herzindagi
image

Face Toner: चेहरे को रखना है हाइड्रेट, तो बनाएं एलोवेरा जेल टोनर

 चेहरे को हाइड्रेट रखने के लिए जरूरी है कि आप सही चीजों का इस्तेमाल करें। वरना आपकी स्किन धूप की वजह से जलने लगेगी। इसके लिए आप घर पर बने टोनर का रोजाना इस्तेमाल करना शुरू कर दें।
Editorial
Updated:- 2025-04-09, 12:59 IST

Aloe Vera Gel Toner: तेज धूप के कारण चेहरे पर डलनेस और डार्कनेस नजर आती है। इसकी वजह से हम अलग-अलग तरह की क्रीम और सीरम का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन घरेलू नुस्खों को ट्राई करना भूल जाते हैं। इसकी वजह से हमारी स्किन पर सबसे ज्यादा केमिकल प्रोडक्ट इस्तेमाल होते हैं। ऐसे में आप घर पर एलोवेरा जेल से टोनर को बनाएं। टोनर स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद करता है। इसलिए आप इसका इस्तेमाल चेहरे पर रोजाना कर सकती हैं। इसे बनाना भी काफी आसान है। साथ ही, इसमें आपको बाजार की किसी चीज को इस्तेमाल भी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

एलोवेरा जेल चेहरे पर लगाने के फायदे (Aloe Vera Gel Skin Care Benefits)

Aloe vera gel

  • एलोवेरा जेल स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद करता है। इससे त्वचा को नमी मिलती है। अगर आपकी त्वचा पर जलन है, तो इसके लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें।
  • धूप से कई बार हमारी स्किन झुलस जाती है। इसे शांत करने के लिए भी आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें।
  • एलोवेरा में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो त्वचा को मुक्त कणों से बचाने में मदद करते हैं।
  • स्किन को सॉफ्ट बनाने के लिए भी आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

एलोवेरा जेल का टोनर कैसे बनाएं

Toner hydrated skin

  • इसके लिए आपको एक कटोरी में एलोवेरा जेल निकालना है।
  • फिर इसमें पानी डालकर इसे छान लेना है।
  • इसके बाद इसे स्प्रे बोतल में डालें।
  • रोजाना सुबह और शाम के समय अपने चेहरे पर स्प्रे करें।
  • इसके बाद अपने चेहरे को साफ करें।
  • इसे लगाने से आपकी त्वचा हाइड्रेट रहेगी।

इसे भी पढ़ें: Face Toner: चिपचिपाहट और उमस भरी गर्मी में त्वचा का ख्याल रखेगा यह फेस टोनर, जानें कैसे?

यह विडियो भी देखें

इन बातों का रखें ध्यान

  • अगर आप एलोवेरा जेल के टोनर को चेहरे पर लगा रहे हैं, तो किसी और टोनर का इस्तेमाल न करें।
  • फेस टोनर बनाकर ज्यादा समय के लिए स्टोर न करें।
  • आप इसे रोजाना फ्रेश बनाकर चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं।
  • स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए आप इसे रोजाना अप्लाई जरूर करें।

इस तरह से आप एलोवेरा जेल के टोनर का इस्तेमाल करें। इसे लगाने से आपकी स्किन हेल्दी नजर आएगी। साथ ही, आपको केमिकल टोनर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इसे भी पढ़ें: Rose Water On Face: चेहरे पर गुलाब जल को फेस टोनर की तरह लगाने से क्या होता है?

नोट: चेहरे पर किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।