herzindagi
image

Winter Tulsi Face Pack: सर्दियों में बेजान त्वचा ने कर दिया है परेशान? इस होममेड तुलसी फेस पैक से पाएं Instant Glow

सर्दियों में त्वचा की नमी खोने लगती है और रूखेपन की समस्या बढ़ जाती है। ऐसे में आप तुलसी की पत्तियों से तैयार फेस पैक से स्किन का ग्लो बनाए रख सकती हैं और रूखी त्वचा की नमी भी वापस ला सकती हैं। यहां जानें फेस पैक तैयार करने और इसके इस्तेमाल के तरीके के बारे में।
Editorial
Updated:- 2025-12-05, 20:55 IST

सर्दियों का मौसम अक्सर त्वचा को बेजान और रूखा बना देता है। इस मौसम में त्वचा अपनी नमी खो देती है और स्किन फटने लगती है। ठंडी हवाएं नमी को खींच लेती हैं और चेहरे पर डलनेस, रूखापन, झुर्रियां और पपड़ी जैसी समस्याएं साफ़ नजर आने लगती हैं। ऐसे में हम अक्सर बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन स्किन को जरूरत होती है ऐसे प्राकृतिक तत्वों की, जो उसे गहराई से पोषण दें और आपकी स्किन को नेचुरल ग्लो वापस लाएं। ऐसे में आप तुलसी की पत्तियों में किचन की कुछ सामग्रियां मिलाकर फेस पैक तैयार कर सकती हैं। तुलसी की पत्तियों में मौजूद तत्व आपको त्वचा को कई तरह से लाभ पहुंचा सकते हैं और सर्दियों में त्वचा के रूखेपन की समस्या को भी दूर करती हैं। तुलसी को भारतीय परंपरा में औषधि और सौंदर्य दोनों का स्रोत माना जाता है। तुलसी सर्दियों में डल, ड्राई और बेजान त्वचा में नई जान भरने का एक सुरक्षित और असरदार उपाय है। आइए जानें तुलसी से फेस पैक कैसे तैयार करें।

तुलसी की पत्तियों के त्वचा के लिए फायदे

तुलसी में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। यह न सिर्फ त्वचा को गहराई से साफ करती है बल्कि ठंड से होने वाले रैशेज, डलनेस और रूखी स्किन जैसी समस्याओं को भी दूर करती है। तुलसी त्वचा को नेचुरल ग्लो प्रदान करती है और ड्राई स्किन को पोषण प्रदान करती है। यही नहीं तुलसी त्वचा के दाग-धब्बों को कम करके चेहरे की रंगत को भी निखारती है।

tulsi face pack for skin

सर्दियों में तुलसी और शहद से बनाएं फेस पैक

  • नीचे दिए गए तुलसी फेस पैक आसानी से घर पर तैयार किए जा सकते हैं और सर्दियों में स्किन को हेल्दी, मुलायम और चमकदार बनाते हैं।
  • सर्दियों में चेहरे पर नमी की कमी होने लगती है। ऐसे में तुलसी और शहद का यह फेस पैक त्वचा को भीतर से पोषण देता है और चेहरे पर ताजगी और ग्लो लाता है।

आवश्यक सामग्री:

  • तुलसी पाउडर-1 चम्मच
  • शहद- 1 चम्मच
  • गुलाब जल-1 चम्मच

how to make tulsi  facepack

कैसे बनाएं फेस पैक

  • सबसे पहले आप तुसली की पत्तियों को तोड़कर अच्छी तरह से सुखा लें और इसका पाउडर तैयार करें। यदि आप पाउडर न बना पाएं तो ताज़ी पत्तियों को पीसकर उसका पेस्ट भी बना सकती हैं।
  • अब एक बाउल में तुलसी पाउडर या पेस्ट और शहद डालकर अच्छी तरह से मिला लें। छोटे बाउल में अच्छी तरह मिलाएं और उसमें गुलाब जल मिलाएं।
  • इसे चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं।
  • इस फेस पैक को 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। 20 मिनट हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
  • इस फेस पैक में मौजूद शहद त्वचा को गहराई से नमी प्रदान करता है और ड्राई स्किन से राहत दिलाता है।

इसे जरूर पढ़ें: तुलसी से बने होममेड फेस पैक्स से आप भी पा सकती हैं ग्लोइंग स्किन, जरूर करें ट्राई

तुलसी, दही और बेसन फेस पैक

यह फेस पैक सर्दियों में त्वचा की गहराई से सफाई करता है और चेहरे की रंगत निखारता है और दाग-धब्बों को कम करता है। बेसन स्किन को एक्सफोलिएट करता है और दही उसे पोषण देता है और तुलसी चेहरे को साफ तथा ग्लोइंग बनाती है।

आवश्यक सामग्री

  • तुलसी पाउडर- 1 चम्मच
  • बेसन- 1 चम्मच
  • दही-1 चम्मच

कैसे बनाएं फेस पैक

  • तुलसी पाउडर, दही और बेसन को एक साथ मिलाकर स्मूद पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को 5 मिनट के लिए ढककर रखें।
  • तैयार पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगाएं।
  • इस फेस पैक को 20 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें और हल्के गुनगुने पानी से सर्कुलर मोशन में रगड़ते हुए चेहरा धो लें।
  • इस फेस पैक में मौजूद बेसन आपकी त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाता है और चेहरे को ग्लोइंग बनाता है
  • दही स्किन को सॉफ्ट और पोषित रखता है और तुसली सर्दियों में होने वाले दाग-धब्बे और टैनिंग को कम करती है।

इसे जरूर पढ़ें: तुलसी की पत्तियों से बनाएं ये 3 होममेड फेस पैक और पाएं निखरी त्वचा

तुलसी फेस पैक का कैसे करें इस्तेमाल

  • किसी भी फेस पैक का इस्तेमाल करने से पहले आप चेहरे को फेस वॉश से साफ करें।
  • फेसपैक लगाने के बाद आप इसे पूरी तरह से सूखने से पहले ही पानी से धो लें। जरूरत से ज्यादा देर तक फेस पैक लगाना भी आपको नुकसान पहुंचा सकता है।
  • सप्ताह में कम से कम 2 बार इस फेस पैक का इस्तेमाल करें।
  • फेसपैक को पानी से धोने के बाद आप चेहरे पर मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं।

अगर आप यहां बताए फेस पैक का इस्तेमाल सर्दी के मौसम में अपनी त्वचा पर करेंगी तो स्किन का ग्लो बना रहेगा, लेकिन इसके इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसे ही अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Images: Shutterstock.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।