बालों व स्किन का रखना है ख्याल, तो रात को इस्तेमाल करें सिल्क पिलोकवर

अगर आप अपनी स्किन और बालों को लम्बे समय तक ऐसे ही ब्यूटीफुल और हेल्दी बनाए रखना चाहती हैं तो यह जरूरी है कि आप रात में सोते समय सिल्क पिलोकवर का इस्तेमाल करें।

benefit of silk pillow covers m

रात में एक अच्छी नींद लेना बेहतर हेल्थ के लिए बेहद जरूरी है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि जब आप सो रही होती हैं, तब आप हेयर और स्किन बेनिफिट्स भी उठा सकती हैं। दरअसल, जब आप आराम कर रही होती हैं, तो आपकी त्वचा और हेयर खुद को हील करते हैं। इसलिए यह जरूरी है कि आाप सोते समय भी कुछ बातों का ध्यान रखें जिससे आप वास्तव में एक ब्यूटी स्लीप ले पाएं। इन्हीं जरूरी चीजों में से एक है सिल्क के तकिए पर सोना। जी हां, सोते समय हम तकिए का इस्तेमाल करते हैं।

ऐसे में तकिए और उसके कवर का भी आपकी स्किन और हेयर्स पर प्रभाव पड़ता है। वैसे तो जब कॉटन की बात होती है तो उसे स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है। लेकिन अगर रात में आप सोना चाहती हैं तो आपको कॉटन के पिलोकवर को सिल्क के पिलोकवर से स्विच करें। तो चलिए आज हम आपको रात में सिल्क पिलोकवर का इस्तेमाल करने के कुछ स्किन व हेयर बेनिफिट्स के बारे में बता रहे हैं, जिसके बाद आप भी यकीनन सिल्क पिलोकवर का इस्तेमाल करना चाहेंगी-

इसे जरूर पढ़ें:रात को सोते समय आपको क्या पहनना चाहिए और क्या नहीं, जानें

स्किन एजिंग प्रोसेस को करे स्लो

benefits of sleeping on silk pillow cover

क्या आप जानती हैं कि सिल्क का पिलोकवर वास्तव में आपको एक रिंकल फ्री स्किन प्रदान कर सकता है। दरअसल, कॉटन पिलो कवर वास्तव में नाइट क्रीम और सीरम को अब्जार्ब करता है, जिसके कारण इन ब्यूटी प्रॉडक्ट्स से मिलने वाले स्किन बेनिफिट्स आपको मिल नहीं पाते।

जबकि सिल्क पिलोकवर त्वचा की नमी को बनाए रखने और उसे कोमल बनाए रखने में मदद करते हैं। इनकी एक खासियत यह होती है कि यह त्वचा की उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप जितना जल्द हो सके, अपने पिलोकवर को सिल्क से स्विच कर दें।

बालों का झड़ना व टूटना करे कम

benefits of sleeping on silk pillow cover

जब आप सोते समय रेशम के तकिए का इस्तेमाल करती हैं, तो tossing और करवट लेने के दौरान यह बालों को रगड़ने के बजाय उस पर ग्लाइड होते हैं। वहीं दूसरी ओर, एक सूती तकिया बालों के रोम को कमजोर कर देता है जिससे घर्षण के कारण बाल टूट जाते हैं

इसलिए जहां तक हो सके सिल्क पिलोकवर का इस्तेमाल करें। बालों के लिए रेशम के तकिये का उपयोग करने से भी बालों में नमी बरकरार रहती है, जिससे फ्रिज़ और स्प्लिट एंड्स कम होते हैं।

स्किन को बनाए रखे कोमल

benefits of sleeping on silk pillow cover

रिंकल्स का मुख्य कारण कोलेजन और इलास्टिसिटी का कम होना होता है, जिससे स्किन वॉल्यूम कम होता है। जबकि सिल्क एक प्राकृतिक फाइबर है जिसमें अमीनो एसिड के स्ट्रिंग होते हैं, जिसमें हमारी त्वचा के समान पीएच स्तर होता है। ये अमीनो एसिड त्वचा को हाइड्रेट रखते हैं जिससे त्वचा में नमी बरकरार रहती है। हाइड्रेटेड स्किन सेल्स कम झुर्रियां दिखाती हैं। ड्राई स्किन वाली महिलाओं को विशेष रूप से इस विधि का सहारा लेना चाहिए ताकि उनकी त्वचा को मॉइस्चराइज रह सके।

इसे जरूर पढ़ें:Expert Tips: माथे पर दिखने लगी हैैंं झुर्रियों तो छुटकारा पाने के लिए ये 6 टिप्‍स अपनाएं

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपवनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP