herzindagi
Why my eyes are red in summer

गर्मियों में आंखें हो जाती है लाल? ऐसे करें बचाव

गर्मियों में बढ़ते तापमान के चलते अगर आपके आंखों में भी लालिमा या जलन होती है तो आप इन टिप्स की मदद से आंखों की देखभाल कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-05-27, 12:01 IST

Eye Care Tips: धूप और हीटवेव का असर ना सिर्फ चेहरे और स्वास्थ्य पर पड़ता है बल्कि इससे आपकी आंखें भी बुरी तरह से प्रभावित होती है। तेज धूप के कारण आंखों में जलन,खुजली और रेडनेस का सामना करना पड़ता है। कई लोग ऐसे होते जिनकी आंखें गर्मियों के मौसम में अक्सर लाल रहती है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आप कुछ उपायों को अपनाकर इससे राहत पा सकते हैं। आइए जानते हैं इस बारे में सर गंगाराम हॉस्पिटल के आई डिपार्टमेंट के डॉ.एके ग्रोवर से विस्तार में जानते हैं।

आंखों की रेडनेस को कैसे करें दूर

eye redness

  • गर्मियों में आंखें लाल हो जाओ तो आप उन्हें आइस पैक से सेकें। अगर आपके पास आइस पैक नहीं है तो आइस क्यूब को कॉटन के रूमाल में बांध कर हल्के हाथों से आंखों पर 5 से 10 मिनट तक प्रेस करें। इससे आंखों को ठंडक पहुंचेगी और जलन की समस्या दूर होगी।
  • आंखों की लालिमा को दूर करने के लिए आप खीरे के टुकड़ों को काट कर आंखों पर ऱकें। इसे आधे घंटे तक आंखों पर रहने दें इस प्रक्रिया को दिन भर में 2 बार दोहराएं। खीरे में मौजूद कूलिंग प्रॉपर्टीज आंखों को ठंड पहुंचाएगी और ब्लड वेसल्स में आई सूजन को ठीक करने में मदद मिलेगी।
  • लाल आंखों समस्या में टी बैग्स फायदेमंद साबित हो सकते हैं। इसके लिए आप टी बैग्स को पानी में डुबो कर करीब 2 घंटे तक फ्रिज में रख दें। इसके बाद टी बैग्स को आंखों पर लगाएं,इससे आराम मिलता है।

यह भी पढ़ें-क्या है 'हॉलिडे हार्ट सिंड्रोम', जो छुट्टियों में लोगों को बना रहा है बीमार

ice tray

  • आंखों की थकान और जलन दूर करने के लिए आप आंखों में गुलाब जल भी डाल सकते हैं। इससे आंखें क्लीन होती है और यह ल्यूब्रिकेशन की तरह काम करता है। इसके अलावा आप आई ड्रॉप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • आंखों की लालिमा दूर करने के लिए आप समय-समय पर अपनी आंखों में ठंडे पानी के छींटे मारना चाहिए। इससे जलन और खुजली शांत हो सकती है। अगर फिर भी आपको आंखों में आराम नहीं मिल रहा है तो आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए

यह भी पढ़ें-40 की उम्र के बाद डाइट में शामिल करें यह हर्ब, कम होगा हार्ट अटैक का खतरा

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit-Freepik

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।