Honey For Saturn: शहद के ये उपाय, शनि दोष से राहत दिलाएं

आज हम आपको शहद के कुछ उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आजमाकर आप शनि दोष से मुक्ति पा सकते हैं। 

Honey For Venus

Honey For Saturn: शहद का प्रयोग हर घर में होता है। खाने-पीने की चीजों से लेकर पूजा-पाठ तक में शहद इस्तेमाल में लाया जाता है। वहीं, शहद का ज्योतिष में भी महत्व बताया गया है। हमारे एक्सपर्ट ज्योतिषाचार्य डॉ राधाकांत वत्स के अनुसार, ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं जिन्हें आजमाकर आप 3 ग्रह दोषों से या उन ग्रहों के दुष्प्रभावों से सरलता से छुटकारा पा सकते हैं।

ज्योतिष शास्त्र कहता है कि शहद शनि दोष में राहत दिलाने में सहायक साबित होता है। शहद का इस्तेमाल कर शनि की साढ़े साती और ढैय्या के प्रभाव को काफी हद तक कम किया जा सकता है। वहीं, शहद के प्रयोग से मंगल दोष और शुक्र दोष से भी निजात पाई जा सकती है। ऐसे में चलिए बिना देरी किये जानते हैं शहद से किये जाने वाले उन अचूक उपायों के बारे में।

मंगल के लिए शहद (Honey For Mars)

honey remedies

मंगल भारी होने के कारण किसी भी शुभ काम में बेहद परेशानियां आती हैं यहां तक कि इसका सबसे ज्यादा प्रभाव वैवाहिक जीवन पर पड़ता है। ऐसे में एक मिट्टी का बर्तन लें और उसमें शहद भरकर किसी सुनसान स्थान पर उसे गाढ़ आएं। ऐसा करने से मंगल दोष और उसके दुष्प्रभावों में कमी आने लगेगी।

इसे जरूर पढ़ें:Mangal Mantra: मंगलवार को मंगल ग्रह के इन मंत्रों का जाप, दिलाएगा आश्चर्यजनक लाभ

शुक्र के लिए शहद (Honey For Venus)

honey astro remedies

शुक्र के खराब होने का या शुक्र दोष का सबसे आसानी से पता तब चलता है जब संतान पर समस्या बढ़ती है। अगर आपकी संतान को कष्ट हो रहा है। उसकी पढ़ाई या उसके करियर में बाधा उत्पन्न हो रही है तो ज्योतिष में इसके पीछे का कारण शुक्र दोष बताया गया है। ऐसे में शहद दान करना सबसे सरल और अचूक उपाय है। किसी गरीब को शहद दान करने से शुक्र (शुक्रवार के उपाय) दोष का प्रभाव शून्य हो जाता है।

इसे जरूर पढ़ें: नई दुल्हन के गृह प्रवेश के समय कुमकुम से पैरों के निशान क्यों बनाए जाते हैं? जानें

शनि के लिए शहद (Honey For Saturn)

honey astrology

कुंडली में शनि दोष होना शनि साढ़े साती या शनि ढैय्या को निमंत्रण देता है। ये दोनों ही परिस्थितियां व्यक्ति के जीवन में संकटों का पहाड़ खड़ा कर देती हैं। व्यक्ति को नकारात्मकता घेर लेती है। धनि के दुष्प्रभाव क कारण व्यक्ति जीवन में तरक्की भी नहीं कर पाता। ऐसे में 5 शनिवार शनिदेव (शनिदेव की कृपा पाने के उपाय) को शहद चढ़ाएं। इससे न सिर्फ शनि दोष कुंडली में से दूर होगा बल्कि शनि साढ़े साती और ढैय्या से भी राहत मिलेगी।

तो ये थे शहद के उपाय जिन्हें आजमाकर आप शनी, शुक्र और मंगल दोष से छुटकारा पा सकते हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Image Credit: Freepik, Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP