आर्गन ऑयल की मदद से बनाएं यह हेयर सीरम, डल और ड्राई बालों की समस्या से मिल सकती है राहत

अगर आप अपने डल और ड्राई बालों के कारण काफी परेशान हो गई हैं तो अब आप आर्गन ऑयल की मदद से हेयर सीरम बनाकर इस्तेमाल करें। जानिए इस लेख में।
image

अपनी स्किन की ही तरह हम सभी खूबसूरत बालों की चाहत रखती हैं। लेकिन इसके लिए बाल पूरी केयर मांगते हैं। अगर बालों की देख-रेख में कोताही बरती जाती है तो ऐसे में वे डल और ड्राई नजर आने लगते हैं। अक्सर मौसम में बदलाव, प्रदूषण, हेयर हीट स्टाइलिंग आदि की वजह से बालों को काफी नुकसान हो सकता है। अमूमन यह देखने में आता है कि जब बाल बेजान नजर आने लगते हैं तो हम सभी पार्लर जाकर महंगे-महंगे ट्रीटमेंट्स करवाना पसंद करते हैं, जबकि वास्तव में आपको इतना अधिक पैसा खर्च करने की ज़रूरत नहीं है।

अगर आप चाहें तो आर्गन ऑयल की मदद से अपने बालों में फिर से एक नई जान फूंक सकती हैं। दरअसल, आर्गन ऑयल में बहुत सारे विटामिन और पोषक तत्व होते हैं, जो डल और ड्राई हेयर के लिए बेहद ही फायदेमंद साबित होते हैं। आप आर्गन ऑयल को हेयर केयर रूटीन में शामिल करने के लिए इसकी मदद से सीरम बनाकर इस्तेमाल करें। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं कि आर्गन ऑयल की मदद से हेयर सीरम किस तरह बना सकती हैं-

आर्गन ऑयल सीरम से बालों को क्या फायदे मिलते हैं?

Argan oil serum for dry hair

  • अगर आर्गन ऑयल की मदद से सीरम बनाया जाता है तो यह बालों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है-
  • आर्गन ऑयल में ओमेगा 3 फैटी एसिड्स होते हैं जो बालों में नमी को लॉक कर देते हैं। इससे रूखे बालों की समस्या से राहत मिलती है।
  • आर्गन ऑयल हेयर सीरम आपके बालों में एक गजब की शाइन आती है। इससे बाल देखने में काफी अच्छे लगते हैं।
  • आर्गन ऑयल उलझे बालों को मैनेज करने और फ्रिज़ को कण्ट्रोल करने में मददगार होता है। इससे बालों को मैनेज करना कितना आसान हो जाता है।
  • आर्गन ऑयल में मौजूद विटामिन ई बालों को रिपेयर करता है। इससे डैमेज्ड बालों को रिवर्स करने में मदद मिलती है।
  • अगर आप स्ट्रेटनर या कर्लर इस्तेमाल करती हैं, तो आर्गन ऑयल बालों को हीट से होने वाले नुकसान से बचाता है। यह नैचुरल हीट प्रोटेक्टेंट की तरह काम करता है।

How to make argan oil serum at home

आर्गन ऑयल हेयर सीरम बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए?

  • 2 बड़े चम्मच आर्गन ऑयल
  • 1 बड़ा चम्मच जोजोबा तेल या बादाम का तेल
  • 5-6 बूंद विटामिन ई तेल
  • 5 बूंद लैवेंडर एसेंशियल ऑयल
  • ड्रॉपर वाली बोतल

इसे भी पढ़ें-Tangled Hair Treatment: सोकर उठने या वॉश करने के बाद उलझ जाते हैं बाल, ये 4 ट्रिक्स सुलझाने में आएंगे काम

आर्गन ऑयल हेयर सीरम कैसे बनाएं?

  • सबसे पहले बोतल को अच्छी तरह धोकर सुखा लें।
  • अब इसमें 2 बड़े चम्मच आर्गन ऑयल डालें।
  • फिर एक बड़ा चम्मच जोजोबा या बादाम का तेल मिलाएं।
  • अब 5-6 बूंद विटामिन ई तेल डालें।
  • अब इसमें लैवेंडर एसेंशियल ऑयल भी मिक्स करें।
  • अब बोतल का ढक्कन कसकर बंद करें और अच्छे से हिला लें ताकि सारे तेल अच्छे से मिक्स हो जाएं।

आर्गन ऑयल हेयर सीरम कैसे लगाएं-

Argan oil serum for dry hair Making process

  • आर्गन ऑयल हेयर सीरम बनाने के लिए सबसे पहले बाल धोएं।
  • अब बाल धोने के बाद हथेलियों पर 4-5 बूंद सीरम लें।
  • अब आप दोनों हाथों को आपस में रगड़कर बालों की लंबाई के बीच से नीचे की तरफ हल्के हाथों से लगाएं।
  • इसे जड़ में न लगाएं, क्योंकि इससे आपके बाल जल्दी ऑयली हो सकते हैं।
  • आप चाहें तो इसे सूखे बालों पर थोड़ा सा लगा सकती हैं, इससे फिज़ कंट्रोल होगा और बालों में एक नेचुरल चमक आएगी।

इसे भी पढ़ें-Hair Care Tips: बालों को डैमेज कर सकती है धूप, इन 3 तरीकों से रखें ख्याल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP