पतली हस्तरेखाएं आपके बारे में क्या रहस्य खोलती हैं?

जिन लोगों की हथेली की रेखाएं बहुत पतली होती हैं, उनका भविष्य कैसा हो सकता है या उनका निजी जीवन कैसा हो सकता है, आइये जानते हैं इन सबके बारे में।  
hath ki rekha ka patla hona kaisa hota hai

हाथ की रेखाएं व्यक्ति के भविष्य के साथ-साथ उसके व्यक्तित्व के बारे में भी बताती हैं। इसी कड़ी में आज हम ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से जानेंगे कि जिन लोगों की हथेली की रेखाएं बहुत पतली होती हैं, उनका भविष्य कैसा हो सकता है, उनका निजी जीवन कैसा हो सकता है और ऐसे लोगों के व्यक्तित्व से जुड़े वो कौन से राज होते हैं जो आसानी से किसी के भी सामने नहीं आ पाते हैं।

पतली हस्तरेखा वाले लोगों की पर्सनैलिटी

patli hast rekha wale logo ka kaisa hota hai future

जिन लोगों की हाथ की रेखाएं बहुत पतली होते हैं उन्हें हर परिस्थिति या बात को बारीखी से जानने की आदत होती है। ऐसे लोग छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी बात को बहुत गहराई में जाकर समझते हैं, हालांकि कई बार इतना गहराई से सोचना इन्हें ओवर थिंकिंग के रास्ते पर ले जाता है जिसके कारण ये ओवर सोचते जाते हैं और खुद ही परेशान हो जाते हैं। हां, मगर कई बार इनका ये ज्यादा सोचना इन्हें कई मुसीबतों से बचा लेता है। पतली हस्तरेखा वाले लोग यूं तो थोड़े आलसी होते हैं लेकिन अगर किसी काम को करने की ठान लें तो उस काम को पूरा करके ही मानते हैं।

पतली हस्तरेखा वाले लोगों का करियर

पतली हस्तरेखा वाले लोगों का करियर बहुत उतार-चढ़ाव भरा रहता है। जिन लोगों के हाथ की रेखाएं पतली होती हैं उन्हें सेटल होने में टाइम लगता है। उनका करियर फिर चाहे वो बिज़नेस के माध्यम से हो या नौकरी के माध्यम से, ढेर से बनता है। पतली हस्तरेखा वाले लोगों को अपने करियर के दौरान कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। कई बार ऐसी परिस्थिति भी आ जाती है कि सारे रास्ते बंद हो जाते हैं और कुछ समझ नहीं आता कि क्या करना है लेकिन इसके बाद भी पतली हस्तरेखा वाले लोग मेहनत के बलबूते देर से ही सही पर सफलता पा लेते हैं।

यह भी पढ़ें:Palmistry For Career: किस हाथ की रेखाएं बताती हैं महिलाओं के करियर से जुड़ी बातें, जानें संकेत

पतली हस्तरेखा वाले लोगों की लाइफ

patli hast rekha wale log kaise hote hain

जिन लोगों की हाथ की रेखाएं बहुत पतली होती है उनकी लाइफ संघर्ष से भरी होती है, विशेष रूप से अगर वो संघर्ष लव लाइफ से जुड़ा हुआ हो तो। प्रेम संबंध को या फिर वैवाहिक जीवन को सुगम बनाने के लिए पतली रेखा वाले लोग अपना मान-सम्मान, आत्मसम्मान तक की चिंता नहीं करते हैं लेकिन इसके बाद भी इनके प्रति इनका पार्टनर कठोर बना रहता है। हां, मगर ये अपनी कोशिशों से अपने पार्टनर का दिल जीत ही लेते हैं और अपनी मैरिज या लव लाइफ को सक्सेस की तरफ ले जाते हैं। इसके अलावा, परिवार में इन्हें मतलब के लिए याद किया जाता है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • हाथ में x का निशान होने से क्या होता है?

    हथेली में x का निशाना होना शुभ माना जाता है। अलग-अलग स्थान पर इस निशान के बनने से धन, भाग्य और सम्मान मिलता है।