वेट वाइप्स का इस्तेमाल करने के दौरान न करें ये गलती, हो सकता है स्किन को नुकसान

अगर आप चेहरे को साफ करने के लिए वाइप्स का इस्तेमाल करती हैं, तो इनका इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए ताकि आपकी त्वचा को किसी तरह का नुकसान न हो।
image

चेहरे पर जमी धूल-मिट्टी, पसीना और मेकअप को रिमूव करने के लिए कई महिलाएं वेट वाइप्स का इस्तेमाल करती हैं। वेट वाइप्स की मदद से एक झटके में चेहरे पर जमी गंदगी साफ हो जाती है, साथ ही चेहरा तरोताजा भी नजर आता हैं। लेकिन, वेट वाइप्स का इस्तेमाल करने समय कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। अगर आप वेट वाइप्स का इस्तेमाल करने हुए गलतियां करती हैं, तो आपको स्किन एलर्जी, जलन, मुंहासे समेत त्वचा से जुड़ी कई परेशानियां हो सकती हैं।

इस आर्टिकल में, हम आपको वेट वाइप्स का सही तरीके से इस्तेमाल करने से तरीका बता रहे हैं, साथ ही ये भी बताएंगे कि इनका इस्तेमाल करने समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

वाइप्स से न रगड़ें चेहरा

कई महिलाएं वेट वाइप्स का इस्तेमाल करते समय चेहरे को साफ करने और मेकअप हटाने के लिए उसे रगडती हैं। ऐसा करने से त्वचा को नुकसान हो सकता है और जलन की समस्या पैदा हो सकती है।

wipes use

वेट वाइप्स का इस्तेमाल आप हमेशा हल्के हाथों से पोंछते हुए करें।

वेट वाइप्स के बाद चेहरे को करें वॉश

वेट वाइप्स का इस्तेमाल करने के बाद चेहरे को भी अच्छी तरह से क्लीन करना जरूरी है। वेट वाइप्स सिर्फ चेहरे की ऊपरी गंदगी और मेकअप को ही साफ करते हैं इसलिए, वेट वाइप्स का इस्तेमाल करने के बाद चेहरे को माइल्ड क्लींजर या फेस वॉश की मदद से अच्छी तरह धोएं

वेट वाइप्स का इस्तेमाल केवल तभी करें जब चेहरे को साफ करना जरूरी हो और आपके पास पानी न हो।

सील बंद वाइप्स का करें इस्तेमाल

wipse uses

अगर आप खुले रखे हुए वाइप्स का इस्तेमाल करती है, तो भी स्किन को नुकसान हो सकता है। दरअसल, खुले वाइप्स में बैक्टीरिया पनप सकते हैं और इसी वजह से त्वचा से जुड़ी समस्याएं शुरू हो सकती हैं। वहीं, खुले वाइप्स सूख भी जाते हैं और इस कारण भी त्वचा को नुकसान हो सकता है।

वेट वाइप्स के पैक को आप हमेशा बंद रखें और इसके बाद पैक को सील बंद कर दें।

इस तरह के वाइप्स का न करें इस्तेमाल

  • अल्कोहल फ्री वाइप्स का इस्तेमाल करें ताकि आपकी स्किन को किसी तरह का नुकसान न हो।
  • खुशबू वाले वाइप्स का इस्तेमाल न करें। इसमें केमिकल होता है और इस वजह से त्वचा पर जलन रेडनेस और एलर्जी हो सकती है।

इसे भी पढ़ें-Makeup Hacks: चेहरे पर बहुत पसीना आने की वजह से बह जाता है आपका मेकअप? ये ब्यूटी हैक्स बन सकते हैं गेमचेंजर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit:freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP