इन मस्कारा हैक्स के बारे में जानने के बाद आंखें लगेंगी बेहद ब्यूटीफुल

अगर मस्कारा आपके आई मेकअप को बिगाड़ देता है तो आपको इन मस्कारा हैक्स के बारे में जरूर जानना चाहिए।

must know mascara hacks m

आप चाहें कितना भी खूबसूरत आई मेकअप कर लें, लेकिन अगर आपने मस्कारे का स्टेप मिस कर दिया, तो आपको कभी भी परफेक्ट आई लुक नहीं मिलेगा। कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेस तो जब आई मेकअप नहीं करना चाहतीं और फिर भी अपनी आंखों को एक खूबसूरत लुक देना चाहती हैं तो ऐसे में वह सिर्फ मस्कारा लगाकर ही अपनी आईज मेकअप को कंप्लीट करती हैं। वैसे भी डेली रूटीन में भी सिर्फ मस्कारा लगाकर भी आंखों को ब्यूटीफुल बनाया जा सकता है।

इस बात में कोई दोराय नहीं है कि मस्कारा आपकी आंखों को खूबसूरत बनाता है, लेकिन अगर आई मेकअप करने के बाद जब मस्कारा लगाते समय छोटी भी गलती हो जाए तो ऐसे में पूरा आई मेकअप खराब हो जाता है और आपका लुक बिगड़ जाता है। ऐसे में आपको काफी गुस्सा आता है, क्योंकि आपका पूरा मेकअप रिमूव करके दोबारा मेकअप करना है। साथ ही इससे आपका काफी सारा समय भी बिगड़ जाता है।

इसे जरूर पढ़ें-आई मेकअप को बनाना है खास, ट्राई करें कलर ब्लॉकिंग ट्रेंड

लेकिन अगर आप चाहती हैं कि आपके साथ यह समस्या ना हो और अगर मस्कारा फैल भी जाए तो भी आपका लुक खराब ना हो तो आपको इन मस्कारा हैक्स के बारे में भी पता होना चाहिए-

क्लीन मस्कारे का इस्तेमाल

must know mascara hacks clean

अगर आप चाहती हैं कि मस्कारा लगाने के बाद आपकी आंखों को एक अलग ही लुक मिले तो आप मस्कारा लगाने से पहले एक पुराने व क्लीन मस्कारे wands की मदद से आंखों को कर्ल करें। इससे आपकी लैशेज ओपन अप होकर एक अच्छी शेप में आ जाएगी। इसके बाद ही आप मस्कारे का इस्तेमाल करें।

निकालें अतिरिक्त प्रॉडक्ट

must know mascara hacks remove excess

अमूमन मस्कारा फैलने का एक मुख्य कारण होता है कि उसके wands में एकदम से ज्यादा प्रॉडक्ट आ जाता है और फिर जब आप उसे आईज पर लगाती हैं, अतिरिक्त मस्कारा फैल जाता है। इस परेशानी से बचने का एक सबसे अच्छा तरीका है कि आप मस्कारा wands को पहले एक टिश्यू पेपर पर हल्का सा वाइप करें। इससे अतिरिक्त मस्कारा आसानी से निकल जाएगा और फिर आपका मस्कारा बिल्कुल सही तरह से लगेगा।

ताकि ना हो चिपचिपा

must know mascara hacks non sticky

कई बार आपने नोटिस किया होगा कि मस्कारा लगाने के बाद आपकी लैशेज चिपचिपी नजर आती हैं। ऐसे में आपको परफेक्ट लुक नहीं मिलता। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि आपका मस्कारा ही पहले सूख जाता है या फिर मस्कारे का लिक्विड sticky हो जाता है। इसलिए आप मस्कारा अप्लाई करने से पहले उसे चेक करें। अगर उसकी डेट निकल गई हो या फिर वह एक्सपायरी हो गया हो तो फिर उसका इस्तेमाल ना ही करें तो अच्छा।

चम्मच का इस्तेमाल

must know mascara hacks using spoon

मस्कारा लगाते समय कई बार वह उपर या नीचे फैल जाता है। ऐसे में यकीनन काफी गुस्सा आता है। लेकिन अगर आप चाहती हैं कि आपको यह प्रॉब्लम का सामना ना करना पड़े तो आप मस्कारा लगाने से पहले अपने आईशैडो पर चम्मच रखें और उसके बाद मस्कारा लगाएं। इससे अगर आपका मस्कारा फैलेगा भी तो वह चम्मच पर ही लगेगा और आपका आई मेकअप खराब नहीं होगा।

इसे जरूर पढ़ें-Komolika Eye Makeup: हिना खान के ये 4 आई मेकअप लुक्स आपको भी करने चाहिए कॉपी

अगर फैल जाए मस्कारा

must know mascara hacks spreads

अगर बहुत सावधानी बरतने के बाद भी मस्कारा फैल जाता है तो ऐसे में आपको पूरा मेकअप रिमूव करने की जरूरत नहीं है। बस आप मेकअप रिमूवर लिक्विड में cotton swab को डिप करें और उसे सिर्फ उसी जगह पर अप्लाई करें, जहां पर मेकअप फैला है। ऐसे में आपको पूरा मेकअप रिमूव करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आपका समय भी बचेगा।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP