Hair Care Tips: बालों को डैमेज कर सकती है धूप, इन 3 तरीकों से रखें ख्याल

समर सीजन में बालों के डैमेज होने से बचाने के लिए आप इस आर्टिकल में बताए गई टिप्स को फॉलो कर सकती हैं और इन टिप्स को फॉलो करने से बाल हेल्दी और खूबसूरत नजर आएंगे।
hair care tips

गर्मियों की तेज धूप का असर जहां स्किन पड़ता तो, वहीं धूप की वजह से बालों को भी नुकसान होता है। दरअसल, इस मौसम में सूरज की UV किरणें बालों की नमी छीन लेते हैं जिसकी वजह से बाल रूखे, बेजान साथ ही इनके टूटने की समस्या पैदा हो जाती है। वहीं ये समस्या न हो इसके लिए जरुरी है कि इस मौसम में बालों की अच्छी तरह से केयर करें। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आप धूप से बालों को डैमेज होने से बचा सकती हैं।

हेयर सीरम का करें इस्तेमाल

hair serum benefit

धूप का असर बालों पर न हो इसके लिए आप हेयर सीरम का इस्तेमाल कर सकती हैं। हेयर सीरम धूप से बालों को प्रोटेक्ट करता है और इन्हें हेल्दी और सॉफ्ट भी बनाए रखता है। धूप से बालों को डैमेज होने से बचाने के लिए आप बाहर जाने के दौरान बालों पर सीरम अप्लाई करें। वहीं किस तरह सीरम आपके बालों के लिए सही रहेगा इसके लिए आप एक्सपर्ट की मदद ले सकती हैं।

बालों को करें कवर

धूप से बालों को डैमेज होने से बचाने के लिए आप धूप के संपर्क में बचें। इसके लिए आप बालों को अच्छी तरह से कवर कर लें। बालों को कवर करने से सूरज की हानिकारक UV किरणों से इन्हें बचाया जा सकता है साथ ही, बाल ड्राई भी नहीं होंगे। बालों को कवर करने के लिए आप स्कार्फ, हैट या कैप इस्तेमाल कर सकती हैं।

डीप कंडीशनिंग है जरूरी

curd hair mask shiny hair

धूप की वजह से ड्राई और फ्रिजी हुए बालों को हफ्ते में एक बार डीप कंडीशनिंग करें। डीप कंडीशनिंग करने से बालों को खोया हुआ पोषण मिल पाएगा और ये हेल्दी भी रहेंगे। डीप कंडीशनिंग करने के लिए हफ्ते में एक बार हेयर मास्क लगाएं और इसके लिए आप एक्सपर्ट की मदद ले सकती हैं।

इन टिप्स की मदद से आप बालों को धूप से डैमेज होने से बचा सकती हैं साथ ही, इन टिप्स को आप अपने हेयर केयर रूटीन में भी शामिल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-Hair Care: नारियल तेल में मिलाकर बालों में लगाएं ये 2 चीजें, इन परेशानियों से मिलेगा छुटकारा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-freepik/her zindagi
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP