Eid पर दिखेगा चेहरे पर नूर, ट्राई करें ये स्किन केयर टिप्स

 ईद पर चेहरे के निखार को बढ़ाने के लिए आप स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना शुरू करें। इससे आपकी स्किन का ग्लो बढ़ जाएगा।
image

Chehre Par Instant Glow: ईद का त्योहार इस साल जून के महीने में मनाई जाएगी। ऐसे में आप पहले से ही अपनी स्किन का ध्यान रखना शुरू कर दें। अगर आपकी स्किन पर तेज धूप की वजह से टैनिंग, डलनेस या स्पॉट हो गए हैं, तो इन्हें कम करने के लिए स्किन केयर रूटीन को फॉलो करें। इससे स्किन हेल्दी और ईद पर ग्लोइंग नजर आएगी। आर्टिकल में जानते हैं किस तरह के स्किन केयर रूटीन को फॉलो कर सकते हैं।

स्किन की करें सफाई

Skin care for women (4)

आप अपने चेहरे को निखारने के लिए चावल के पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे चेहरे पर मौजूद गंदगी साफ हो जाती है। साथ ही, चेहरे पर ग्लो भी नजर आता है। इसे बनाने के लिए आपको चावल के पानी को पकाना है। इसे छानकर ठंडा कर लेना है। इसके बाद चेहरे पर स्प्रे बोतल में भरकर अपने चेहरे पर लगाना है। इसमें आप हल्का सा गुलाब जल भी डाल सकती हैं। इससे चेहरे का निखार दोगुना हो जाएगा।

DIY फेस पैक लगाएं

Face pack (14)

आप चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो पाना चाहती हैं, तो इसके लिए DIY फेस पैक को अप्लाई करें। इस तरह के फेस पैक चेहरे को निखारने में काम आएंगे। इसे आप अपने स्किन टाइप के हिसाब से इस्तमाल कर सकती हैं। जैसे मुल्तानी मिट्टी, चंदन पाउडर, चावल के आटे का फेस पैक, बेसन और हल्दी का फेस पैक। इन्हें लगाने से चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो आएगा। साथ ही, चेहरे पर निखार भी नजर आएगा।

इसे भी पढ़ें: Face Toner: चेहरे को रखना है हाइड्रेट, तो बनाएं एलोवेरा जेल टोनर

चेहरे को करें मॉइश्चराइज

Skin (2)

अगर आप घर पर हैं, तो समय-समय पर अपने चेहरे पर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करते रहें। इससे चेहरे का निखार दोगुना हो जाएगा। साथ ही, चेहरे पर ग्लो दिखाई देगा। इस तरह से चेहरे को मॉइश्चराइज करने से चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे।

इसे भी पढ़ें:एलोवेरा जेल की मदद से घर पर ही बनाएं ये स्किन ब्राइटनिंग सीरम

इस बार ट्राई करें ये स्किन केयर रूटीन। इससे आपके चेहरे का निखार दोगुना हो जाएगा। साथ ही, आपके चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो नजर आएगा। इसके बाद आपको बाजार के प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

नोट : चेहरे पर किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP