डेली रूटीन में खाने वाली ऐसी कई चीजें हैं, जिनके फायदे के बारे में हमें पूरी जानकारी नहीं होती है। ऐसी ही एक खाने वाली चीज है- दही। हम सभी जानते हैं कि दही खाने से कई फायदे होते हैं, लेकिन क्या आपको ये पता है कि दही का इस्तेमाल फेस पैक बनाने में भी किया जाता है। इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड, जिंक और मिनरल्स शरीर के साथ-साथ स्किन का ग्लो बढ़ाने के लिए भी काफी फायदेमंद है। दही से बने फेस पैक लगाने से स्किन की कई समस्याओं, जैसे- टैनिंग, मुंहासे, झुर्रियां व दाग-धब्बों से छुटकारा मिल सकता है। गर्मियों में दही के फेस पैक लगाने से स्किन को ठंडक भी मिलती है और साथ ही चेहरे पर चमक भी बढ़ती है।
दही के एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण त्वचा को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करते हैं। आइए जानें दही से फेस पैक बनाने के तरीके-
मुल्तानी मिट्टी ऑयली स्किन के लिए बेहद लाभकारी होता है। इसमें दही मिलाकर लगाने से टैनिंग की समस्या से राहत मिलती है।
ओट्स हमारी त्वचा के लिए एक बेहतरीन नेचुरल क्लींजर के रूप में काम करता है। इसमें दही मिलाकर लगाने से स्किन की डेड सेल्स निकल जाते हैं।
यह विडियो भी देखें
दही और टमाटर फेस पैक त्वचा के पीएच को बैलेंस करने में मदद करता है। इसे लगाने से स्किन की डीप क्लीनिंग होती है। साथ ही पिंपल्स से छुटकारा मिलता है।
इसे भी पढ़े-काजू से बने होममेड फेस पैक से पाएं ग्लोइंग स्किन
अंडा-दही फेस पैक लगाने से स्किन पर चमक आती है और साथ ही त्वचा की रंगत में भी निखार आता है।
इसे भी पढ़े-DIY: दही और तेज पत्ते से बने इस होममेड फेसपैक से पाएं सेलेब्स जैसा जादुई निखार
दही और मेथी एक एंटी-एजिंग फेस पैक की तरह काम करता है। इस फेस पैक को लगाने से लूज स्किन से छुटकारा मिलता है और साथ ही स्किन पर ग्लो भी बढ़ता है।
इसे भी पढ़े-फेशियल से भी ज्यादा ग्लो लाते हैं ये 2 घरेलू फेस पैक, तुरंत खिल उठेगा चेहरा
अब आप भी दही से बने इन फेस पैक को लगाकर अपनी त्वचा को सुंदर व ग्लोइंग बना सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे लाइक करें और फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।