मानसून में स्किन से जुड़ी परेशानियां बढ़ जाती हैं, इस मौसम में चेहरे पर कई तरह की परेशानियां देखने को मिलती हैं। हालांकि इसकी देखरेख सही तरीके से की जाए तो यह समस्या तुरंत ठीक हो जाती है। वहीं बात करें पैरों की तो बारिश के पानी के संपर्क में आने से पैरों में बदबू, फंगल इंफेक्शन और अन्य तरह की परेशानियां शुरू हो जाती है। इसके लिए सिर्फ साफ-सफाई ही नहीं बल्कि एक्सट्रा केयर की भी जरूरत होती है।
बारिश के मौसम में पैरों को फंगल इंफेक्शन से बचाने के लिए नियमित एक्सफोलिएट करना जरूरी है। नियमित एक्सफोलिएट करने से पैरों में जमी डेड सेल और गंदगी से छुटकारा पाया जा सकता है। दरअसल इस मौसम में पैरों में गंदगी जम जाती है, जिसे बॉडी वॉश से साफ नहीं किया जा सकता है, ऐसे में एक्सफोलिएट करना बहुत जरूरी होता है। आज हम यहां बता रहें हैं 3 ऐसे तरीके, जिससे आप पैरों को मानसून के दौरान एक्सफोलिएट कर सकते हैं।
मानसून में अगर आप नियमित शूज पहनती हैं तो पैरों को एक्सफोलिएट जरूर करें। कई बार बारिश का पानी शूज के अंदर चला जाता है, जिसकी वजह से पैर घंटों गीले रहते हैं, इससे ना सिर्फ बदबू आने लगती है बल्कि संक्रमण भी फैल जाता है। इसके लिए आप पीनट ऑयल का इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें: मोबाइल फोन त्वचा को कैसे प्रभावित कर रहा है? शहनाज हुसैन से जानें
मानसून में पैरों को सुरक्षित और फंगल इंफेक्शन से बचाने के लिए आप टी बैग का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए 3 से 4 टी बैग लें और उसे गुनगुने पानी में डाल दें। इसके बाद इसमें डेटोल की कुछ बूंदें डाल दें। अब इस पानी में अपने पैरों को 20 मिनट तक डुबाए रखें। बारिश के समय अगर आप बाहर से थकी हारी आई हैं और ज्यादा कुछ करने का मन नहीं है तो इस सिंपल तरीके को आजमा सकती हैं। दरअसल चाय में टैनिक एसिड होता है, जो कि कीटाणुओं को खत्म कर पैरों की दुर्गंध को खत्म करता है।ॉ
इसे भी पढ़ें:इन 5 अलग तरह के मैनीक्योर के बारे में क्या जानती हैं आप?
गुनगुने पानी में एक कप दूध मिक्स कर दें और इसी के साथ एक डोप शैंपू मिलाएं। इन सभी चीजों को मिक्स करने के बाद अपने पैरों को आधे घंटे के लिए डुबाए रखें। शैंपू आपकी त्वचा को सॉफ्ट बनाएगा और स्किन को हाइड्रेट रखेगा जबकि दूध में लैक्टिक एसिड होता है, जो पैरों पर जमे डेड सेल से छुटकारा दिलाएगा। बारिश के पानी में आपके पैर अधिक समय से गीले हो रखे हैं तो इस ट्रिक को जरूर ट्राई करें। इसके बाद पैरों को साफ टॉवेल से पोंछने के बाद एलोवेरा जेल लगा लें।
बारिश के मौसम में अपने पैरों को सिर्फ नॉर्मल पानी से धोने की जगह यहां बताए गए इन तरीकों को आजमा सकती हैं। उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसे आगे शेयर करने में हमारी मदद करें और इस तरह ब्यूटी आर्टिकल के लिए पढ़ते रहें हरजिंदगी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।