मेकअप करना और सुंदर दिखना हर किसी को पसंद होता है, इसलिए लोग हजारों रुपये खर्च करके बड़ी मेहनत से मेकअप करवाते हैं। लेकिन कई बार गर्मी और ह्यूमिडिटी की वजह से कुछ ही घंटों में पसीने के साथ मेकअप बहने लगता है। वहीं कुछ लोगों के चेहरे पर ज्यादा पसीना आना स्वााभिवक होता है, जिससे मेकअप का टिके रहना काफी मुश्किल हो जाता है। कई बार पसीने की वजह से मेकअप फैल जाता है और पैच दिखाई देने लगते हैं। ऐसे में अब आपको घबराने की जरूरत नहीं, क्योंकि आज हम आपको इस आर्टिकल में ऐसे आसान ब्यूटी हैक्स बताने वाले हैं, जो आपके मेकअप को स्मूद और स्टेबल बनाए रख सकते हैं।
गर्मी या पसीने में मेकअप क्यों खराब हो जाता है?
दरअसल, हमारी स्किन खुद को कूल रखने के लिए पसीना और तेल बनाती है। लेकिन, जैसे ही हम ज्यादा रोशनी में खड़े होते हैं, टेंशन में होते हैं या तीखा खाना खाते हैं, तो चेहरे पर ज्यादा पसीना आने लगता है। यह पसीना आपके मेकअप को धीरे-धीरे बहा देता है। कई बार पीसने की वजह से मेकअप आपकी स्किन से बहने लग जाता है, चेहरे पर पैच दिखाई देने लगते हैं और टिशू पेपर पर मेकअप लगने लग जाता है। इससे आपका सारा मेकअप खराब हो जाता है। स्किन एक्स्पर्ट्स के अनुसार, चेहरे का टी- जोन हिस्सा मतलब माथा, नाक और ठुड्डी पर पसीना सबसे जल्दी आता है। इसलिए, मेकअप भी यहीं से खराब होना शुरू हो जाता है।
सबसे पहले चेहरा साफ और ऑयल-फ्री रखें
मेकअप करने से पहले आपको अपने फेस को अच्छी तरह से साफ करना जरूरी होता है। इसके लिए आपको एक माइल्ड और ऑयल-फ्री फेस वॉश का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि पसीना, गंदगी और चेहरे का एक्स्ट्रा ऑयल साफ हो सके। इसके बाद, आपको पोर्स को टाइट करने और फेस को स्मूद बनाने के लिए टोनर और स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए लाइटवेट, ऑयल-फ्री मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए। मॉइस्चराइजर लगाने के बाद आपको करीब 10 मिनट तक रुकना चाहिए। फिर, मेअकप शुरू करना चाहिए ताकि ज्यादा देर तक मेकअप टिका रहे।
मैटीफाइंग प्राइमर लगाएं
अगर आपके चेहरे पर ज्यादा पसीना आता है, तो आपको मैटीफाइंग प्राइमर का इस्तेमाल करना चाहिए। प्राइमर आपकी स्किन पर एक स्मूद लेयर बनाता है, जिससे मेकअप फिसलता नहीं है और ज्यादा देर तक टिक रहता है। आपको अपनी स्किन टाइप और मौसम के अनुसार, प्राइमर लेना चाहिए। अगर आप फेस से एक्स्ट्रा ऑयल और ब्राइटनेस को कंट्रोल करना चाहती हैं, तो आपको मैटीफाइंग प्राइमर लगाना चाहिए। अगर स्किन के पोर्स और छोटे-छोटे दाग-धब्बों को भरना चाहती हैं, तो पोर्स फिलर प्राइमर का इस्तेमाल करना सही रहेगा। प्राइमर का इस्तेमाल खासतौर पर अपने टी-जोन यानी माथा, नाक और ठुड्डी पर लगाना चाहिए।
सही फाउंडेशन चुनें
मेकअप करते समय आपको सही फाउंडेशन का इस्तेमाल करना चाहिए। आप मैट या डेमी मैट फिनिश वाले फाउंडेशन का इस्तेमाल कर सकती हैं, जो आपकी स्किन को ऑयल फ्री दिखाते हैं और गर्मी में टिके रहते हैं। फाउंडेशन खरीदते समय आपको ध्यान देना चाहिए कि जिसमें Long-Wear, 24H, Sweat-Proof या Transfer-Proof लिखा है वहीं खरीदें। फाउंडेशन को ब्रश से लगाने की जगह थोड़े गीले ब्यूटी स्पॉन्ज से थपथपाकर लगाना चाहिए। इससे फाउंडेशन अच्छे से स्किन में सेट हो जाता है और ज्यादा देर तक टिका रहता है।
मोटी नहीं, हल्की परतों में लगाएं मेकअप
गर्मी के मौसम में मेअकप की पतली और हल्की लेयर लगाना सही रहता है। इसके लिए, आपको फाउंडेशन या कंसीलर को एक ही बार में मोटा लगाने की बजाय, थोड़ा-थोड़ा करके लेयर में लगवाना चाहिए। डार्क सर्कल्स और दाग धब्बों में ही कंसीलर लगाना चाहिए। इसके अलावा, माथे, नाक, ठुड्डी और आंखों के नीचे हल्का-सा ट्रांसलूसेंट पाउडर लगाना चाहिए। इससे स्किन मैट दिखाई देती है और मेकअप टिका रहता है।
इसे भी पढ़ें- गर्मियों में बेस मेकअप को मैट बनाने के लिए इन टिप्स की लें मदद
सेटिंग पाउडर और सेटिंग स्प्रे दोनों का इस्तेमाल करें
आपके चेहरे से तेल और पसीने के सोखने के लिए सेटिंग पाउडर बड़ा काम आता है। इसके अलावा, मेअकल को खराब होने और ज्यादा देर तक टिकाऊ बनाए रखने के लिए सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करना जरूरी है। मेकअप के बाद आपके फेस पर जहां सबसे ज्यादा पसीना आता है, वहां आपको सेटिंग पाउडर लगाना चाहिए। फिर, पूरे फेस पर सेटिंग स्प्रे के 2-3 स्प्रे करने चाहिए ताकि मेकअप दिनभर टिका रहे।
हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों