हर महिला चाहती है कि उनके बाल लंबे, घने और चमकदार हों लेकिन इसके साथ ही महिलाओं में स्ट्रेट बालों का भी खूब क्रेज देखा जा रहा है। वैसे तो कॉस्मेटिक इंडस्ट्री में ऐसे बहुत सारे ट्रीटमेंट हैं जिन्हें करवा कर बालों को स्ट्रेट किया जा सकता है। लेकिन यह सभी ट्रीटमेंट केमिकल बेस्ड हैं। अगर आप यह ट्रीटमेंट लेती हैं तो या तो आपके बाल खराब हो जाते हैं या फिर आपको बार-बार अपने बालों में यह ट्रीटमेंट कराना होगा। वहीं, यह ट्रीटमेंट बेहद महंगे भी होते हैं।
हालांकि, यह बात सच है कि हेयर स्ट्रेट करने के बाद आपकी पर्सनालिटी में एक नया लुक आ जाता है लेकिन इस बात में भी कोई शक नहीं है कि हेयर स्ट्रेट करवाने के देखभाल करना इतना भी आसान नहीं होता है। क्योंकि बड़े से बड़े पार्लर में हजारों रुपये खर्च करने के बाद भी बाल लंबे समय तक स्ट्रेट नहीं रह पाते, जितना हम चाहते हैं या समझते हैं और कुछ दिन या हफ्तों के बाद ही बाल कर्ल होने लग जाते हैं। अगर आप चाहती हैं कि ऐसा न हो, तो आज हम आपके साथ कुछ ऐसे ट्रिक्स एंड ट्रिक्स साझा कर रहे हैं, जो आपके बालों को नेचुरल स्ट्रेट बनाएं रखने में मदद कर सकते हैं।
बालों को स्ट्रेट बनाएं रखने के लिए आजकल कई तरह के हीटिंग प्रोडक्ट्स मिलने लगे हैं। इन प्रोडक्ट्स की सहायता से आप आसानी से अपने बालों को स्ट्रेट कर सकती हैं। साथ ही, हीटिंग टूल की मदद से आप कम समय में अच्छे हेयरस्टाइल्स भी बना सकती हैं। इस प्रोडक्ट से न केवल आप अपने बालों को स्ट्रेट कर सकते हैं बल्कि डिफरेंट तरीके से स्टाइल भी कर सकते हैं। लेकिन इन प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने के लिए सही जानकारी होना बहुत जरूरी है क्योंकि यह बहुत कम लोगों को मालूम है कि बालों को नेचुरल स्ट्रेट बनाएं रखने के लिए क्या करना सही है और क्या करना गलत है।
इसे ज़रूर पढ़ें-परमानेंट हेयर स्ट्रेटनिंग करवाने पर ऐसा रहा एक्सपीरियंस, 1 साल से फॉलो कर रही हूं ये हेयर केयर रूटीन
आजकल बालों को स्टाइल करने के लिए बाजार में कई तरह के स्टाइलिंग प्रोडक्ट मिलने लगे हैं जैसे, जेल हेयर स्प्रे, हेयर मास्क आदि। इससे आप अपने बालों को एक स्टाइलिश लुक मिलता है। बहुत-से लोग अपने बालों को स्टाइल बनाने के बाद या उससे पहले तरह-तरह हेयर प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, यह बालों के ph लेवल को बनाए रखने में एक अहम भूमिका निभाते हैं। लेकिन कई मामलों में यह आपका ph level को खराब भी कर सकता है।
बालों को प्राकृतिक रूप से सीधा बनाए रखने के लिए महिलाएं कई तरह के हेयर वॉशिंग या केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं जैसे शैंपू ,तेल आदि। हालांकि, कई महिलाओं के लिए ये फायदेमंद होते हैं, तो कुछ महिलाओं के लिए ये नुकसानदायक भी साबित हो सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि ये प्रोडक्ट्स किस तरह से आपके बालों के लिए फायदे या नुकसानदायक हो सकते हैं।
यह बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि तकिया आपके बालों की लेंथ या सीधापन को प्रभावित करता है। कई रिसर्च के अनुसार अगर आपका तकिया अच्छा नहीं होगा, तो आपको हेयर फॉल का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए हेयर स्ट्रेटनिंग के बाद स्लीपिंग पिलो पर भी गौर करना जरूरी है।
इसे ज़रूर पढ़ें-Hair Styling Tips: बालों को नैचुरली स्ट्रेट करने के 5 आसान घरेलू उपाय
उम्मीद है कि आपको बालों की देखभाल करने से संबंधित यह जानकारी पसंद आई होगी। साथ ही, आपको आर्टिकल कैसा लगा? यह हमें कमेंट कर जरूर बताएं और इसी तरह के अन्य जानकारी पाने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।