
काले और फटे होंठ न केवल आपकी सुंदरता को खराब कर सकते हैं बल्कि होंठों के फटने से दर्दनाक स्थिति भी पैदा हो सकती है। बाहरी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल इस स्थिति को और खराब कर सकता है। बता दें, आप अपने होंठों को सुंदर और पिंक बनाना चाहती हैं तो घर पर रहकर एलोवेरा और चुकंदर से लिप बाम तैयार कर सकती हैं। यह लिप बाम न केवल होंठों को कुदरती रूप से गुलाबी बनाएगा बल्कि इसे आसानी से बनाया भी जा सकता है। इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि आप एलोवेरा और चुकंदर से कैसे लिप बाम तैयार कर सकती हैं। जानते हैं आगे...
चुकंदर का रस - 2 बड़े चम्मच
एलोवेरा जेल - 2 बड़े चम्मच
शहद - 1 बड़ा चम्मच
-1759160409974.jpg)
बीज़वैक्स - 1 बड़ा चम्मच
कोकोआ बटर - 1 बड़ा चम्मच
एलोवेरा चुकंदर का दूसरा लिप बाम बनाने के लिए सबसे पहले आप एक पैन में बीजवैक्स और कोकोआ बटर को गर्म करें और साथ में चुकंदर का रस, एलोवेरा जेल और शहद को मिला लें। अब बने मिश्रण में नारियल का तेल डालें। साथ में ग्लिसरीन भी मिला लें। बने मिश्रण को लिप बाम कंटेनर में डालकर ठंडा होने के लिए रख दें। ऐसा करने से न केवल होंठों का कालापन दूर हो सकता है बल्कि होंठ गुलाबी और चमकदार भी नजर आ सकते हैं।
इसे भी पढ़ें - दिवाली की फोटो में चेहरे की चमक नहीं पड़ेगी फीकी, बस हाईलाइटर लगाने के ये ट्रिक्स देंगे आपको एक्स्ट्रा
चुकंदर का रस - 2 बड़े चम्मच
-1759160432615.jpg)
एलोवेरा जेल - 2 बड़े चम्मच
बीज़वैक्स - 1 बड़ा चम्मच
कोकोआ बटर - 1 बड़ा चम्मच
विटामिन ई ऑयल - 1 छोटा चम्मच
चुकंदर और एलोवेरा का लिप बाम लगाने के लिए सबसे पहले आप एक पैन में बीजवैक्स डालें और साथ में कोकोआ बटर को भी डालें। अब आप इन्हें गर्म होने दें। जब यह अच्छे से गर्म हो जाए तो इसमें चुकंदर का रस, एलोवेरा जेल और विटामिन ई ऑयल का कैप्सूल भी मिला लें। अब अच्छे से मिक्स करके आप इसमें गुलाब जल मिलाएं और बने मिश्रण को लिप बाम के कंटेनर में डालें। अब इसे ठंडा होने के लिए रख दें। जब यह अच्छे से ठंडा हो जाए तो अपने होंठों पर लगाएं। ऐसा करने से फायदा हो सकता है।
इसे भी पढ़ें - घर पर ही इस तरह बनाएं सीजन-फ्रेंडली लिप स्क्रब्स और हर मौसम में पाएं सॉफ्ट व स्मूद होंठ
नोट - यदि आपको होंठों से संबंधित कोई अन्य समस्या है तो यहां दिए गए लिप बाम का इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। इससे अलग लिप बाम को बनाते वक्त जो भी सामग्री इस्तेमाल की गई है यदि उन सामग्री से आपको एलर्जी की समस्या होती है तब भी इस लिप बाम का इस्तेमाल अपने होंठों पर ना करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।