Skin Care Hacks: बढ़ते टेंपरेचर से चिपचिपाने लगी है त्वचा, तो ये सिंपल हैक्स तुरंत करें ट्राई

Skin Care Tips: गर्मी में बढ़ते तापमान की वजह से अक्सर स्किन पर चिपचिपाने लगती है। पसीने से चेहरा भी डल दिखने लगता है। ऐसे में जरूरी है कि आप कुछ आसान टिप्स का ध्यान रखें।
image

Simple Skin Care Tips: गर्मी के मौसम में तेज धूप और बढ़ते तापमान के कारण स्किन पर कई सारी समस्याएं होने लगती है। कई बार तो त्वचा पर होने वाली चिपचिपाहट से आपकी स्किन डल और बेजान होने लगती है। ऐसे में स्किन के पोर्स में पसीने की गंदगी जमने लगती है। इससे त्वचा में मुंहासे और अन्य समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है। इसके लिए जरूरी है कि आप कुछ ऐसे हैक्स को ट्राई करें। इससे आपकी स्किन फ्रेश नजर आएगी।

चेहरे को साफ करने का तरीका

जब भी गर्मी ज्यादा बढ़ती है, तो ऐसे में हम अक्सर टोनर का इस्तेमाल करते हैं। इससे त्वचा कुछ ही समय के लिए फ्रेश नजर आती है। लेकिन आप अपने चेहरे को 2 से 3 बार ठंडे पानी से धोएं। इसके लिए आपको एक कटोरी में ठंडा पानी लेना है। इसमें थोड़ा सा गुलाब जल डालें। अपने चेहरे को इस पानी में डालें और निकालें। 5 मिनट के लिए इसे करें। फिर टॉवल से चेहरे को साफ करें। इससे आपकी स्किन हेल्दी नजर आएगी।

Face clean tips

फेस मास्क शीट का करें इस्तेमाल

अगर आपकी त्वचा पसीने की वजह से चिपचिपी नजर आ रही है, तो ऐसे में आप फेस मास्क शीट का इस्तेमाल करें। फेस मास्क शीट के लिए आपको बाजार से शीट लेनी है। इसे खीरे के रस में डुबाकर इसे अपने चेहरे पर लगाएं। इसके बाद इसे 15 मिनट के लिए लगा रहने दें। फिर इसे चेहरे पर से निकालकर रब करें। इसके बाद चेहरे को साफ कर लें। इससे भी आपकी स्किन फ्रेश नजर आएगी।

Vitamin C Face Mask

इसे भी पढ़ें: Hibiscus For Skin: त्वचा को रिफ्रेश रखने के लिए घर पर बनाएं गुड़हल के फूल का टोनर, एक्सपर्ट से जानें तरीका

एलोवेरा जेल का करें इस्तेमाल

एलोवेरा जेल स्किन को ठंडक देता है। गर्मी के मौसम में स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। इससे त्वचा मॉइस्चराइज रहती है। साथ ही, इसमें किसी तरह की कोई चिकनाहट नहीं होती है। इसलिए इसका इस्तेमाल कभी भी चेहरे पर किया जा सकता है। इसे लगाने से आपकी स्किन में जलन और चिपचिपाहट कम हो जाएगी। साथ ही, त्वचा साफ नजर आएगी।

Aloe vera gel hair care

इसे भी पढ़ें: रूखी स्किन के कारण रहती हैं परेशान? एवोकाडो और एलोवेरा जेल के इस मास्क का करें इस्तेमाल

इस तरह के आप अपनी त्वचा को फ्रेश और हाइट्रेड रख सकते हैं। इससे आपको न ही ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। साथ ही, बार-बार पार्लर जाने की कोई दिक्कत होगी। इन तरीकों से ही स्किन हेल्दी नजर आएगी। साथ ही, स्किन टोन इवन हो जाएगी।

नोट: त्वचा पर किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • गर्मी में त्वचा की देखभाल कैसे करें?

    इसके लिए आपको बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन और फेस को कपड़े से कवर करना चाहिए।