तुलसी की मंजरी तोड़ने से पहले जरूर जान लें ये 3 ज्योतिषीय नियम, वरना हो सकता है नुकसान

अगर आप भी समय-समय पर तुलसी के पौधे से मंजरी को अलग करती हैं तो आपके लिए ये जान लेना जरूरी है कि इसके भी कुछ नियम हैं। यदि आप यहां बताई गई बातों का ध्यान रखे बिना ही तुलसी से मंजरी अलग करती हैं तो आपको जीवन में इसके नकारात्मक परिणाम झेलने पड़ सकते हैं।
image

हिन्दू धर्म में तुलसी के पौधे को पूजनीय माना जाता है और किसी भी शुभ अवसर पर इसकी पूजा का विधान है। यही नहीं तुलसी पूजा के लिए कुछ विशेष नियम भी बनाए गए हैं जिनका पालन करना आपके लिए फलदायी हो सकता है। ऐसे ही नियमों में से एस्ट्रोलॉजर अमिता रावल बताती हैं कि यदि आप तुलसी के पौधे से मंजरी को तोड़ रही हैं तो आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए। यदि आप कुछ विशेष नियमों का पालन किए बिना ही तुलसी के पौधे से मंजरी को अलग करती हैं तो आपको इसके नुकसान हो सकते हैं। तुलसी के पौधे को माता लक्ष्मी का स्वरूप और भगवान विष्णु का अत्यंत प्रिय माना जाता है। ऐसे में आपको तुलसी के पौधे से मंजरी अलग करते समय कुछ विशेष बातों का ध्यान रखने की सलाह दी जाती है। आइए जानें उनके बारे में विस्तार से।

तुलसी पर मंजरी आते ही न तोड़ें

  • जब तुलसी के पौधे पर पहली बार मंजरी आती है, तो तुरंत उसे नहीं तोड़ना चाहिए।
  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तुलसी के पौधे में मंजरी आना बहुत शुभ माना जाता है, लेकिन यदि आप इसे किसी भी पूजा-पाठ के लिए तोड़ती हैं तो आपको ध्यान देना चाहिए कि जब मंजरी भूरे रंग की हो जाए तभी इसे तोडना चाहिए।
  • तुलसी के पौधे की पहली मंजरी को कुछ दिनों तक पौधे पर ही रहने दें।
  • इसे तभी तोड़ें जब यह पूरी तरह से खिल जाए और इसका रंग हल्का भूरा होने लगे।
  • जल्दबाजी में मंजरी को तोडना अशुभ फल दे सकता है और घर में सुख-शांति में बाधा डाल सकता है।

इसे जरूर पढ़ें: तुलसी की मंजरी कब तोड़नी चाहिए?

tulsi ki manjari ke upay

मंजरी तोड़ने से पहले तुलसी माता से आज्ञा लें

  • तुलसी के पौधे को हिन्दू धर्म में देवी का रूप माना जाता है, इसलिए तुलसी मंजरी या पत्ते तोड़ने से पहले उनसे अनुमति लेना जरूरी होता है।
  • तुलसी की मंजरी तोड़ने से पहले हाथ जोड़कर तुलसी माता का ध्यान करें और उनसे क्षमा याचना करें।
  • ऐसा करने से आपको कोई भी दोष नहीं लगता है और किसी तरह का नुकसान नहीं होता है। आपके ऐसा करने से पौधे की ऊर्जा शुद्ध रहती है और पूजा का पूर्ण फल मिलता है।

इसे जरूर पढ़ें: इन देवी देवताओं को नहीं चढ़ाए जाते तुलसी पत्र और मंजरी

tulsi ki manjari ke upay kaise karen

तुलसी की मंजरी को तोड़कर कूड़े में न फेंकें

  • ज्योतिष और शास्त्रों के अनुसार तुलसी की मंजरी या पत्तों को कभी भी कूड़े में नहीं फेंकना चाहिए। अगर आपको मंजरी की जरूरत नहीं है और पौधे में बहुत साडी मंजरी आ गई हैं तो आपको मंजरी को तोड़कर घर के मंदिर में रखना चाहिए।
  • यदि बहुत ज्यादा मात्रा में मंजरी इकठ्ठा हो गई हैं तो आप इन्हें तोड़कर घर के बागीचे में दबा सकती हैं।
  • आप इन्हें सुखाकर पाउडर बना सकती हैं और प्रसाद में भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • किसी भी रूप में मंजरी का अपमान करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और देवी लक्ष्मी की कृपा कम हो सकती है।

आर्थिक तंगी दूर करने का उपाय

  • अगर आपके घर में लगातार आर्थिक तंगी बनी हुई है और पैसा हाथों में ज्यादा दिन तक टिकता नहीं है तो तुलसी की मंजरी का उपाय आपके लिए लाभकारी हो सकता है।
  • आप किसी शुभ दिन में प्रातः स्न्नान आदि से मुक्त होने के बाद तुलसी की मंजरी को तोड़कर अपने हाथों से भगवान विष्णु या श्रीकृष्ण को अर्पित करें।
  • पूजा के समय 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र का 11 बार जाप करें। इसके बाद मंजरी को घर के मंदिर में रख दें।

यदि आप तुलसी की मंजरी तोड़ रही हैं तो आपको यहां बताई बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए जिससे आपके जीवन में इसके कोई नुकसान न हों। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Images: freepik. com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP