हिंदू धर्म में भगवान हनुमान को प्रमुख देवताओं में से एक माना जाता है। ऐसा कहा जाता है, अगर आप आराध्य को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो हनुमान जी को खुश करना बेहद जरूरी होता है। पवन पुत्र हनुमान सबसे जल्दी प्रसन्न होने वाले देवताओं में से एक हैं। हनुमान जी को कई नामों से पुकारा जाता है। जैसे कि चिरंजीवी, मारुति, विद्यागुरु, पवन पुत्र आदि। इनकी पूजा विधिवत रूप से करने का विधान है। वहीं हनुमान जी को मंगलवार का दिन समर्पित है। अगर आप पवनपुत्र को जल्द प्रसन्न करना चाहते हैं, तो मंगलवार के दिन संध्या के समय विधिवत पाठ करने से लाभ हो सकता है। अब ऐसे में हनुमान जी की पूजा के दौरान कई तरह के उपाय किए जाते हैं। जिसे करने से व्यक्ति के जीवन में चल रही परेशानियां दूर हो सकती है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं कि हनुमान जी को शहद चढ़ाने से क्या लाभ हो सकता है।
कार्यक्षेत्र में तरक्की के लिए शहद के उपाय
अगर आपको कार्यक्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ता है, तो मंगलवार के दिन हनुमान जी को शहद अवश्य चढ़ाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें। इससे अगर आपको लाभ हो सकता है। साथ ही कार्यक्षेत्र में तरक्की के अवसर मिल सकते हैं।
आरोग्य प्राप्ति के लिए शहद के उपाय
अगर आप बार-बार बीमार पड़ते रहते हैं, तो रोजाना शुद्ध जल में शहद डालकर सूर्यदेव को अर्घ्य देने से लाभ हो सकता है। साथ ही व्यक्ति के मान-सम्मान की भी प्राप्ति हो सकती है। इसके अलावा अगर आपके काम में किसी प्रकार की कोई परेशानी आ रही है, तो इस उपाय को करने से लाभ हो सकता है।
इसे जरूर पढ़ें - Honey For Saturn: शहद के ये उपाय, शनि दोष से राहत दिलाएं
ग्रह दोष से छुटकारा पाने के लिए शहद के उपाय
शहद को देवताओं का अमृत माना जाता है। इसका उपयोग विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों और पूजा में किया जाता है। ज्योतिष शास्त्र में, शहद को ग्रहों की शांति और शुभता के लिए एक प्रभावी उपाय माना जाता है। शहद में कई औषधीय गुण होते हैं जो स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होते हैं। इसलिए किसी भी दिन सुबह पीपल के पेड़ में शहद चढ़ाएं। इससे ग्रह दोष से छुटकारा मिल सकता है।
इसे जरूर पढ़ें - Tuesday Special: घर में सुख समृद्धि लानी है तो मंगलवार के दिन हनुमान जी को जरूर अर्पित करें ये चीज़ें
धन लाभ के लिए शहद के उपाय
ज्योतिष शास्त्र में शहद को धन और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। इसका उपयोग कई ज्योतिष उपायों में किया जाता है। वहीं शुक्रवार के दिन देवी लक्ष्मी की प्रतिमा के सामने एक दीपक जलाएं और उसमें थोड़ा शहद डालें। देवी लक्ष्मी मंत्रों का जाप करते हुए शहद का सेवन करें। आप देवी लक्ष्मी को शहद और गुलाब का जल भी अर्पित कर सकते हैं। इससे धन लाभ के योग बन सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- herZindagi
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों