
सर्दियों का मौसम अक्सर त्वचा को बेजान और रूखा बना देता है। इस मौसम में त्वचा अपनी नमी खो देती है और स्किन फटने लगती है। ठंडी हवाएं नमी को खींच लेती हैं और चेहरे पर डलनेस, रूखापन, झुर्रियां और पपड़ी जैसी समस्याएं साफ़ नजर आने लगती हैं। ऐसे में हम अक्सर बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन स्किन को जरूरत होती है ऐसे प्राकृतिक तत्वों की, जो उसे गहराई से पोषण दें और आपकी स्किन को नेचुरल ग्लो वापस लाएं। ऐसे में आप तुलसी की पत्तियों में किचन की कुछ सामग्रियां मिलाकर फेस पैक तैयार कर सकती हैं। तुलसी की पत्तियों में मौजूद तत्व आपको त्वचा को कई तरह से लाभ पहुंचा सकते हैं और सर्दियों में त्वचा के रूखेपन की समस्या को भी दूर करती हैं। तुलसी को भारतीय परंपरा में औषधि और सौंदर्य दोनों का स्रोत माना जाता है। तुलसी सर्दियों में डल, ड्राई और बेजान त्वचा में नई जान भरने का एक सुरक्षित और असरदार उपाय है। आइए जानें तुलसी से फेस पैक कैसे तैयार करें।
तुलसी में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। यह न सिर्फ त्वचा को गहराई से साफ करती है बल्कि ठंड से होने वाले रैशेज, डलनेस और रूखी स्किन जैसी समस्याओं को भी दूर करती है। तुलसी त्वचा को नेचुरल ग्लो प्रदान करती है और ड्राई स्किन को पोषण प्रदान करती है। यही नहीं तुलसी त्वचा के दाग-धब्बों को कम करके चेहरे की रंगत को भी निखारती है।

इसे जरूर पढ़ें: तुलसी से बने होममेड फेस पैक्स से आप भी पा सकती हैं ग्लोइंग स्किन, जरूर करें ट्राई
यह फेस पैक सर्दियों में त्वचा की गहराई से सफाई करता है और चेहरे की रंगत निखारता है और दाग-धब्बों को कम करता है। बेसन स्किन को एक्सफोलिएट करता है और दही उसे पोषण देता है और तुलसी चेहरे को साफ तथा ग्लोइंग बनाती है।
इसे जरूर पढ़ें: तुलसी की पत्तियों से बनाएं ये 3 होममेड फेस पैक और पाएं निखरी त्वचा
अगर आप यहां बताए फेस पैक का इस्तेमाल सर्दी के मौसम में अपनी त्वचा पर करेंगी तो स्किन का ग्लो बना रहेगा, लेकिन इसके इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसे ही अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Images: Shutterstock.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।