जन्माष्टमी का त्योहार आ रहा है और घर-घर में इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। खासतौर पर लड्डू गोपाल के श्रृंगार को लेकर अभी से आपने सोचना शुरू कर दिया होगा। जाहिर है, बाजार में लड्डू गोपाल के श्रृंगार का इतना सामान मौजूद है कि हम खुद ही विकल्पों को चुनने में उलझ जाते हैं। अब जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल का सबसे सुंदर पोशाक, जेवर और अन्य सामग्रियों से श्रृंगार करने के लिए सही सामान का चुनाव भी तो जरूरी होता है। इसके साथ ही यह जानकारी भी आवश्यक है कि लड्डू गोपल का श्रृंगार करने की सरल और सुंदर विधि क्या है। तो चलिए आज हम आपको बताएंगे कि आप जन्माष्टमी के दिन अपने लड्डू गोपाल का श्रृंगार कैसे करें।
लड्डू गोपाल का श्रृंगार करने से पहले जरूरी है कि आप अच्छे से उनका अभिषेक करें। इसके लिए आपको दूध, दही, शहद, गंगाजल और चीनी से लड्डू गोपाल को पहले स्नान कराना चाहिए और फिर एक साफ कपड़े से उन्हें पोछने के बाद नीचे दिए गए स्टेप्स में उनका श्रृंगार करना चाहिए-
कई लोग यह गलती कर बैठते हैं, मगर आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए। घर में लड्डू गोपाल हैं, तो यह भगवान श्रीकृष्ण का बाल स्वरूप हैं और इन्हें जनेऊ पहनाने की आवश्यकता नहीं है। मगर यदि आप जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण के युवा स्वरूप का श्रृंगार कर रही हैं तो आपको उन्हें जनेऊ पहनाना चाहिए। लड्डू गोपाल की कमर में आप काला धागा बांध सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Janmashtami 2025 Laddu Gopal Panchamrit Abhishek Vidhi: लड्डू गोपाल के पंचामृत स्नान का महत्व और तरीका पंडित जी से जानें
वस्त्र पहनाने की शुरुआत लंगोट से करें। इसके बाद आपको ऊपर भी कुछ कॉटन का मुलायम सा वस्त्र पहनाना चाहिए, इसके बाद आप लड्डू गोपाल को हैवी पोशाक भी पहना सकती हैं। पोशाक के बंद वाले साइड को हमेशा आपको आगे की ओर रखना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें- लड्डू गोपाल को स्नान कराने के बाद उस जल का क्या करना चाहिए, प्रेमानंद जी महाराज से जानें सही जवाब
आप लड्डू गोपाल के माथे पर तिलक, आंखों के दोनों कोनों पर बिंदी और ठुड्डी पर एक बिंदी लगाकर, होंठों पर पान का रंग, आंखों में काजल, हाथ और पैरों में आलता रचाकर श्रृंगार को पूरा कर सकती हैं।
सबसे अंत में लड्डू गोपाल को इत्र लगाएं और उनकी लाल मिर्च से नजर उतारें। इसी के साथ श्रृंगार की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो इस लेख को शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।