आजकल गलत खान-पान, अनियमित जीवनशैली और स्ट्रेस समेत कई कारणों से महिलाओं में लाइफस्टाइल से जुड़े डिसऑर्डर बढ़ गए हैं। पीसीओएस और पीसीओडी इन्हीं में से एक है। पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम (PCOS) एक हार्मोनल डिजीज है। इसका असर, महिलाओं के पीरियड्स और फर्टिलिटी समेत शरीर के कई फंक्शन्स पर होता है। इसमें महिलाओं के शरीर में मेल हार्मोन टेस्टेस्टेरोन की मात्रा बढ़ जाती है और ओवरीज में लिक्विड से भरे छोटे-छोटे सिस्ट (पॉलीसिस्ट) बन जाते हैं। वजन बढ़ना, एक्ने, पीरियड्स का अनिमियत होना, चेहरे पर अनचाहे बाल आना और थकान महसूस होना इसके लक्षण हो सकते हैं। इस हेल्थ कंडीशन में महिलाओं को ओव्युलेशन और पीरियड्स अनियमित हो जाते हैं, एग क्वालिटी पर असर होता है और हार्मोन्स भी इंबैलेंस हो जाते हैं। इसकी वजह से कंसीव करने में मुश्किल आती है। लेकिन, कुछ आसान टिप्स की मदद से पीसीओएस के साथ भी मां बनने की राह आसान हो सकती है। इस बारे में डाइटिशियन राधिका गोयल जानकारी दे रही हैं। वह सर्टिफाइड डाइटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट हैं।
यह भी पढ़ें- वजन बढ़ने से लेकर एक्ने तक PCOS में नजर आते हैं ये लक्षण, जानें इनके पीछे का कारण
यह विडियो भी देखें
यह भी पढ़ें- PCOS के कारण बढ़े हुए पेट को कम करने के लिए पानी में मिलाकर पिएं ये 3 चीजें
एक्सपर्ट का कहना है कि PCOS में कंसीव करना पूरी तरह से पॉसिबल है,बस आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock, Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।