गर्मियों में किस तरह रखें बालों का ख्याल, एक्सपर्ट से जानें

गर्मी के मौसम में पसीना व गर्मी बालों व स्कैल्प को परेशान कर सकते हैं। ऐसे में कुछ छोटे-छोटे टिप्स अपनाकर आप बालों का ख्याल रखें। जानिए इस लेख में।
image

गर्मियों की छुट्टियों में हम सभी ढेर सारी मस्ती करना चाहते हैं। अमूमन यह वक्त होता है, जब हम बाहर निकलकर बहुत सारे खेल खेलते हैं, स्विमिंग पूल में छलांग लगाते हैं और साइकिलिंग का जमकर मजा लेते हैं। लेकिन इस मौसम में आपको अपना ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है, फिर चाहे बात बालों की ही क्यों ना हो। इस मौसम में बाल कभी फ्रिज़ी, कभी रूखे-सूखे, कभी पसीने से चिपचिपे हो जाते हैं, जिससे स्कैल्प व बालों को काफी नुकसान पहुंच सकता है। ऐसे में तेज़ धूप, उमस, धूल और बार-बार धोने से बाल बेजान और कमज़ोर लगने लगते हैं।

हालांकि, ऐसे में आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। गर्मियों में बालों का ख्याल रखना इतना भी मुश्किल नहीं है। बस आपको कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना होता है और अपने हेयर केयर रूटीन में थोड़े-बहुत बदलाव करने होते हैं। जिससे आप इस मौसम में भी अपने बालों को उतना ही सॉफ्ट और हेल्दी बना सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको कुछ ऐसे ही छोटे-छोटे समर हेयर केयर टिप्स के बारे में बता रही हैं, जो आपके बेहद काम आ सकते हैं-

बालों को रखें हाइड्रेटेड

Hydrate hair

गर्मी के मौसम में तेज धूप व गर्मी आपके बालों को रूखा व परेशान बना सकती है। ऐसे में बालों को हाइड्रेटेड रखना काफी अच्छा माना जाता है। हेयर मास्क नमी को लॉक करता है, बालों को मुलायम बनाता है और टूटने से बचाता है। इसके लिए आप हफ्ते में 1-2 बार डीप कंडीशनिंग या हेयर मास्क लगाएं। आप खुद घर पर ही दही व शहद की मदद से हेयर मास्क बना सकती हैं। इसके अलावा, एलोवेरा जेल व नारियल तेल का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।

एलोवेरा आइस क्यूब का करें इस्तेमाल

Expert-Quote (3)

गर्मी के मौसम में अपने बालों और स्कैल्प की केयर करने के लिए एलोवेरा आइस क्यूब तैयार किया जा सकता है। इसके लिए एलोवेरा जेल को मिक्सी में ब्लेंड करके आइस ट्रे में डालें और जमा लें। हफ़्ते में 1-2 बार एक क्यूब सीधे अपनी स्कैल्प लगाकर मसाज करें। दरअसल, एलोवेरा में नेचुरल एंज़ाइम्स होते हैं जो जलन या सनबर्न वाली स्कैल्प को ठंडक देते हैं। ये स्कैल्प को हाइड्रेट करने के साथ-साथ उसे हील करने में मदद करते हैं। साथ ही साथ, एलोवेरा आइस क्यूब बिना नेचुरल ऑयल हटाए ऑयलीनेस कण्ट्रोल भी करता है।

इसे भी पढ़ें: स्कैल्प की केयर करने के लिए कुछ इस तरह करें एक्सफोलिएट

बालों को धूप से बचाएं

गर्मी के मौसम में बालों को डैमेज से बचाने के लिए जरूरी है कि आप इसे धूप से प्रोटेक्ट करने की कोशिश करें। इसलिए, जब बाहर निकलें तो स्कार्फ़, हैट या दुपट्टा जरूर पहनें। दरअसल, सूरज की यूवी किरणें बालों की क्यूटिकल्स को नुकसान पहुंचा सकती हैं। इससे बालों का रंग फीका हो सकता है। यहां तक कि बालों के रूखेपन की समस्या भी बढ़ सकती है। बालों को ढकने से आपको काफी हद तक इन यूवी किरणों से प्रोटेक्शन मिलता है।

इसे भी पढ़ें: स्ट्रेटनिंग करते वक्त बालों को डैमेज होने से बचाने के लिए अपनाएं ये तरीके

सी सॉल्ट से करें स्कैल्प डिटॉक्स

2 - 2025-05-21T165754.937

गर्मी के मौसम में महीने में एक बार सी सॉल्ट से स्कैल्प डिटॉक्स करना जरूरी होता है। सी सॉल्ट डेड स्किन, एक्स्ट्रा पसीना और प्रोडक्ट की लेयर को हटाता है। इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और स्कैल्प को डीप क्लीनिंग मिलती है। गर्मी के मौसम में जब स्कैल्प ऑयली या इचिंग वाली हो जाती है, तो ऐसे में स्कैल्प डिटॉक्स करने से फायदा मिलता है। स्कैल्प डिटॉक्स करने के लिए एक चम्मच सी सॉल्ट में थोड़ा सा शैम्पू मिलाएं और स्कैल्प पर हल्के हाथों से स्क्रब करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP