इस बदलते लाइफस्टाइल के कारण महिलाओं में ब्लैकहेड्स की समस्या काफी हद तक बढ़ गई है। जिसके कारण उनकी खूबसूरती पर एक दाग सा लग जाता है। ब्लैकहेड्स होना एक आम बात है, जो अक्सर नाक के ऊपर वाले हिस्से में उभरकर चेहरे की खूबसूरती पर ग्रहण लगा देते हैं। कई महिलाएं इनसे छुटकारा पाने के लिए कुछ ऐसे तरीकों को आजमाती हैं, जिनसे ये ठीक होने के बजाय और ज्यादा बढ़ जाते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ब्लैकहेड्स कुछ ऐसे बम्प्स हैं जो तब होते हैं जब आपकी त्वचा के रोम छिद्र बंद हो जाते हैं। साथ ही, जब इन बंद छिद्रों को खुले में उजागर किया जाता है, तो यह आगे ऑक्सीकरण करता है और एक गहरा काला रंग ग्रहण करता है।
ऐसे कई कारक हैं जो ब्लैकहेड्स में को बढ़ाने का काम करते हैं। हालांकि, आप घर पर ब्लैकहेड्स हटाने के कुछ आसान घरेलू उपायों से इस समस्या से निजात पा सकती हैं। अगर आपकी नाक पर ब्लैकहेड्स की समस्या है, तो आप ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी द्वारा बताए गए हैं ये प्राकृतिक उपचार और स्क्रब आप नियमित रूप से अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकती हैं। बता दें कि ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी से बात की है। रेनू जी को ब्यूटी इंडस्ट्री में 32 वर्षों का अनुभव है, आइए जानते हैं।
ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी कहती हैं कि जब त्वचा के पोर्स में ऑयल ज्यादा जमा हो जाता है और इस जमी हुई गंदगी में प्रदूषण के कारण पोर्सेस में बैक्टीरिया चले जाने के कारण नाक पर काले दाग हो जाते हैं, उन्हें ही ब्लैकहेड्स कहते है। हालांकि, ब्लैकहेड्स ज्यादा दूर से दिखाई नहीं देते हैं लेकिन अगर करीब से कोई चेहरा देखे, तो यह साफ नजर आते हैं। ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी आगे कहती हैं कि ब्लैकहेड्स हार्मोन असंतुलन की वजह से भी हो जाते हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे ज़रूर पढ़ें-नाक के ब्लैकहेड्स हटाने के लिए ये टिप्स आजमाएं
ब्लैकहेड्स बहुत जिद्दी होते हैं और इनसे छुटकारा पाना बहुत मुश्किल होता है। हालांकि, ब्लैकहेड्स को दूर करने के लिए कई तरह के प्रॉडक्ट और प्राकृतिक चीजें हैं, जिनसे उन्हें हटाया जा सकता है। लेकिन ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी कहती हैं कि ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए कोई भी नुस्खा अपनाने से पहले स्टीम जरूर लें क्योंकि इससे ब्लैकहेड्स आसानी से निकल जाएंगे।
इसके लिए आप एक चम्मच चावल का आटा और आधा चम्मच एलोवेरा जेल लें। फिर इसे अच्छी तरह से मिला लें और अपनी नाक पर लगा लें। जब ये सूख जाए, तो इसे हल्के हाथों से हटा दें। बस आपकी नाक साफ हो जाएगी।
ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी कहती हैं कि आप ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए बीन्स वैक्स का भी इस्तेमालकर सकती हैं। इसके लिए बस आपको बीन्स वैक्स को हल्का गर्म करना है और फिर अपनी नाक पर लगा लेना है। इसके बाद, जब यह सूख जाए, तो इसे हल्के हाथों से हटा लेना है।
ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए सबसे आसान और सस्ता नुस्खा टमाटर का पल्प है। इसके लिए बस आपको अपनी नाक पर टमाटर का पल्प लगाना है और 15 मिनट बाद धो लें, बस हो गया आपका काम।
इस उपाय को अपनाने के लिए सबसे पहले आप नारियल का छिलका लें और उसे जला दें। फिर इसका कोयला बन जाएगा। आप इसे एक डिब्बे में रख लें जब इस्तेमाल करना हो, तो गुलाब जल में मिलाकर इसे लगा लें और हल्के हाथों से साफ करें।
आप ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए ओट्स को पीसकर रख लें और फिर एक चम्मच ओट्स के पाउडर में एक चम्मच शहद को मिला लें। अब इसे नाक पर लगा लें और थोड़ी देर बाद चेहरे को साफ कर लें।
ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए आप चीनी का स्क्रब बना सकती हैं इसके लिए 3 बड़े चम्मच जोजोबा ऑयल लें और इसे एक कप सफेद चीनी के साथ मिलाएं। इसे तब तक अच्छी तरह मिलाएं जब तक एक समान गाढ़ा पेस्ट न मिल जाए। आप जोजोबा ऑयलकी जगह ऑलिव या बादाम तेल भी इस्तेमाल कर सकती हैं। स्क्रब को अपनी नाक पर ब्लैकहेड्स वाले हिस्से की त्वचा पर लगाएं और मालिश करें। 10 मिनट बाद चेहरा पानी से धो लें।
इसे ज़रूर पढ़ें-इन घरेलू नुस्खों से पाएं ब्लैकहेड्स से छुटकारा
उम्मीद है कि आपको ब्लैकहेड्स को हटाने से जुड़ी यह जानकारी पसंद आई होगी। साथ ही आपको आर्टिकल कैसा लगा? यह हमें कमेंट कर जरूर बताएं और इसी तरह के अन्य खबर और बिग बॉस कंटेस्टेंट से जुड़ी जानकारी पाने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।