ऊनी कपड़े पहनते ही होने लगती है एलर्जी ? इन टिप्स से मिलेगी राहत

क्या ऊनी कपड़े पहनते ही आपको खुजली एलर्जी की समस्या होने लगती है। इन टिप्स की मदद से करें बचाव

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2023-12-13, 16:54 IST
HOW TO GET RID OF woolen clothes allergy

Woolen Clothes Allergy:ठंड ने दस्तक दे दी है। खुद को ठंड से सुरक्षित रखने के लिए ऊनी कपड़े तो पहनने ही पड़ते हैं। मगर कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें ऊनी कपड़ों से खुजली, रैशेज और सूजन जैसी एलर्जी हो जाती है।

इसके साथ कुछ लोगों की नाक भी बहने लगती है। लोग सोचते हैं कि सर्दियों के मौसम में ठंड लग गई है। लेकिन ऐसा स्किन एलर्जी की वजह से होता है। अगर आपको भी ऊनी कपड़ों से एलर्जी हो जाती है तो ये टिप्स आपके काम आ सकते हैं।

एलर्जी से बचने के उपाय (Tips to get rid of woolen clothes allergy)

SKIN ALLERGY IN WINTER

  • यह समस्या इसलिए भी होती है क्योंकि सर्दियों में आपकी बॉडी से नमी खत्म हो जाती है। ऐसे में आप इस समस्या को दूर करने के लिए ऊनी कपड़े पहनने से पहले शरीर पर मॉइश्चराइजर लगाएं।
  • अगर आप ऊनी कपड़ा पहन रहे हैं तो पहले फुल स्लीव्स के कॉटन के कपड़े अंदर पहनें, इसके बाद ही कोई वूलन कपड़ा शरीर पर डालें। स्किन वूलन के डायरेक्टर टच में नहीं आएगी तो एलर्जी की समस्या नहीं होगी। (एलर्जी दूर करने के आसान उपाय)
  • ऐसे ऊनी कपड़े ना पहनें जिसमें बहुत ज्यादा रोएं हों, क्योंकि स्किन के रोएं और स्वेटर के रोएं आपस में रगड़ खाते हैं और इससे खिंचाव पैदा होता है। इसके कारण भी दाने और चकत्ते हो जाते हैं।

skin allergy person s arm

  • बॉडी में जरूरत से ज्यादा रूखापन भी इस एलर्जी के लिए जिम्मेदार होता है। ऐसे में आप सर्दी में बहुत ज्यादा गर्म पानी से नहाने से बचें। नहाने से पहले शरीर पर सरसों तेल से मालिश जरूर करें। (सरसों तेल से दूर होती हैं ये समस्याएं)
  • सभी उपायों को आजमाने के बाद भी आपको परेशानी होती है तो सटीक इलाज के लिए डॉक्टर की मदद जरूर लें।

यह भी पढ़ें-Home Remedies: स्किन में बार-बार होती है एलर्जी, तो ये घरेलू नुस्खे आएंगे काम


अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP