सच्चे प्रेम को पाना केवल भाग्य की बात नहीं होती है बल्कि आपके भीतर की ऊर्जा को संवारने से भी प्रेम की प्राप्ति होती है। जब आप अपने मन, तन और वातावरण को प्रेम के अनुरूप ढालते हैं, तो ब्रह्मांड खुद बखुद ही आपके जीवन में प्रेम को आमंत्रित करता है। ऐसे ही वैवाहिक जीवन में भी सुख और समृद्धि बनाए रखना हर शादीशुदा जोड़े की प्राथमिकता होती है। लेकिन कई बार जीवनसाथी के बीच अनबन, गलतफहमी और तनाव के कारण वैवाहिक जीवन में तनाव होने लगते हैं, जिसका प्रभाव आपके आम जीवन में भी पड़ सकता है। ऐसे में ज्योतिष के कुछ आसान उपाय आपकी मदद कर सकते हैं।
ज्योतिष शास्त्र में ऐसे कई उपाय बताए गए हैं जो आपके वैवाहिक जीवन में खुशहाली बनाए रखने में मदद कर सकते हैं। इन उपायों को अपनाकर आप अपने जीवनसाथी के साथ संबंधों में मिठास ला सकते हैं और वैवाहिक जीवन को सुखमय बना सकते हैं। आइए यहां एस्ट्रोलॉजर सिद्धार्थ एस.कुमार से जानें कुछ ऐसे उपायों के बारे में जिन्हें आजमाकर आप भी अपने शादीशुदा जीवन में खुशहाली ला सकते हैं।
खुद से प्रेम करें और जीवनसाथी से अपनी बातें साझा करें
सच्चे प्रेम की शुरुआत स्वयं से प्रेम करने से होती है। आपको सलाह दी जाती है कि आप सबसे पहले अपने गुणों की सराहना करें, अपनी कमियों को अपनाएं और अपने भीतर वह आत्मसम्मान विकसित करें जिसकी आप अपने साथी से अपेक्षा करते हैं। इसके साथ ही, अपने मन में यह स्पष्ट करें कि आप किस तरह का प्रेम चाहते हैं।
अपनी इच्छाओं और भावनाओं को एक डायरी में लिखें और उन्हें ऐसा महसूस करें जैसे वे पहले से आपके जीवन का हिस्सा हैं। जब आप भीतर से प्रेम और स्पष्टता के साथ कंपन करते हैं, तो प्रेम भी उसी ऊर्जा के साथ आपकी ओर आकर्षित होता है।
पुरानी बातों को छोड़ें और सकारात्मक ऊर्जा फैलाएं
अतीत के दुखों और असफलताओं को पकड़कर रखने से आपके ऊर्जाक्षेत्र में रुकावटें आ सकती हैं। क्षमा करना और आत्म-मुक्ति की भावना विकसित करना आपके लिए बेहद आवश्यक है। साथ ही, एक-दूसरे का आभार व्यक्त करना, दूसरों की मदद करना और सच्चे हृदय से प्रसन्न रहना आपके चारों ओर एक ऐसा चुंबकीय क्षेत्र बनाता है जो प्रेम और रिश्तों को सहजता से आकर्षित करता है।
क्रिस्टल्स के साथ वैवाहिक जीवन में प्रेम को आमंत्रित करें
ऐसा कहा जाता है कि कुछ क्रिस्टल की मदद से आप वैवाहिक जीवन में प्रेम को आकर्षित कर सकते हैं। क्रिस्टल जैसे पारंपरिक रोज क्वार्ट्ज के अलावा, कुछ दुर्लभ और शक्तिशाली क्रिस्टल्स भी प्रेम को आकर्षित करने में अत्यंत प्रभावी होते हैं। आप इन क्रिस्टल्स का संयोजन उपयोग कर सकते हैं। ऐसे क्रिस्टल हैं -
कुनजाइट (Kunzite): यह हार्ट चक्र को खोलता है और भावनाओं को संतुलित करता है।
रोज औरा क्वार्ट्ज (Rose Aura Quartz): यह एक ऐसा क्रिस्टल है जो आत्म-प्रेम और दिव्य प्रेम के लिए एक उच्च कंपन क्रिस्टल माना जाता है।
रोडॉक्रोसाइट (Rhodochrosite): यह पुराने प्रेम घावों को ठीक करने में मदद करता है और कोमलता को बढ़ाता है।
पिंक टूरमलिन (Pink Tourmaline): यह क्रिस्टल गहरी आत्मीयता और भावनात्मक सुरक्षा के लिए आदर्श माना जाता है।
इन क्रिस्टल्स का एक छोटा ग्रिड बनाएं या एक पाउच में साथ रखें और रोज ध्यान करते समय इन्हें अपने पास रखें। इससे उनकी ऊर्जा और भी शक्तिशाली हो जाती है।
वैवाहिक जीवन में प्रेम बढ़ाने के लिए शुक्र ग्रह को मजबूत बनाएं बनाएं
प्रेम और रिश्तों के मामलों में शुक्र ग्रह की भूमिका सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण मानी जाती है। शुक्र को सशक्त बनाने के लिए आप कुछ आसान उपाय आजमा सकते हैं। आइए जानें उनके बारे में-
यदि आप शुक्रवार के दिन सफेद या गुलाबी वस्त्र पहनें तो शुक्र को मजबूत बनाने में मदद मिल सकती है।
शुक्रवार के दिन आप सफेद मिठाई या दही का दान करें, इससे आपके दांपत्य जीवन में खुशहाली आ सकती है।
'ॐ शुं शुक्राय नमः' मंत्र का 108 बार जाप करें। इस मंत्र से आपके रिश्तों को मजबूत बनाने में मदद मिल सकती है।
आपको सलाह दी जाती है कि चांदी या हीरे से बनी कोई वस्तु धारण करें।
अगर आप यहां बताए आसान उपाय आजमाते हैं तो यह आपके प्रेम जीवन में सुंदरता, मधुरता और संतुलन को बढ़ाने में सहायक हो सकते हैं। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Images: freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों