एंटी-एजिंग प्रोडक्ट्स को लेकर लोगों के मन में होती हैं ये गलतफहमियां, आज ही करें इन्हें दूर

उम्र बढ़ने के साथ ही हम सभी एंटी-एजिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं हालांकि, इन प्रोडक्ट्स से जुड़ी कई गलतफहमियां आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकती हैं।
anti aging product myth busted

जब उम्र बढ़ने लगती है तो हम सभी अपनी स्किन को लेकर काफी चिंतित हो जाते हैं। जैसे-जैसे समय का पहिया आगे बढ़ने लगता है, हमारी स्किन पर भी उसका असर साफतौर पर दिखाई देने लगता है। बढ़ती उम्र में स्किन पर फाइन लाइन्स व रिंकल्स आदि नजर आने लगते हैं।

साथ ही साथ, स्किन भी ढीली नजर आने लगती है। ऐसे में हम सभी तुरंत एंटी-एजिंग प्रोडक्ट्स पर स्विच कर लेते हैं। अपनी फर्म और यंगर स्किन के लिए हम सभी अधिक पैसे खर्च करने के लिए भी तैयार हो जाते हैं। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि हम सभी के मन में एंटी-एजिंग प्रोडक्ट्स को लेकर कई तरह के मिथ्स होते हैं।

अगर आप भी एंटी-एजिंग प्रोडक्ट्स की तरफ स्विच कर रही हैं और उससे मैक्सिमम बेनिफिट पाना चाहती हैं तो ऐसे में पहले आपको इन प्रोडक्ट्स से जुड़े मिथ्स और उनकी सच्चाई के बारे में जानना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको एंटी-एजिंग प्रोडक्ट्स से जुड़ी गलतफहमियों और उनकी सच्चाई के बारे में बता रही हैं-

expert

मिथ 1- सभी एंटी-एजिंग प्रोडक्ट एक जैसे होते हैं

young-woman-applying-face-cream-her-face-with-towel-head_1303-30535

सच्चाई- जब उम्र बढ़ने लगती है तो हम सभी एंटी-एजिंग प्रोडक्ट पर स्विच करते हैं। हालांकि, स्विच करते समय हम सिर्फ पैक पर लिखे एंटी-एजिंग लेबल को देखते हैं।

अगर आप भी यह समझती हैं कि सभी एंटी-एजिंग प्रोडक्ट एक जैसे होते हैं तो आप गलत हैं। हर प्रोडक्ट अलग होता है। जहां कुछ हाइड्रेशन पर फोकस करते हैं, जबकि अन्य फाइन लाइन्स व पिगमेंटेशन को दूर करते हैं। इसलिए, जब भी आप एंटी-एजिंग प्रोडक्ट खरीदती हैं तो लेबल को अच्छी तरह पढ़ें।

मिथ 2- एंटी-एजिंग प्रोडक्ट को 30 की उम्र के बाद करना चाहिए

सच्चाई- बहुत सी महिलाओं का यह मानना होता है कि उन्हें एंटी-एजिंग प्रोडक्ट का इस्तेमाल 30 की उम्र के बाद तब करना चाहिए, जब उन्हें अपनी स्किन पर एजिंग के साइन दिखने लग जाएं। यह भी एक मिथ है।

ध्यान रखें कि हमेशा इलाज से बेहतर रोकथाम होता है। इसलिए, आपको 20 की उम्र से ही एक अच्छे स्किनकेयर रूटीन को फॉलो करना चाहिए, ताकि आपकी स्किन की इलास्टिसिटी बनी रहे और आपकी स्किन पर जल्द एजिंग के साइन नजर ना आए।

इसे जरूर पढ़ें - एंटी एजिंग स्किन केयर के लिए फॉलो करें एक्सपर्ट टिप्स, जानें तरीका

मिथ 3- एंटी-एजिंग प्रोडक्ट का मतलब सिर्फ़ फेस क्रीम है

सच्चाई- जब भी एंटी-एजिंग प्रोडक्ट्स की बात होती है तो हम सभी सिर्फ और सिर्फ फेस क्रीम ही खरीदते हैं। लेकिन इसके अलावा, सनस्क्रीन और रेटिनोइड्स भी उतने ही अहम् हैं।

सनस्क्रीन के बिना, दुनिया का कोई भी एंटी-एजिंग प्रोडक्ट आपकी स्किन को सनडैमेज से नहीं बचा पाएगा। उस स्थिति में आपकी स्किन पर डार्क स्पॉट्स और रिंकल्स नजर आने लगेंगे। जिससे आपकी स्किन अधिक बूढ़ी दिखेगी।

इसे जरूर पढ़ें - बढ़ती उम्र से चेहरा फीका पड़ रहा है? तो आज ही Anti Ageing Cream लगाना शुरू करें, त्वचा निखरेगी

मिथ 4- यंगर स्किन के लिए एंटी-एजिंग प्रोडक्ट्स बेहद जरूरी हैं

portrait-young-beautiful-woman-applying-moisturizing-cream-her-face_155003-6458

सच्चाई- यकीनन यह सच है कि आपकी स्किन की अपीयरेंस को बेहतर करने और उसे अधिक यूथफुल दिखाने में एंटी-एजिंग प्रोडक्ट बेहद कारगर है। लेकिन सिर्फ उनकी मदद से आपको यंगर स्किन नहीं मिल सकती।

एक अच्छे स्किन केयर रूटीन के साथ-साथ आपका लाइफस्टाइल जैसे आपका खानपान, नींद व तनाव को मैनेज करना भी उतना ही अहम् है। अगर आप इन चीजों की अनदेखी करते हैं तो दुनिया की बेस्ट क्रीम भी आपको मनचाहा रिजल्ट नहीं दे सकती।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP