सारा खेल परफेक्ट आईलाइनर की शेप पर होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें इनर कार्नर में भी अंदर की तरफ विंग बनाया जाता है और आउटर कार्नर पर भी काफी खूबसूरत विंग बनाया जाता है। ऐसा विंग बनाना अगर आपको नहीं आता है तो आप सेलो टेप की मदद ले सकती हैं और वहीं अगर आप बिगिनर हैं तो आप पेन आईलाइनर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।(मस्कारा लगाने के टिप्स)
इसे भी पढ़ें :घर में फ्री में बनाएं ये 5 तरह के मेकअप रिमूवर और क्लींजर
नाइट ग्लैम लुक
वहीं अगर आप वैलेंटाइन डे के लिए गाउन स्टाइल कर रही हैं और आपकी डेट रात के समय है तो आप इस तरह के ग्लिटर ग्लैम लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। ऐसे लुक के लिए आप बेस मेकअप को ड्युई लुक दें। साथ ही आप ब्लश और हाइलाइटर के लिए लिक्विड या क्रीम प्रोडक्ट को चुन सकती हैं। इसके अलावा आप लिप्स के लिए भी ग्लॉस का इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए ये वैलेंटाइन डे के लिए स्टाइलिश और आसान मेकअप लुक पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों