सर्दियों में वजन कम करना होगा आसान, बस रूटीन में कर लें ये मामूली बदलाव

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2023-12-18, 18:46 IST

सर्दियों में वजन घटाने के लिए आप इन पांच टिप्स को अपना सकते हैं। इससे आपको कुछ ही दिन में फर्क नजर आने लगेगा।

how to lose weight in winter
how to lose weight in winter

Weight Loss In Winter: सर्दियों के मौसम में अक्सर लोगों का वजन तेजी से बढ़ता है क्योंकि इस मौसम में हम ज्यादातर कंफर्टेबल फूड खाना पसंद करते हैं। वहीं वजन घटाने के लिहाज से यह मौसम काफी अच्छा माना जाता है। इस दौरान अगर वेट लॉस जर्नी पर खूब काम किया जाए तो बेहतरीन रिजल्ट मिल सकता है। वहीं इस मौसम में आप अच्छी नींद भी लेते हैं जिससे आप का मेटाबॉलिज्म सही रहता है, तनाव नहीं होता। अगर आप भी वजन घटाना चाहते हैं तो इन आसान से उपाय को फॉलो करने से फायदा मिल सकता है।

सर्दियों में वजन घटाने के उपाय

How can I lose belly fat in winter

  • सर्दियों के मौसम में हमारा मेटाबॉलिज्म पहले के मुकाबले में स्लो हो जाता है। ऐसे में शरीर को खाना पचाने में समय लगता है, इसलिए ध्यान रखें कि आप जो भी खाएं हेल्दी खाएं और आप जितना खाते हैं उससे थोड़ा कम खाएं।ऐसा अगर आप हर एक मिल के साथ करते हैं तो आपको फायदा पहुंच सकता है।
  • हफ्ते में 5 दिन काम से कम एक्सरसाइज जरूर करें। इससे आपको कैलोरी बर्न करने में मदद मिलेगी। अगर आप इस मौसम में कुछ तला भुना खा भी लेते हैं तो एक्सरसाइज के जरिए आप इसे मेंटेन कर सकते हैं।
  • ठंड के मौसम में अक्सर लोग शरीर को गर्म रखने के लिए दूध वाली चाय पीना पसंद करते हैं। इसमें फैट्स होता है, वहीं इसमें मौजूद चीनी भी मोटापा को बढ़ा सकती है। ऐसे में आप चाय पर कंट्रोल करें और ज्यादा अच्छा होगा कि हर्बल चाय पिएं। इससे आपकी चाय की तलब भी खत्म होगी, शरीर को गर्माहट भी मिलेगी. मेटाबॉलिज्म भी बूस्ट होगा और पाचन भी दुरुस्त होगा।
  • सर्दियों के मौसम में कई मौसमी फल बाजार में मिलते हैं, जिनमें फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है और कैलोरी कम होती है। अगर आप फलों को डाइट में शामिल करते हैं तो इससे आपका पेट लंबे वक्त तक भरा रहता है और आप कुछ भी अनहेल्दी फूड्स खाने से बचते हैं।

यह भी पढ़ें-पेट में बहुत जल्दी गैस बना देती हैं खाने पीने की ये चीजें

weight loss trick in winter

  • हाइड्रेटेड रहने की कोशिश करें। जब आप पर्याप्त मात्रा में पानी पीते हैं तो आपके शरीर में मौजूद टॉक्सिक पदार्थ निकल जाते हैं, जिससे मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है और फैट तेजी से बर्न होता है। इसके अलावा पानी पीते रहने से आपका पेट भी भरा महसूस होता है। भूख नहीं लगती है, जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है। (शरीर को इन टिप्स से करें डिटॉक्स)

यह भी पढ़ें-विटामिन डी सप्लीमेंट लेने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP