Janmashtami 2025 Laddugopal Shringar: जन्माष्टमी पर लड्डूगोपाल का सुंदर श्रृंगार कैसे करें? स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

जन्माष्टमी 2025 पर लड्डूगोपाल का सुंदर श्रृंगार कैसे करें? जानें स्टेप-बाय-स्टेप गाइड, जरूरी सामान और आसान श्रृंगार विधि ।
laddu gopal shringar step by step

जन्‍माष्‍टमी का त्‍योहार आ रहा है और घर-घर में इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। खासतौर पर लड्डू गोपाल के श्रृंगार को लेकर अभी से आपने सोचना शुरू कर दिया होगा। जाहिर है, बाजार में लड्डूगोपाल के श्रृंगार का इतना सामान मौजूद है कि हम खुद ही विकल्‍पों को चुनने में उलझ जाते हैं। अब जन्‍माष्‍टमी के दिन लड्डूगोपाल का सबसे सुंदर पोशाक, जेवर और अन्‍य सामग्रियों से श्रृंगार करने के लिए सही सामान का चुनाव भी तो जरूरी होता है। इसके साथ ही यह जानकारी भी आवश्‍यक है कि लड्डूगोपल का श्रृंगार करने की सरल और सुंदर विधि क्‍या है। तो चलिए आज हम आपको बताएंगे कि आप जन्‍माष्‍टमी के दिन अपने लड्डूगोपाल का श्रृंगार कैसे करें।

लड्डूगोपाल का श्रृंगार करने के स्‍टेप्‍स

लड्डूगोपाल का श्रृंगार करने से पहले जरूरी है कि आप अच्‍छे से उनका अभिषेक करें। इसके लिए आपको दूध, दही, शहद, गंगाजल और चीनी से लड्डूगोपाल को पहले स्‍नान कराना चाहिए और फिर एक साफ कपड़े से उन्‍हें पोछने के बाद नीचे दिए गए स्‍टेप्‍स में उनका श्रृंगार करना चाहिए-

लड्डूगोपाल को कमर में धागा या जनेऊ, क्‍या पहनाएं?

कई लोग यह गलती कर बैठते हैं, मगर आपको इस बात का विशेष ध्‍यान रखना चाहिए। घर में लड्डूगोपाल हैं, तो यह भगवान श्रीकृष्‍ण का बाल स्‍वरूप हैं और इन्‍हें जनेऊ पहनाने की आवश्‍यकता नहीं है। मगर यदि आप जन्‍माष्‍टमी पर श्री कृष्‍ण के युवा स्‍वरूप का श्रृंगार कर रही हैं तो आपको उन्‍हें जनेऊ पहनाना चाहिए। लड्डूगोपाल की कमर में आप काला धागा बांध सकती हैं।

laddu gopal janmashtami outfit 2025

लड्डूगोपाल को वस्‍त्र कैसे पहनाएं?

वस्‍त्र पहनाने की शुरुआत लंगोट से करें। इसके बाद आपको ऊपर भी कुछ कॉटन का मुलायम सा वस्‍त्र पहनाना चाहिए, इसके बाद आप लड्डूगोपाल को हैवी पोशाक भी पहना सकती हैं। पोशाक के बंद वाले साइड को हमेशा आपको आगे की ओर रखना चाहिए।

लड्डूगोपाल को गहने पहनाने का सही तरीका

लड्डूगोपाल को गहने पहनाने की शुरुआत कमरबंध से करें। इससे उनकी ड्रेस कस जाएगी। इसके बाद आप गले में चोकर और लंबा हार पहनाएं। फिर कानों में कुंडल, हाथों में कंगन और पैरों पायल पहनाएं। लड्डूगोपाल का श्रृंगार यही खत्‍म नहीं होता है। सब कुछ करने के बाद आपको लड्डूगोपाल को पगड़ी या मुकुट पहनाना होगा। अगर आप मुकुट पहना रही हैं, तो सिर पर चांदनी पहनाकर उन्‍हें और भी खूबसूरत अंदाज दे सकती हैं।

krishna janmashtami shringar for laddu gopal

लड्डूगोपाल का मेकअप कैसे करें

आप लड्डूगोपाल के माथे पर तिलक, आंखों के दोनों कोनों पर बिंदी और ठुड्डी पर एक बिंदी लगाकर, होथों पर पान का रंग, आंखों में काजल, हाथ और पैरों में आलता रचाकर श्रृंगार को पूरा कर सकती हैं।

सबसे अंत में लड्डूगोपाल को इत्र लगाएं और उनकी लाल मिर्च से नजर उतारें। इसी के साथ श्रृंगार की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। आपको यह जानकारी अच्‍छी लगी हो, तो इस लेख को शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP