एलोवेरा का पौधा अपने औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है। अमूमन लोग इसका इस्तेमाल अपनी सेहत से लेकर स्किन तक का ख्याल रखने के लिए करते हैं। एलोवेरा जेल स्किन की कई तरह की समस्याओं को दूर करने में मददगार है। लेकिन अगर आप दमकती स्किन पाना चाहती हैं तो उसके लिए भी एलोवेरा जेल का इस्तेमाल किया जा सकता है। आपको शायद पता ना हो, लेकिन एलोवेरा जेल स्किन को नेचुरली ब्राइटन करने में मदद करता है।
एलोवेरा में एलोइन होता है। यह एक ऐसा कंपाउंड है, जो स्किन कलर को लाइटन कर सकता है। इसके नियमित उपयोग से काले धब्बे कम हो सकते हैं और आपकी त्वचा का रंग एक समान हो सकता है। इतना ही नहीं, एलोवेरा स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद करता है, जिससे यह अधिक चमकदार नजर आती है। एलोवेरा में विटामिन सी और ई जैसे एंटी-ऑक्सीडेंट भी पाए जाते हैं, जो आपकी स्किन को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स से लड़ने में मदद करते हैं। साथ ही साथ, स्किन की रंगत भी निखारते हैं। आप इसकी मदद से खुद घर पर ही स्किन ब्राइटनिंग सीरम बनाकर तैयार कर सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं कि एलोवेरा जेल की मदद से आप स्किन ब्राइटनिंग सीरम किस तरह तैयार करें-
एलोवेरा और विटामिन सी की मदद से घर पर ही स्किन ब्राइटनिंग सीरम तैयार किया जा सकता है। जहां विटामिन सी त्वचा की रंगत निखारने और हाइपरपिग्मेंटेशन को कम करने में मदद करता है। वहीं, एलोवेरा स्किन को आराम देता है और नमी प्रदान करता है।
इसे भी पढ़ें- Deep Clean: त्वचा को डीप क्लीन करने के लिए असरदार है यह ट्रीटमेंट, तुरंत ही चमक उठेगी त्वचा
एलोवेरा आपकी स्किन को नमी प्रदान करता है, जबकि ग्रीन टी एंटीऑक्सीडेंट रिच होने के कारण स्किन को ब्राइटन करने में मदद करता है। साथ ही साथ, विटामिन ई स्किन को नमी प्रदान करता है और नुकसान से बचाता है।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें-Face Clean-Up For Hartalika Teej: फ्री में चमक जाएगा चेहरा बस 5 मिनट में घर पर करें फेस क्लीनअप
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।