
सर्दियों में ठंडी हवाएं अक्सर हमारे चेहरे की नमी छीन लेती हैं, जिससे त्वचा बेजान और काली दिखने लगती है। टीवी और फिल्म की फेमस एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन अपनी बेदाग और ग्लोइंग त्वचा के लिए जानी जाती हैं। उनके फैंस भी अक्सर उनकी खूबसूरती का राज पूछते हैं। कुछ दिनों पहले जैस्मीन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बेहद आसान DIY (देसी नुस्खा) शेयर किया है, जिसे वह घर पर तैयार करती हैं।
जैस्मीन का मानना है कि बाजार के महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स से अच्छे किचन में मौजूद नेचुरल चीजें होती हैं। अगर आप भी किसी पार्टी या डिनर पर जाने से पहले इंस्टेंट ग्लो चाहती हैं, तो जैस्मीन का यह खास बीटरूट फेस पैक जरूर आजमाएं। इसे आप घर पर आसानी से तैयार कर सकती हैं।

जैस्मीन ने बताया कि वह अपनी त्वचा की रंगत सुधारने और पिगमेंटेशन (झाइयों) को कम करने के लिए सिर्फ 3 चीजों का इस्तेमाल करती हैं।
बेदाग और निखरती त्वचा पाना हर किसी का सपना होता है, लेकिन धूल-मिट्टी, प्रदूषण और सर्दियों की ड्राई हवा चेहरे की चमक छीन लेती है। अक्सर हम पार्लर के महंगे फेशियल या केमिकल वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर भरोसा करते हैं, जिनका असर कुछ ही समय के लिए रहता है। ऐसे में घर के नुस्खे सबसे सुरक्षित और लंबे समय तक चलने वाला निखार देते हैं।
यह भी पढ़ें- पिंक-पिंक लिप्स...चुकंदर और एलोवेरा से इन दो तरीकों से बनाएं Lip Balm, जानें पूरी विधि
जब बात चुकंदर, चावल का आटा और दही की आती है, तो ये तीनों चीजें आपकी रसोई के ऐसे सुपरफूड्स हैं, जो त्वचा के लिए किसी वरदान से कम नहीं। चुकंदर रंगत निखारता है, वहीं चावल का आटा त्वचा को स्मूद करता है और दही नमी देता है। अगर आप इन तीनों को एक साथ मिला देते हैं, तो यह 'सोने पर सुहागा' साबित होता है और आपके चेहरे को'इंस्टेंट ग्लो' मिलता है।

चुकंदर एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है। यह चेहरे पर गुलाबी निखार लाता है और दाग-धब्बों और डार्क सर्कल्स को कम करता है। यह ब्लड फ्लो को सही करता है, जिससे चेहरा फ्रेश दिखता है।
चावल का आटा त्वचा से डेड स्किन सेल्स को हटाता है। यह चेहरे के एक्स्ट्रा ऑयल को सोख लेता है और सन डैमेज को ठीक करता है। इससे त्वचा टाइट और जवां बनी रहती है।
दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो नेचुलर क्लींजर का काम करता है। यह सर्दियों में त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज करता है, पोर्स को टाइट करता है और चेहरे की गंदगी को साफ करता है।
यह भी पढ़ें- चुकंदर में इन 2 चीजों को मिलाकर एक हफ्ते तक रोज करें मसाज, चमक उठेगी त्वचा
अगर आप भी चेहरे पर जैस्मीन भसीन जैसा निखार चाहती हैं, तो इस सर्दियों में यह सस्ता और असरदार फेस पैक जरूर ट्राई करें। यह पूरी तरह नेचुरल है और आपकी त्वचा को अंदर से पोषण देता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।