फाउंडेशन के भी होते हैं डिफरेंट टाइप, जानिए आपके लिए कौन-सा है बेस्ट

आप अपने मेकअप के दौरान फाउंडेशन का इस्तेमाल करती होंगी लेकिन क्या आपको पता है कि फाउंडेशन भी कई तरह के होते हैं, आइए जानते हैं।

different types of foundations for women
different types of foundations for women

मेकअप करना लगभग सभी महिलाओं को बहुत पसंद होता है। इसलिए महिलाएं पार्टी से लेकर हर फंक्शन में तरह-तरह के मेकअप ट्राई करती हैं। कई महिलाएं आई मेकअप करती है, तो कुछ महिलाएं सिंपल मेकअप करती हैं। लेकिन हर मेकअप का हिस्सा फाउंडेशन का बेस होता है। क्योंकि फाउंडेशन चेहरे और गर्दन के स्पॉट्स छुपाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

इसलिए हर महिलाएं फाउंडेशन का इस्तेमाल करती ही हैं लेकिन क्या आपको पता है कि फाउंडेशन कई तरह के होते हैं, जिसका चुनाव अपनी स्किन टाइप के अनुसार करना बहुत जरूरी है। क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करती हैं, तो आपका लुक या फिर मेकअप खराब हो सकता है।

सीरम फाउंडेशन

Stick foundation

सीरम फाउंडेशन एक तरह का फाउंडेशन होता है, जिसका इस्तेमाल बेस बनाने से पहले किया जाता है। यह लिक्विड फॉर्म में होता है, जिसमें कई तरह के आर्गन ऑयल का इस्तेमाल किया जाता है। आपको कई तरह के सीरम फाउंडेशन मिल जाएंगे, जिसका इस्तेमाल आप अपनी स्किन टाइप के अनुसार कर सकते हैं। आपको बाजार में कई तरह के सीरम फाउंडेशन मिल जाएंगे, आप अपनी बजट के हिसाब से इसे खरीद सकती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-पाना चाहती हैं फ्लॉलेस लुक, इन फाउंडेशन हैक्स का लें सहारा

लिक्विड फाउंडेशन

Foundation types

सीरम फाउंडेशन के अलावा, आप लिक्विड फाउंडेशन का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एक ऐसा प्रोडक्ट है, जो लिक्विड फॉर्म यानि गिला होता है। इसे आप ब्रश की सहायता से अपने चेहरे पर लगाया जाता है।

यह उन महिलाओं के लिए बेस्ट है, जिन्हें रोजाना फाउंडेशन लगाना पसंद होता है। लिक्विड फाउंडेशन में आपको वाटरप्रूफ और नॉट वॉटरप्रूफ फाउंडेशन आसानी से मिल जाएंगे। अगर आपको फाउंडेशन पूरे दिन चलाना है, तो आपके लिए वाटरप्रूफ फाउंडेशन बेस्ट है।

क्रीम फाउंडेशन

Cream Foundation

आजकल बाजार में आपको कई तरह के फाउंडेशन मिलने लगे हैं, जिसमें क्रीम फाउंडेशन भी शामिल है। बता दें कि क्रीम फाउंडेशन क्रीम की तरह होता है, जिसे आप अपने चेहरे पर आसानी से लगा सकती हैं। इसके अलावा, यह उन महिलाओं के लिए बेस्ट है जो पहली बार मेकअप कर रही हैं क्योंकि क्रीम फाउंडेशन को आप बिना ब्रश की सहायता से हाथों से भी लगा सकती हैं। साथ ही, आप इस फाउंडेशन को किसी अन्य क्रीम के साथ मिलाकर भी लगा सकती हैं।

स्टिक फाउंडेशन

आजकल स्टिक फाउंडेशन का काफी ट्रेंड देखा जा रहा है क्योंकि स्टिक फाउंडेशन को लगाना बहुत आसान है। आपको कई तरह के स्टिक फाउंडेशन मिल जाएंगे आप इसे अपनी पसंद के हिसाब से खरीद सकती हैं। बता दें कि स्टिक फाउंडेशन एक तरह की लिपस्टिक फॉर्म में आता है, जिसमें फाउंडेशन की स्टिक लगी होती है। (स्‍टेप-बाई-स्‍टेप मेकअप करेंगी तो नहीं होगी कोई भी चूक)

आप इस स्टिक को निकालकर इस्तेमाल कर सकती हैं। इस फाउंडेशन को लगाने के लिए आपको ब्रश की भी जरूरत नहीं होती है क्योंकि आप इसे स्टिक की सहायता से आसानी से लगा सकती हैं। हालांकि, बेहतर होगा कि आप फाउंडेशन का चुनाव अपनी स्किन टाइप के अनुसार करें।

पाउडर फाउंडेशन

Powder foundation

इन फाउंडेशन के अलावा, आप पाउडर फाउंडेशन का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। आपको कई तरह के पाउडर फाउंडेशन बाजार में आसानी से मिल जाएंगे, आप इसका इस्तेमाल अपनी स्किन टाइप के हिसाब से खरीद सकती हैं। (अपनी स्किन टोन के हिसाब से ट्राई करें यह डिफरेंट फेशियल) बता दें कि पाउडर फाउंडेशन एक ऐसा ब्यूटी प्रोडक्ट है, जिसे आप ब्रश या फिर स्पंज की सहायता से आसानी से लगा सकती हैं। यह उन महिलाओं के लिए बेस्ट है, जिन्हें फाउंडेशन लगाना और मेकअप करना पसंद होता है। आप पाउडर फाउंडेशन को अपने बैग में आसानी से रख सकती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-परफेक्ट फाउंडेशन चुनने के लिए इन बातों पर दें ध्यान

जेल फाउंडेशन

Foundation types for women

इन फाउंडेशन के अलावा भी एक फाउंडेशन और है, जिसे जेल फाउंडेशन कहा जाता है। यह फाउंडेशन जेल की तरह होता है, जिसे छोटे और पतले ब्रश की सहायता से चेहरे पर लगाया जाता है। हालांकि, इस फाउंडेशन को लगाना लिक्विड फाउंडेशन से थोड़ा आसान है। यह उन महिलाओं के लिए बेस्ट है, जिनकी स्किन ड्राई है या जिन्हें पसीना नहीं आता है। क्योंकि यह फाउंडेशन ऑयली स्किन पर फैल या फिर साफ हो जाता है।

इसके अलावा, आपको कई तरह के फाउंडेशन मिल जाएंगे आप इसे अपनी स्किन टाइप के अनुसार कर सकती हैं। उम्मीद है कि आपको यह समझ में आ गया होगा कि लाइनर कितने तरह के होते हैं। करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik and Google)

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP