बारिश में ट्रेवल के दौरान अपनाएं ये टिप्स,नहीं पड़ेंगे बीमार

मानसून में ट्रैवल के दौरान अगर आप इन टिप्स को फॉलो करते हैं तो आप बीमार होने से बच जाएंगे।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-07-10, 17:56 IST
ways to stay healthy during travelling in monsoon

अधिकतर लोग बारिश के मौसम में घूमने फिरने का प्लान बनाते हैं। सुहावना मौसम, ठंडी हवाएं, चारों तरफ हरियाली ट्रैवल का मजा दो गुना कर देती है। हालांकि कई बार लोग मानसून में ट्रैवल करने के दौरान बीमार पड़ जाते हैं और ट्रिप का मजा एकदम किरकिरा हो जाता है। अगर आप भी घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन टिप्स को जरूर फॉलो करें इससे आप बीमार पड़ने से बच सकते हैं।

बारिश में ट्रेवल के दौरान अपनाएं ये टिप्स,नहीं पड़ेंगे बीमार

woman wearing yellow rain coat

  • बरसात के दौरान अगर आप सफर कर रहे हैं तो बाहर का खुला खाना खाने से बचें, क्योंकि इनमें वायरस और परजीवी हो सकते हैं जो आपके पाचन तंत्र पर हमला करते हैं। जिसके कारण आपको फूड प्वाइजनिंग, डायरिया या टाइफाइड जैसी समस्या हो सकती है। हमेशा घर का बना खाना अपने साथ रखें
  • मानसून में यात्रा के दौरान हमेशा साफ सफाई का ध्यान रखें, क्योंकि इस मौसम में किसी भी जगह पर बैक्टीरिया वायरस और परजीवी आसानी से पनपते हैं। हर थोड़ी देर पर हाथों को सेनेटाइज करते रहें, इससे आप इंफेक्शन से बच सकते हैं
  • बारिश का मौसम हो रहा अगर आप ट्रेवल कर रहे हैं तो भीगना तो तय है। ऐसे में आप पूरे इंतजाम के साथ जाएं, अपने साथ छाता,रेनकोट जरूर रखें ताकि आप भीगने से बचें। अगर आपके पास कोई भी ऐसी चीज नहीं है जिससे खुद को सुरक्षित रखा जाए तो आप कुछ देर किसी जगह पर ठहर जाएं, जब बारिश खत्म हो जाए तब आगे का रास्ता तय करें।
  • इसके अलावा आप सफर के लिए कुछ हेल्दी ड्रिंक्स थरमस में रख सकते हैं। इससे इम्यूनिटी मजबूत होती है और गले में खराश को रोकने में मदद मिल सकती है।

यह भी पढ़ें-मुंहासों के कारण चेहरा दिखता है भद्दा, अपनाएं ये असदार नुस्‍खे

monsoon travel

  • ट्रैवल के दौरान अपने कपड़े और जूते का खास ध्यान रखें टाइट फिटिंग कपड़े ना पहने, कॉटन के कपड़े ही पहनें, क्योंकि इस मौसम में नमी के कारण पसीना बहुत ज्यादा चलता है, जिससे आपको खुजली रैशेज एलर्जी जैसी समस्या हो सकती है,जब आप कंफर्टेबल कपड़े पहनते हैं तो आपकी स्किन सांस ले पाती है और एलर्जी की समस्या नहीं होती है। ठीक इसी प्रकार इस मौसम में खुले चप्पल या कपड़े वाले जूते पहनने से भी बचना चाहिए।

यह भी पढ़ें- पीठ के मुंहासों से हैं परेशान? जानें इसके कारण, प्रकार और दूर करने के लिए घरेलू उपाय

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP